in

Kitchen Hacks : इन 4 घरेलू नुस्खों से चुटकियों में चमक जाएगा आपका प्रेशर कुकर , हट जाएंगे सारे जिद्दी दाग

New Kitchen Tips : हर घर में खाना बनाने के लिए प्रेशर कुकर तो काम आता ही है इसे लोग सब्जियां उबालने से लेकर स्वादिष्ट पकवान बनाने तक में काम लेते हैं। प्रेशर कुकर में खाना जल्दी और टेस्टी बनता है लेकिन खाना बनाने के बाद प्रेशर कुकर को साफ करना काफी मुश्किल टास्क होता है।

प्रेशर कुकर में रोजाना खाने बनाने से उसपर खाने और तेल के जिद्दी दाग पड़ जाते हैं जिसके चलते कुकर काला और भद्दा दिखने लगता है। तो आज हम आपको लिए प्रेशर कुकर को अच्छे से क्लीन करने के टिप्स लाये है जिसे फॉलो करके आप कुकर को बिल्कुल नया और चमकदार बना सकते हैं।

ये भी पढ़े : Planting Tips : अब बाजार से नहीं लाने होंगे बादाम , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले बादाम का पौधा 

Safety & Cleaning Tips For Your Pressure Cooker | Get Set Clean

गर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड का उपयोग

बता दे की प्रेशर कुकर पर लगे काले जिद्दी दागों को साफ करने के लिए आप गर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं :-

  1. इसके लिए सबसे पहले आप प्रेशर कुकर में पानी भरकर गैस पर रख दें
  2. अब पानी को धीमी आंच पर 10 मिनट तक अच्छे से उबाल लें।
  3. अब पानी को ठंडा करके इसमें 2 बूंद डिशवॉश लिक्विड डाल दें।
  4. इसके बाद कुकर को स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ कर लें।
  5. आप देखेंगे की आपके कुकर पर लगे सभी जिद्दी दाग आसानी से छूट जाएंगे।

ये भी पढ़े : Kitchen Tips : अब नहीं जमेगा आपके Rice Strainer में चिपचिपा मांड , साफ करने में अपनाये ये टिप्स

How to Clean a Pressure Cooker - Step by Step (with Pictures)

उबाल ले प्याज के छिलके

वैसे तो हम प्याज को छीलने के बाद उसके छिलकों को खराब समझकर फेंक देते हैं लेकिन आप चाहें तो प्याज के छिलकों से कुकर का चिकनापन दूर कर सकते हैं :-

  1. प्याज के छिलकों से सफाई करने के लिए सबसे पहले कुकर में पानी भरें।
  2. अब इस पानी में प्याज के छिलके डालकर ढक्कन लगा दें।
  3. पानी दाल कर इसे गैस पर 20 मिनट तक उबालें।
  4. अब कुकर को ठंडा करने के बाद उसे रगड़ने से दाग तुरंत साफ हो जाएंगे।

ये भी पढ़े : Home Decor : इस दिवाली आप भी करे अपने घर के पूजाघर का मेकओवर , दिखेगा बहुत सुंदर और आकर्षक 

How to Clean a Pressure Cooker - Step by Step (with Pictures)

बेकिंग सोडा से भी कर सकते है सफाई

जैसा की आपको पता ही है की बेकिंग सोडा को लोग नेचुरल क्लीनर भी कहते है इसकी मदद से भी आप कुकर को चुटकियों चमका सकते हैं :-

  1. बेकिंग सोडा से कुकर साफ करने के लिए सबसे पहले कुकर में पानी भरें।
  2. अब पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर गैस पर रख दें और दक्कन लगा दे।
  3. अब लगभग 10 मिनट तक उबालने के बाद कुकर को ठंडा कर लें।
  4. ठंडा करने के बाद अब कुकर को स्क्रबर से रब करें , कुकर का कालापन गायब हो जाएगा।

ये भी पढ़े : Gardening Tips : अब अपने घर के गार्डन में छोटे-छोटे गमले में उगाये लौकी , अपनाएं ये आसान टिप्स

Kitchen Hacks How to clean Pressure cooker lid - Kitchen Hacks: बहुत ज्यादा गंदा हो गया है प्रेशर कुकर का ढक्कन? इस तरह मिनटों में करें साफ , लाइफस्टाइल न्यूज

नींबू का रस भी होता है असरदार

आपके किचन में कुकर को क्लीन करने के लिए नींबू बेहद कारगर साबित हो सकता है :-

  1. इसके लिए आप सबसे पहले आधे कुकर पानी में 2 नींबू निचोड़ें।
  2. निम्बू दाल कर इसे 10 मिनट तक गैस पर उबाल लें।
  3. इसके बाद कुकर ठंडा होने के बाद स्क्रबर पर डिशवॉश लिक्विड डालें।
  4. अब कुकर को रगड़ते हुए साफ कर लें इससे कुकर पर लगा दाग तुरंत साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़े : Home Tips: बाथरूम साफ़ करने वक़्त अपनाइए इन पांच तरीको को, 5 स्टार जैसा महकेगा आपका बाथरूम

Kitchen Hack : Cooker में आ गए हैं बहुत ज्यादा जिद्दी दाग, तो इस तरह चमकाएं और बनाएं एकदम नए जैसा ... - Lalluram

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tips to clean bathroom

Home Tips: बाथरूम साफ़ करने वक़्त अपनाइए इन पांच तरीको को, 5 स्टार जैसा महकेगा आपका बाथरूम

Special Sweet : एक ऐसी मिठाई जो साल में मिलती है सिर्फ 15 दिन , जाने क्या है इस मिठाई की खासियत