in

Home Gardening Hacks : इन ट्रिक्स के साथ बिना मिट्टी के घर पर उगाएं हरा धनिया , जो बढ़ा देगा खाने का स्वाद

Tips and Tricks : खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए जितना जरुरी सही मात्रा में मसालों का होना है उतना ही महत्वपूर्ण हरा धनिया भी है। हरा धनिया हम गार्निशिंग के साथ-साथ स्वाद बढ़ाने के लिए काम लेते हैं ऐसे में हरे फ्रेश धनिया के इस्तेमाल से खाने में एक अलग ही सुगंद और स्वाद आता है। 

ऐसे में बाजार से धनिया लाने के बजाए सबसे बेहतर कि धनिया हम घर पर ही उगा ले, ताकि हर समय फ्रेश धनिया पत्ती मिल सके। वैसे तो ज्यादातर लोग घर पर धनिया उगाते हैं लेकिन क्या कभी बिना मिट्टी के धनिया उगाया है ?, अगर नहीं आपको बता दे की आप बिना मिट्टी के भी धनिया को आसानी से उगा सकते है।

ये भी पढ़े : Home Gardening Tips : सब्जियां उगाते वक्‍त कभी ना करें ये गलतियां , तो गमलों में उगेगी अच्छी मात्रा में सब्जी

धनिया के बीज के फायदे और नुकसान - Coriander Seeds - Fayde or Nuksan

क्या है धनिया उगाने के लिए जरूरी सामान

घर पर हरा धनिया उगाने के लिए बहुत ही चीज़ो का ध्यान रखें होता है जिसमे जब बिना के इसे उगना हो ऐसे में सबसे जरूरी है कि एक अच्छा बीज होना। जब आप बिना मिट्टी के धनिया उगाना चाहेंगे तो धनिया के बीज के साथ प्लास्टिक या बांस की जालीदार डलिया होना चाहिए। इसके अलावा एक कंटेनर चाहिए जो ट्रांसपेरेंट न हो साथ ही वाटर फर्टिलाइजर की भी जरूरत होगी।

ये भी पढ़े : Gold Cleaning Tips : क्या आपकी सोने की झुमकी और टॉप्स पड़ गए हैं काले ?, तो इन घरेलू नुस्खों से चमका लें

बिना मिट्टी के धनिया उगाएँ घर पर।जादुई तरीका सिर्फ 5 दिन में धनिया उगाने का।How to grow Dhaniya ? - YouTube

इन स्टेप्स के साथ उगाए बिना मिट्टी के धनिया

बीज का सही चुनाव करने के बाद एक से दो कटोरी बीज लेकर उसे अच्छे से धूप में सूखा लेगे फिर उसे दोनों हथेलियों से मसलते हुए दो टुकड़ों में तोड़ लें। अब एक बड़े कंटेनर में पानी भरें और इसमें जालीदार डलिया रखें इसके बाद उस पर धनिया के बीजों को डालें।

ध्यान रखें कि बीज पानी से टच न हों अब बीज की नमी को अच्छी रखने के लिए आप इन्हें सूती कपड़े से ढक दें। ऐसा करने से 8 से 10 दिन में धनिया के बीज अंकुरित होने लगेंगे और इनको अंकुरित होते हुए देख लें तब कपड़े को हटा देंगे। ध्यान रखें कि कंटेनर के पानी को 15 दिन में बदलते रहें साथ ही थोड़ा सा फर्टिलाइजर डालते रहें ऐसा करने से पौधों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है।

ये भी पढ़े : Kitchen Cleaning Tips : अब बिना मेहनत सिर्फ 1 रु के शैंपू से चमक जाएगा किचन का गन्दा सिंक , जाने कैसे ?

लिफ़ाफ़े में धनिया उगाये नए तरीके से / Dhaniya Kaise Ugaye Lagaye / How To Grow Coriander At Home - YouTube

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gold Cleaning Tips : क्या आपकी सोने की झुमकी और टॉप्स पड़ गए हैं काले ?, तो इन घरेलू नुस्खों से चमका लें

Home Gardening : शहर में अपने घर की छत पर बनाये मिनी वर्टिकल फार्म , बिना मिट्टी के उगाएं रोजाना की सब्जियां