in

House Cleaning : अगर घर में हो गए बहुत से कॉकरोच , तो आज ही लगा लें ये पौधे की कभी नहीं दिखेंगे ‘कॉकरोच’

How To Away Cockroaches From House : घरों में कॉकरोच तो आमतौर पर देखते ही है ऐसे में कॉकरोच अपने साथ कई बीमारियां को भी साथ लेकर आते है और ज्‍यादातर लोग घर में कॉकरोच की समस्या से परेशान रहते हैं।

ऐसे में लोग घर में तरह-तरह के उपाय करते हैं ऐसे में आपको बता दें कि कॉकरोच गंदगियों में रहते है, ये वजह है कि कोई इसे देखना तक पसंद नहीं करता। तो आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे जिन्हें घर में लगाने से कॉकरोच दूर रहते हैं।

ये भी पढ़े : Wall Cleaning : अगर घर में लगे वॉलपेपर से जिद्दी दाग नहीं हो रहे है साफ़ , तो आजमाए ये आसान तरीका

How To Get Rid From Cockroaches Quickily At Home | Tips To Get Rid Of  Cockroaches: घर में कॉकरोच से हैं परेशान तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खे, दोबारा  नहीं दिखेंगे

लैवेंडर का पौधा 

लैवेंडर का पौधा कॉकरोचों को दूर भगाने के लिए काफी असरदार होता है अगर आप घर में खिड़कियों, दरवाजों और कॉकरोच के संभावित स्थानों पर कुछ लैवेंडर के पौधे रखेंगे तो आपके घर में कॉकरोच दूर दूर तक नज़र नहीं आयेंगे।

लहसुन का पौधा

अगर आपके घर में कॉकरोचों की संख्या बढ़ती जा रही हैं तो आप अपने घर में लहसुन का पौधा लगा सकती हैं। कॉकरोचों को लहसुन की गंध पसंद नहीं होती इसलिए वे इससे दूर भागते हैं इसके साथ ही लहसुन की कुछ कलियों का स्प्रे बनाकर इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर घर के कोनों में छिड़क भी सकती हैं।

ये भी पढ़े : Home Gardening Tips: अब नहीं पड़ेगी मार्केट से करेला खरीदने की जरुरत , इन टिप्स के साथ उगा लें घर में करेला

Get Rid of Cockroaches: किचन के कॉकरोच से हैं परेशान तो जाने उपाए

नीम का पौधा

नीम का पौधा जो की कॉकरोच को दूर भगाने के लिए बहुत ही कारगर है बता दे की नीम के पत्तों की गंध कॉकरोचों को कभी पसंद नहीं होती इसलिए वो इससे दूर भागते हैं। आप घर के खिड़कियों, दरवाजों और कॉकरोच के संभावित स्थानों पर नीम की पत्तियां रख सकती हैं। 

कैमोमाइल का पौधा

कैमोमाइल की गंध बहुत ज्यादा होती है जिससे कॉकरोच दूर भागते हैं घर के कोनों में कैमोमाइल के फूल रखें या फिर आप घर के कोनों में कैमोमाइल तेल का छिड़काव कर सकती हैं। आप चाहें तो घर के कोनों में पुदीने का पौधा भी रख सकते हैं और इसकी गंध से कॉकरोच दूर भाग जाते हैं।

ये भी पढ़े : Homemade Room Freshner : अब घर में ही बना ले मार्केट में मिलने वाला महंगा रूम फ्रेशनर , वो भी बड़े सस्ते में

क्या आप भी घर में बढ़ते कॉकरोच से है परेशान, तो लगाएं ये पौधे... - Lalluram

पुदीना का पौधा

पुदीने की खुशबू काफी तेज होती है यह भी कॉकरोच को घर से भागने का एक कारगर उपाय हैं। घर में जहाँ-जहाँ कॉकरोच रहते हैं वहाँ पर पुदीने की पत्तियां रख दें ऐसा करने से कॉकरोच भाग जायेंगे।

तेजपत्ता का पौधा

तेजपत्ता का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने में किया जाता है, लेकिन काफी कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि ये कॉकरोच को भगाने का रामबाण इलाज दरअसल तिलचट्टों को तेजपत्ते की गंध बर्दाश्त नहीं होती।

लौंग का पौधा

लौंग में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं इसलिए इसे मुंह की बदबू, सर्दी-जुकाम ठीक करने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है। घर के कोनों में लौंग के कुछ टुकड़े जरूर रखें इससे कॉकरोच दूर भागते हैं।

ये भी पढ़े : Papaya Peel Benefits : रुकिए…. क्या आप भी फेंक रहे है पपीते का छिलका ? , तो पहले जान ले इसके फायदे

क्या आप भी घर में बढ़ते कॉकरोच से है परेशान, तो लगाएं ये पौधे... - Lalluram

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Papaya Peel Benefits : रुकिए…. क्या आप भी फेंक रहे है पपीते का छिलका ? , तो पहले जान ले इसके फायदे

Mushroom Types : क्या आप जानते है मशरूम की ये सात किस्मों के बारे में , जो है आम आदमी के बजट से बाहर