in

Hair Care Tips : क्या आपके बालों में भी है डैंड्रफ की समस्या ?, तो इस तरह घी के इस्तेमाल से हो जाएगी बिलकुल खत्म 

How To Make Hair Dandruff Free : खाने में घी का इस्तेमाल तो सब ही करते है लेकिन घी को लोग ब्यूटी के लिए काम लेते है साथ साथ यह बालों पर भी अच्छा काम करता है। जैसा की आपको पता है की सर्दियों में स्किन ड्राई हो जाती है और स्किन के साथ साथ बालों की स्किन भी ड्राई हो जाती है और बालों की स्किन ड्राई होने के कारण ही आपके बालों में डैंड्रेफ की समस्या पैदा होने लगती है। 

हम सब इस डैंड्रफ की समस्या को खत्म करने के लिए बाजार में मौजूद कई तरह के शैंपू का इस्तेमाल भी करते है जो कि काफी महंगे होते है। तो आपको बता दे की आप इन एसिड युक्त शैम्पू के बजाए घी की इस्तेमाल करके आप अपने बालों से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हो। घी में फैटी एसिड, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होते है और यह बालों के लिए कई संभावित लाभ प्रदान करता है। 

ये भी पढ़े : Beauty Tips : क्या आपके चेहरे पर भी हो गए तिल ? , तो अब इन घरेलू तरीकों से जल्द ही मिलेगा छुटकारा 

Hair Dandruff| डैंड्रफ के उपाय जानें| Ghee Ke Upay | ghee for dandruff | HerZindagi

घी और नींबू से बनाये हेयर मास्क

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए ये तरीका फॉलो करे :-

  • सबसे पहले 3 बड़े चम्मच घी में 2 बड़े चम्मच ताजा नींबू का रस मिलाएं।
  • अब इस मास्क को अपने पूरे बालों में जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं।
  • आपको इस मास्क को पुरे 30 मिनट से 1 घंटे तक लगाए रखना है।
  • अब अपने बालों को हल्के, सल्फेट-मुक्त शैम्पू और कंडीशनर से धोएं।

ये भी पढ़े : Drawer Cleaning Tips : आज से ही आजमाएं ये ट्रिक्स , गंदे से गंदा ड्राअर भी हो जायेगा मिनटों में साफ़

बालों में घी का हेयर मास्क लगाने के फायदे | ghee hair mask for hair growth | ghee hair mask benefits | Onlymyhealth

बालों में करें गर्म घी से मालिश

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए ये तरीका फॉलो करे :-

  • सबसे पहले घी को गर्म करें जब तक कि यह तरल न हो जाए लेकिन बहुत गर्म न हो।
  • अब अपने बालों को दो भागों में बांट लें और गर्म घी को अपने स्कैल्प की मसाज करें।
  • आपको अपनी उंगलियों से अपने सिर की 10-15 मिनट तक मालिश करनी है।
  • अब इस घी को 30 मिनट के लिए अपने सिर पर लगा रहने दें और फिर अच्छी तरह शैम्पू करें।

ये भी पढ़े : Diwali Decoration Idea’s : इस दिवाली अपने घर की डेकोरेशन के लिए लगाएं ये फूल , महक उठेगा पूरा घर

Desi Ghee Benefits: देसी घी से सिर की मालिश करने से मिलते हैं ये गजब के फायदे | Desi Ghee Benefits know the amazing benefits of Massaging head with desi ghee |

घी और नीम की पत्तियों का इस्तेमाल होगा असरदार 

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए ये तरीका फॉलो करे :-

  • एक मुट्ठी नीम की पत्तियों को पानी में नरम होने तक उबालें।
  • नरम नीम की पत्तियों को घी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें आप इन पत्तियों को हल्का पीस भी सकते है।
  • नीम और घी का पेस्ट अपने सिर और बालों पर लगाएं।
  • इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अपने बाल धो लें।

ये भी पढ़े : Gardening Tips : अपने गार्डन में लगाए ये पौधे जो कभी नहीं मुरझायेंगे , जिनसे हमेशा हरा-भरा रहेगा आपका गार्डन

Neem Ke Fayde | नीम के फायदे व नुकसान | Neem ke Patte Ke Fayde

घी और मेथी हेयर मास्क भी है काफी अच्छा 

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए ये तरीका फॉलो करे :-

  • सबसे पहले 2 बड़े चम्मच मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगो दें।
  • अब भीगे हुए मेथी दानों को पीस लें और इसे घी के साथ मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें।
  • अब इस मेथी और घी के पेस्ट अपने सिर और बालों पर अच्छे से लगाएं।
  • 30 मिनट तक इस पेस्ट को बालों लगा रहने दे और फिर सिर धो लें।

ये भी पढ़े : Home Decore : आज से ही आजमाएं ये टिप्स , जिनकी मदद से पॉट में एकदम ताजा रहेंगे फूल

Methi Ke Fayde Balo Ke Liye - लंबे काले और चमकदार बालों के लिए मेथी को ऐसे करें यूज

घी और एलोवेरा जेल भी कर सकते है इस्तेमाल 

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए ये तरीका फॉलो करे :-

  • सबसे पहले 2-3 बड़े चम्मच घी में 1-2 बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • एलोवेरा के लिए आप इसके पौधे या बाजार वाला एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकते है।
  • अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाएं।
  • इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर हेयर वॉश कर लें।

ये भी पढ़े : Diwali Preparation : इस दिवाली घर पर बना ले परफेक्ट बत्ती , वो भी इस आसान ट्रिक के साथ मिनटों में

सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के काम ही नहीं आता घी... चेहरे पर भी ला देता है गजब का निखार, बस ऐसे करें इस्तेमाल

 

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home Decore : आज से ही आजमाएं ये टिप्स , जिनकी मदद से पॉट में एकदम ताजा रहेंगे फूल

Lifestyle Tips : रुकिए….क्या आओ भी फेंक देते है अंडे के छिलके को , तो पहले जान लें इसके शानदार उपयोग