Cleaning Tricks : जैसा की आपको पता है की दिवाली आने वाली है ऐसे में सभी अपने घर की साफ-सफाई करते है लेकिन इस दौरान लोग अक्सर अपने पर्दों की गदंगी को नजरअंदाज कर देते हैं जो की रोज-रोज की धूल मिट्टी से पर्दे काले और भद्दे दिखने लगते हैं।
ऐसे में पर्दों की सफाई के दौरान इन पर लगे जिद्दी दाग आसानी से रिमूव नहीं होते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप पर्दों को चुटकियों में साफ और नया बना सकते हैं।ऐसे में बिजी शेड्यूल होने के कारण लोग चाहकर भी पर्दे नहीं धो पाते हैं।
ये भी पढ़े : Kitchen Tips : अगर जल गया है चाय का बर्तन , तो फॉलो करें ये टिप्स बर्तन हो जाएगा बिल्कुल नए जैसा
तो यहाँ देखे पर्दों को साफ करने के कुछ आसान टिप्स जिसकी मदद से आप काफी कम समय में पर्दो को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं :-
वॉशिंग मशीन में करे पर्दे साफ
वॉशिंग मशीन में धोने से जिद्दी दाग आसानी से रिमूव नहीं होते ऐसे में आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए वॉशिंग मशीन में पानी के साथ रेगुलर डिटर्जेंट मिक्स करें।
साथ ही अगर आप चाहे तो डिटर्जेंट की जगह आप हैंडवॉश भी यूज कर सकते हैं अब इसमें 1 कप सफेद सिरका एड कर दें अब इसमें पर्दे धोने से इस पर लगे जिद्दी दाग आसानी से मिट जाएंगे।
ये भी पढ़े : New Recipe : अब सिर्फ 10 मिनट में तैयार होगी बाजार जैसी खस्ता रोज नानखटाई , देखे इसकी आसान रेसिपी
हाथ से भी धो सकते है पर्दे
सिल्क और लेस के पर्दे वॉशिंग मशीन में धोने से खराब हो जाते हैं ऐसे में इन्हें हाथ से धोना बेस्ट होता है। पर्दे को धोने से पहले इसे सफेद सिरके के पानी में भिगो दें।
अब पर्दे को माइल्ड डिटर्जेंट या हैंडवॉश से साफ कर लें वहीं पर्दे को साफ करने के लिए शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके पर्दे बेदाग और चमकदार नजर आएंगे।
ये भी पढ़े : Woolen Clothes Tips : ऊनी कपड़ों को नहीं होगी ड्राई क्लीनिंग की जरूरत , यहाँ देखे इन्हे धोने के आसान तरीके
ड्राई क्लीनिंग है अच्छा ऑप्शन
कुछ पर्दों को घर में धोने से इनके खराब होने का डर रहता है और अगर आपके पर्दे सार्टन और लिनिन जैसे फैब्रिक से बने हैं तो उन्हें ड्राई क्लीनिंग के लिए भेजना ही अच्छा रहता है।
इसके अलावा पर्दों को धोने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें वहीं पर्दों को धोने के बाद इसे ज्यादा देर तक धूप में ना डालें।
ये भी पढ़े : Health Tips : रुकिए क्या आप भी फेक देते है चावल का मांड , तो पहले जान ले इसके बेहतरीन इस्तेमाल