in

Curtain Cleaning : क्या आपके घर के पर्दों पर भी लगे है जिद्दी दाग , तो अब बिना मेहनत के मिनटों में होंगे छूमंतर

Cleaning Tricks : जैसा की आपको पता है की दिवाली आने वाली है ऐसे में सभी अपने घर की साफ-सफाई करते है लेकिन इस दौरान लोग अक्सर अपने पर्दों की गदंगी को नजरअंदाज कर देते हैं जो की रोज-रोज की धूल मिट्टी से पर्दे काले और भद्दे दिखने लगते हैं।

ऐसे में पर्दों की सफाई के दौरान इन पर लगे जिद्दी दाग आसानी से रिमूव नहीं होते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप पर्दों को चुटकियों में साफ और नया बना सकते हैं।ऐसे में बिजी शेड्यूल होने के कारण लोग चाहकर भी पर्दे नहीं धो पाते हैं।

ये भी पढ़े : Kitchen Tips : अगर जल गया है चाय का बर्तन , तो फॉलो करें ये टिप्स बर्तन हो जाएगा बिल्कुल नए जैसा

General Cleaning,बिना धोए भी चमकेंगे आपके हैवी पर्दे, बस आजमा लें ये 6 ट्रिक्‍स - try these tips to clean curtain, it look new without washing - Hindi Filmipop

 

तो यहाँ देखे पर्दों को साफ करने के कुछ आसान टिप्स जिसकी मदद से आप काफी कम समय में पर्दो को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं :-

वॉशिंग मशीन में करे पर्दे साफ 

वॉशिंग मशीन में धोने से जिद्दी दाग आसानी से रिमूव नहीं होते ऐसे में आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए वॉशिंग मशीन में पानी के साथ रेगुलर डिटर्जेंट मिक्स करें।

साथ ही अगर आप चाहे तो डिटर्जेंट की जगह आप हैंडवॉश भी यूज कर सकते हैं अब इसमें 1 कप सफेद सिरका एड कर दें अब इसमें पर्दे धोने से इस पर लगे जिद्दी दाग आसानी से मिट जाएंगे।

ये भी पढ़े : New Recipe : अब सिर्फ 10 मिनट में तैयार होगी बाजार जैसी खस्ता रोज नानखटाई , देखे इसकी आसान रेसिपी

Choosing the Right Steamer for Curtain Cleaning - FORTADOR

हाथ से भी धो सकते है पर्दे

सिल्क और लेस के पर्दे वॉशिंग मशीन में धोने से खराब हो जाते हैं ऐसे में इन्हें हाथ से धोना बेस्ट होता है। पर्दे को धोने से पहले इसे सफेद सिरके के पानी में भिगो दें।

अब पर्दे को माइल्ड डिटर्जेंट या हैंडवॉश से साफ कर लें वहीं पर्दे को साफ करने के लिए शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके पर्दे बेदाग और चमकदार नजर आएंगे।

ये भी पढ़े : Woolen Clothes Tips : ऊनी कपड़ों को नहीं होगी ड्राई क्लीनिंग की जरूरत , यहाँ देखे इन्हे धोने के आसान तरीके

Easy Tips to Clean Your Curtains

ड्राई क्लीनिंग है अच्छा ऑप्शन 

कुछ पर्दों को घर में धोने से इनके खराब होने का डर रहता है और अगर आपके पर्दे सार्टन और लिनिन जैसे फैब्रिक से बने हैं तो उन्हें ड्राई क्लीनिंग के लिए भेजना ही अच्छा रहता है।

इसके अलावा पर्दों को धोने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें वहीं पर्दों को धोने के बाद इसे ज्यादा देर तक धूप में ना डालें।

ये भी पढ़े : Health Tips : रुकिए क्या आप भी फेक देते है चावल का मांड , तो पहले जान ले इसके बेहतरीन इस्तेमाल

Curtain Cleaning London - Cleaning Services London by Professional Cleaners

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Woolen Clothes Tips : ऊनी कपड़ों को नहीं होगी ड्राई क्लीनिंग की जरूरत , यहाँ देखे इन्हे धोने के आसान तरीके

New Recipe : बस फॉलो करें ये टिप्स और बना ले घर पर परफेक्ट छेना , वो बढ़ा देगा मिठाई का स्वाद