in

Cleaning Hacks : क्या आपके घर की दीवारों पर भी आ गए हैं काले धब्बे ? , तो इन तरीकों से करें एकदम साफ

Diwali Cleaning Hacks : घर की दीवारों का साफ हों तो जरुरी है की क्युकी घर की खूबसूरती अलग ही दिखती है जब दीवारे एकदम साफ हो और घर का फर्श साफ करना तो आसान होता है लेकिन दीवारों की सफाई करते समय एक दिक्कत यह भी होती है कि कहीं उसके कारण पेंट ना निकल जाए।

ऐसे में हमे दीवारों को साफ करने के लिए हमारे पास ऐसा क्लीनिंग सॉल्यूशन होना चाहिए जिससे दीवारों को कोई ज्यादा नुकसान ना हो। आज हम आपको ऐसे ही क्लीनिंग सॉल्यूशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी इस मुश्किल को थोड़ा कम करने में मदद करेगा।

ये भी पढ़े : Cleaning Tricks : इस ट्रिक्स से सिर्फ 2 मिनट में साफ़ करें लोहे के बर्तनों पर लगी जंग , होंगे शीशे की तरह साफ

बरसात के मौसम के बाद दीवारों से फफूंदी और फफूंदी हटाने के लिए युक्तियाँ - बर्जर ब्लॉग

दीवारों पर पहले करें स्क्रबिंग 

दीवारों की सफाई में आपको सबसे पहले पानी और किचन स्पॉन्ज के साथ दाग वाले हिस्से को थोड़ा सा घिसना है इसके लिए आप गुनगुना पानी ही ले। आप इन दागों के ऊपर कोई ऑल पर्पस क्लीनर डालकर स्क्रब करे, सफेद सिरके को गुनगुने पानी में मिलाकर दाग पर स्प्रे करें और फिर किचन स्पॉन्ज की मदद से स्क्रब करें।

साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि दीवार पर ज्यादा जोर से स्क्रब करने पर दीवार का पेंट निकलने का खतरा होता है। स्क्रब करते समय सिर्फ एक ही डायरेक्शन पर ना करें साथ ही ध्यान रखें कि स्पॉन्ज बहुत गीला ना हो। अगर यह बहुत गीला होता है, तो पानी दीवार से नीचे गिरने लगता है और ऐसे में दीवार पर पानी के निशान बन जाते हैं।

ये भी पढ़े : Iron Cleaning : सिर्फ 10 रु के कोलगेट से करें गंदे से गंदे आयरन को साफ़ , आ जाएगी एकदम नए जैसी चमक

दीवारों पर आ गए हैं काले धब्बे? इन तरीकों से करें उन्हें साफ | how to clean black stains from wall | HerZindagi

जमे हुए दागों को हटाने के लिए क्लीनर

आपके घर की दीवार पर अगर काले दाग तेल या फिर किसी तरह के ग्रीस की वजह से लगे हैं, तो ऐसे समय पर आपको कोई ऐसा क्लीनर चाहिए जो ना सिर्फ चिकनाई को हटाए, बल्कि दाग भी हल्के कर दें। इसके लिए आप आधा कप सफेद सिरका , आधा कप डिटर्जेंट और जरूरत अनुसार पानी लें। 

इसके बाद इस अब को मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लीजिए इसके बाद इस क्लीनर को दाग पर छिड़किए और फिर दीवारों को किसी साफ कपड़े या स्पॉन्ज से रगड़िए। एक बार अगर आपने स्प्रे छिड़क दिया, तो उसे कम से कम 5 से 10 मिनट के लिए आप ऐसे ही छोड़ दीजिए। 

ये भी पढ़े : Laundry Tricks : क्या आपके धोये सफ़ेद कपड़े भी पड़ जाते है पिले , तो ना करे इन चीजों का इस्तेमाल

दीवार से तेल के दाग छुड़ाने के लिए अपनाएं यह आसान घरेलू नुस्खे - tips to clean oil stains from wall in hindi

इन कुछ बातों का रखें खास ध्यान

  • सबसे पहले तो आप दिवार के लिए क्लीनर हमेशा फिनिश के हिसाब से ही चुनें। 
  • आपकी दीवार कितनी पुरानी है इस बात पर भी निर्भर करता है कि क्या उसमें लगा पेंट आसानी से साफ होगा?
  • अगर दीवार बहुत पुरानी हो गई है या फिर सफाई करते वक्त आपके पेंट का कुछ हिस्सा खराब हो गया है, तो आप दोबारा सिर्फ उसी हिस्से को पेंट कर सकते हैं।
  • अगर दाग बहुत गहरा हो गया है या फिर पेंट निकल ही गया है, तो दीवार की उस जगह को आप वॉलपेपर लगाकर भी आप अपनी दीवार का दाग छुपा सकती हैं।

ये भी पढ़े : Gardening Hacks : खिल उठेगा मुरझाया हुआ गुड़हल का पौधा , जाने ले ये सीक्रेट्स

How to Remove Oil Stains From a Wall: दीवार से नहीं हट रहे है तेल के दाग, इन आसान से उपायों से हटाएं - Hindi Boldsky

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laundry Tricks : क्या आपके धोये सफ़ेद कपड़े भी पड़ जाते है पिले , तो ना करे इन चीजों का इस्तेमाल

Gardening Tips : क्या आपके घर में भी है रबर प्लांट का पौधा ? , तो ऐसे करें उसके पीले पत्तों की देखभाल