How To Make Hair Healthy : हर कोई चाहता हैं कि उनके बाल लम्बे और घने दिखे साथ ही इसके लिए हम आए दिन हेयर ट्रीटमेंट भी करवाते रहते हैं। इतना ही नहीं हम अक्सर बालों को आकर्षक लुक देने के लिए स्टाइलिंग भी करते हैं जिसके लिए कई तरीके के हीट स्टाइलिंग टूल्स इस्तेमाल करते हैं।
बालों को लुक देने के लिए हीट स्टाइलिंग का इस्तेमाल करना हमारे बालों को डैमेज भी करता हैं साथ ही बाल बेजान नजर आने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेके आये है जिनसे आप हीट स्टाइलिंग टूल्स से डैमेज हुए बालों को बचा सकते है।
ये भी पढ़े : Health Tips : क्या आप भी दिखना चाहते है 50 की उम्र में भी है फिट और एक्टिव , तो करें ये योगासन
बालों की स्टाइल से पहले करें ये
बालों में जब भी हम किसी भी तरह के हेयर स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करते है तो इससे पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाइये जैसे की हीट प्रोटेक्टिंग स्प्रे का इस्तेमाल। बता दे की यह स्प्रे बालों को हीट स्टाइलिंग टूल के कारण होने वाले डैमेज से बचाता है।
यह बालों का जलना, स्प्लिट एंड्स, हेयर ड्राईनेस जैसी कई डैमेज से बालों की रक्षा करने में सहायता करता है। इसे आप बालों में किसी भी तरह के हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करने से पहले स्प्रे के जरिये कर सकती हैं।
ये भी पढ़े : Cloths Cleaning : अगर आपके वाइट शर्ट पर भी लग गया है दाग , तो इस ट्रिक से होगा एकदम साफ़
बालों को डैमेज होने से बचाएगी ये चीज़ें
जब भी हम हेयर स्टाइलिंग करते है तो उसके बाद अक्सर बालों के टेक्सचर में कई तरह के बदलाव नजर आने लगते हैं, जो बालों को बुरी तरह से डैमेज करने का काम करते हैं। ऐसे में बालों को इन डैमेज से बचाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा साबित होता हैं।
एलोवेरा को आप बालों में स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक में सीधे इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अगर चाहे तो एलोवेरा जेल लगा सकती है वहीं इसके लिए आप सीधे एलोवेरा के पौधे से पत्तियों को काटकर भी लगा सकती हैं।
ये भी पढ़े : Home Decoration : इस दिवाली अपने घर को बनाये इको-फ्रेंडली , कम लागत में सजा ले हर कोना
इन टिप्स के साथ करें बालों की देखभाल
- बालों को धोने के बाद हमेशा कंडीशनर का इस्तेमाल करें इससे बाल सही मात्रा में मॉइस्चराइज होते है।
- स्कैल्प से लेकर लेंथ तक आप जरूरत अनुसार हेयर सीरम का इस्तेमाल करें।
- बालों को धोने के एक दिन पहले अच्छे से हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें।
- कभी भी गीले बालों पर कंघा इस्तेमाल ना करें।
- बालों को सूखाने के लिए हीटिंग टूल या तौलिए से रगड़ने का प्रयास न करें।
ये भी पढ़े : Chimney Cleaning Hacks : अब बड़ी आसानी से साफ़ कर सकते है किचन चिमनी , बस आजमाने होंगे ये टिप्स