in

Home Decor : इस दिवाली आप भी करे अपने घर के पूजाघर का मेकओवर , दिखेगा बहुत सुंदर और आकर्षक 

Home Temple Makeover : भारत में कुछ ही दिनों में पहले नवरात्री और फिर दिवाली के बड़े फेस्टिवल आने वाले में और इस फेस्टिवल सीजन में आप अपने घर को सजती ही होंगे। तो ऐसे में क्यों ना आप अपने घर के पूजा घर का मेकओवर करें। 

आज हम आपको कुछ अलग और शानदार तरीके बताएंगे जिससे आप बहुत ही कम खर्च में अपने मंदिर को काफी आकर्षक और मंदिर बना सकती है। अगर आप चाहे तो इस मेकओवर से पहले मंदिर को अलग तरह से पेंट कर सकती हैं या फिर कलर को भी चेंज कर सकती है।

ये भी पढ़े : Planting Tips : अब बाजार से नहीं लाने होंगे बादाम , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले बादाम का पौधा 

Choose the design of the puja ghar according to the house

रूम में लगाएं अलग अलग तरह की लाइट्स

अगर आप चाहे तो अपने पूजा घर में अलग-अलग डिजाइन के दीए और लाइट्स से पूजा घर को शानादर और नया लुक दे सकती हैं। साथ ही आप ध्यान रखें कि मंदिर में बड़े दीए अगर रखें तो उन्हें पर्दो से दूर रखें।

साथ ही नए लुक के लिए आपको पूजा घर में फेयरी लाइट्स भी लगानी चाहिए क्युकी इन लाइट्स से मंदिर बहुत सुंदर लगता है और आप छोटी-छोटी वॉटर कैंडल्स भी मंदिर में रख सकती हैं।

ये भी पढ़े : Gardening Tips : अब अपने घर के गार्डन में छोटे-छोटे गमले में उगाये लौकी , अपनाएं ये आसान टिप्स

घर के लिए मंदिर: पूजा कक्ष स्थापित करने के लिए आपका मार्गदर्शक | Housing News

 

 

मंदिर में लगाएं कलरफुल वॉलपेपर्स 

अगर आपके पूजा घर में कही भी कोई खाली स्पेस है तो वहां पर वॉलपेपर्स भी लगा सकती हैं और आप मार्केट से जाली पैनल का प्रयोग कर मंदिर के आगे वाले भाग को कवर कर सकती हैं। इससे मंदिर कवर भी हो जाएगा और यह दिखने में भी बहुत सुंदर लगेगा।

पूजा घर के लिए वॉलपेपर्स चुनते समय आप कलर और डिज़ाइन का खास ध्यान रखे। आप घर के मंदिर के लिए लकड़ी के पैनलिंग का उपयोग कर सकती हैं और पैनल के लिए लकड़ी का उपयोग करने से आपके पैसे भी बचेंगे और मंदिर की सुंदरता भी दोगुनी हो जाएगी।

ये भी पढ़े : Kitchen Tips : अब नहीं जमेगा आपके Rice Strainer में चिपचिपा मांड , साफ करने में अपनाये ये टिप्स

Pooja Room Designs: 50+ Trending Ideas to make your Pooja Room Serene in 2023

रंग बिरंगी लकड़ियों से सजाएं बैकग्राउंड

वॉलपेपर्स या फिर कलर का प्रयोग कर आप मंदिर के बैकग्राउंड के लिए कलरफुल लकड़कियों की भी मदद ले सकती है और अपने पूजा घर को न्यू लुक दे सकती हैं। 

बता दे की इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ लकड़ियां लेनी होंगी जो की एक ही साइज में हो और फिर उन्हें कलर करना होगा जो मंदिर से मैच करें। इसके बाद इन रंगीन लकड़ियों से आप मंदिर के बैकग्राउंड को अलग और खास डिजाइन दे सकती है।

ये भी पढ़े : Cleaning Tips : अब इन कुछ घरेलू नुस्खे से चमका लीजिये एल्युमिनियम के बर्तन , नहीं रहेगा एक भी काला दाग

15 Modern Indian Style Pooja Room Designs

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kitchen Tips : अब नहीं जमेगा आपके Rice Strainer में चिपचिपा मांड , साफ करने में अपनाये ये टिप्स

Tips to clean bathroom

Home Tips: बाथरूम साफ़ करने वक़्त अपनाइए इन पांच तरीको को, 5 स्टार जैसा महकेगा आपका बाथरूम