in

Healthy Hair Tips : क्या हीट स्टाइलिंग से आपके बाल भी हो गए है डैमेज ? , तो इन टिप्स से करे बालों की देखभाल

How To Make Hair Healthy : हर कोई चाहता हैं कि उनके बाल लम्बे और घने दिखे साथ ही इसके लिए हम आए दिन हेयर ट्रीटमेंट भी करवाते रहते हैं। इतना ही नहीं हम अक्सर बालों को आकर्षक लुक देने के लिए स्टाइलिंग भी करते हैं जिसके लिए कई तरीके के हीट स्टाइलिंग टूल्स इस्तेमाल करते हैं।

बालों को लुक देने के लिए हीट स्टाइलिंग का इस्तेमाल करना हमारे बालों को डैमेज भी करता हैं साथ ही बाल बेजान नजर आने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेके आये है जिनसे आप हीट स्टाइलिंग टूल्स से डैमेज हुए बालों को बचा सकते है।

ये भी पढ़े : Health Tips : क्या आप भी दिखना चाहते है 50 की उम्र में भी है फिट और एक्टिव , तो करें ये योगासन

Know What Is The Ideal Temperature Of Your Heat Styling Tools In Hindi | know what is the ideal temperature of your heat styling tools | HerZindagi

बालों की स्टाइल से पहले करें ये 

बालों में जब भी हम किसी भी तरह के हेयर स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करते है तो इससे पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाइये जैसे की हीट प्रोटेक्टिंग स्प्रे का इस्तेमाल। बता दे की यह स्प्रे बालों को हीट स्टाइलिंग टूल के कारण होने वाले डैमेज से बचाता है।

यह बालों का जलना, स्प्लिट एंड्स, हेयर ड्राईनेस जैसी कई डैमेज से बालों की रक्षा करने में सहायता करता है। इसे आप बालों में किसी भी तरह के हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करने से पहले स्प्रे के जरिये कर सकती हैं।

ये भी पढ़े : Cloths Cleaning : अगर आपके वाइट शर्ट पर भी लग गया है दाग , तो इस ट्रिक से होगा एकदम साफ़

हीट के कारण डैमेज बालों को रिपेयर करने की टिप्स | Tips To Repair Heat Damaged Hair In Hindi | Onlymyhealth

बालों को डैमेज होने से बचाएगी ये चीज़ें

जब भी हम हेयर स्टाइलिंग करते है तो उसके बाद अक्सर बालों के टेक्सचर में कई तरह के बदलाव नजर आने लगते हैं, जो बालों को बुरी तरह से डैमेज करने का काम करते हैं। ऐसे में बालों को इन डैमेज से बचाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा साबित होता हैं।

एलोवेरा को आप बालों में स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक में सीधे इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अगर चाहे तो एलोवेरा जेल लगा सकती है वहीं इसके लिए आप सीधे एलोवेरा के पौधे से पत्तियों को काटकर भी लगा सकती हैं।

ये भी पढ़े : Home Decoration : इस दिवाली अपने घर को बनाये इको-फ्रेंडली , कम लागत में सजा ले हर कोना

बालों को जड़ से मजबूत कैसे करें? | How to Make Hair Roots Strong Naturally | Balo ko Jad se Majboot Kaise Kare | Onlymyhealth

इन टिप्स के साथ करें बालों की देखभाल 

  • बालों को धोने के बाद हमेशा कंडीशनर का इस्तेमाल करें इससे बाल सही मात्रा में मॉइस्चराइज होते है।
  • स्कैल्प से लेकर लेंथ तक आप जरूरत अनुसार हेयर सीरम का इस्तेमाल करें।
  • बालों को धोने के एक दिन पहले अच्छे से हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें।
  • कभी भी गीले बालों पर कंघा इस्तेमाल ना करें।
  • बालों को सूखाने के लिए हीटिंग टूल या तौलिए से रगड़ने का प्रयास न करें।

ये भी पढ़े : Chimney Cleaning Hacks : अब बड़ी आसानी से साफ़ कर सकते है किचन चिमनी , बस आजमाने होंगे ये टिप्स

बालों को झड़ने से रोकने के पांच आसान तरीके | Be Beautiful India

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimney Cleaning Hacks : अब बड़ी आसानी से साफ़ कर सकते है किचन चिमनी , बस आजमाने होंगे ये टिप्स

Oily Hair Tips : क्या आपके बाल भी बहुत जल्दी हो जाते है ऑयली ? , तो आप भी ले इन टिप्स की मदद