Home Temple Makeover : भारत में कुछ ही दिनों में पहले नवरात्री और फिर दिवाली के बड़े फेस्टिवल आने वाले में और इस फेस्टिवल सीजन में आप अपने घर को सजती ही होंगे। तो ऐसे में क्यों ना आप अपने घर के पूजा घर का मेकओवर करें।
आज हम आपको कुछ अलग और शानदार तरीके बताएंगे जिससे आप बहुत ही कम खर्च में अपने मंदिर को काफी आकर्षक और मंदिर बना सकती है। अगर आप चाहे तो इस मेकओवर से पहले मंदिर को अलग तरह से पेंट कर सकती हैं या फिर कलर को भी चेंज कर सकती है।
ये भी पढ़े : Planting Tips : अब बाजार से नहीं लाने होंगे बादाम , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले बादाम का पौधा
रूम में लगाएं अलग अलग तरह की लाइट्स
अगर आप चाहे तो अपने पूजा घर में अलग-अलग डिजाइन के दीए और लाइट्स से पूजा घर को शानादर और नया लुक दे सकती हैं। साथ ही आप ध्यान रखें कि मंदिर में बड़े दीए अगर रखें तो उन्हें पर्दो से दूर रखें।
साथ ही नए लुक के लिए आपको पूजा घर में फेयरी लाइट्स भी लगानी चाहिए क्युकी इन लाइट्स से मंदिर बहुत सुंदर लगता है और आप छोटी-छोटी वॉटर कैंडल्स भी मंदिर में रख सकती हैं।
ये भी पढ़े : Gardening Tips : अब अपने घर के गार्डन में छोटे-छोटे गमले में उगाये लौकी , अपनाएं ये आसान टिप्स
मंदिर में लगाएं कलरफुल वॉलपेपर्स
अगर आपके पूजा घर में कही भी कोई खाली स्पेस है तो वहां पर वॉलपेपर्स भी लगा सकती हैं और आप मार्केट से जाली पैनल का प्रयोग कर मंदिर के आगे वाले भाग को कवर कर सकती हैं। इससे मंदिर कवर भी हो जाएगा और यह दिखने में भी बहुत सुंदर लगेगा।
पूजा घर के लिए वॉलपेपर्स चुनते समय आप कलर और डिज़ाइन का खास ध्यान रखे। आप घर के मंदिर के लिए लकड़ी के पैनलिंग का उपयोग कर सकती हैं और पैनल के लिए लकड़ी का उपयोग करने से आपके पैसे भी बचेंगे और मंदिर की सुंदरता भी दोगुनी हो जाएगी।
ये भी पढ़े : Kitchen Tips : अब नहीं जमेगा आपके Rice Strainer में चिपचिपा मांड , साफ करने में अपनाये ये टिप्स
रंग बिरंगी लकड़ियों से सजाएं बैकग्राउंड
वॉलपेपर्स या फिर कलर का प्रयोग कर आप मंदिर के बैकग्राउंड के लिए कलरफुल लकड़कियों की भी मदद ले सकती है और अपने पूजा घर को न्यू लुक दे सकती हैं।
बता दे की इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ लकड़ियां लेनी होंगी जो की एक ही साइज में हो और फिर उन्हें कलर करना होगा जो मंदिर से मैच करें। इसके बाद इन रंगीन लकड़ियों से आप मंदिर के बैकग्राउंड को अलग और खास डिजाइन दे सकती है।
ये भी पढ़े : Cleaning Tips : अब इन कुछ घरेलू नुस्खे से चमका लीजिये एल्युमिनियम के बर्तन , नहीं रहेगा एक भी काला दाग