New Kitchen Tips : हर घर में खाना बनाने के लिए प्रेशर कुकर तो काम आता ही है इसे लोग सब्जियां उबालने से लेकर स्वादिष्ट पकवान बनाने तक में काम लेते हैं। प्रेशर कुकर में खाना जल्दी और टेस्टी बनता है लेकिन खाना बनाने के बाद प्रेशर कुकर को साफ करना काफी मुश्किल टास्क होता है।
प्रेशर कुकर में रोजाना खाने बनाने से उसपर खाने और तेल के जिद्दी दाग पड़ जाते हैं जिसके चलते कुकर काला और भद्दा दिखने लगता है। तो आज हम आपको लिए प्रेशर कुकर को अच्छे से क्लीन करने के टिप्स लाये है जिसे फॉलो करके आप कुकर को बिल्कुल नया और चमकदार बना सकते हैं।
ये भी पढ़े : Planting Tips : अब बाजार से नहीं लाने होंगे बादाम , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले बादाम का पौधा
गर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड का उपयोग
बता दे की प्रेशर कुकर पर लगे काले जिद्दी दागों को साफ करने के लिए आप गर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं :-
- इसके लिए सबसे पहले आप प्रेशर कुकर में पानी भरकर गैस पर रख दें
- अब पानी को धीमी आंच पर 10 मिनट तक अच्छे से उबाल लें।
- अब पानी को ठंडा करके इसमें 2 बूंद डिशवॉश लिक्विड डाल दें।
- इसके बाद कुकर को स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ कर लें।
- आप देखेंगे की आपके कुकर पर लगे सभी जिद्दी दाग आसानी से छूट जाएंगे।
ये भी पढ़े : Kitchen Tips : अब नहीं जमेगा आपके Rice Strainer में चिपचिपा मांड , साफ करने में अपनाये ये टिप्स
उबाल ले प्याज के छिलके
वैसे तो हम प्याज को छीलने के बाद उसके छिलकों को खराब समझकर फेंक देते हैं लेकिन आप चाहें तो प्याज के छिलकों से कुकर का चिकनापन दूर कर सकते हैं :-
- प्याज के छिलकों से सफाई करने के लिए सबसे पहले कुकर में पानी भरें।
- अब इस पानी में प्याज के छिलके डालकर ढक्कन लगा दें।
- पानी दाल कर इसे गैस पर 20 मिनट तक उबालें।
- अब कुकर को ठंडा करने के बाद उसे रगड़ने से दाग तुरंत साफ हो जाएंगे।
ये भी पढ़े : Home Decor : इस दिवाली आप भी करे अपने घर के पूजाघर का मेकओवर , दिखेगा बहुत सुंदर और आकर्षक
बेकिंग सोडा से भी कर सकते है सफाई
जैसा की आपको पता ही है की बेकिंग सोडा को लोग नेचुरल क्लीनर भी कहते है इसकी मदद से भी आप कुकर को चुटकियों चमका सकते हैं :-
- बेकिंग सोडा से कुकर साफ करने के लिए सबसे पहले कुकर में पानी भरें।
- अब पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर गैस पर रख दें और दक्कन लगा दे।
- अब लगभग 10 मिनट तक उबालने के बाद कुकर को ठंडा कर लें।
- ठंडा करने के बाद अब कुकर को स्क्रबर से रब करें , कुकर का कालापन गायब हो जाएगा।
ये भी पढ़े : Gardening Tips : अब अपने घर के गार्डन में छोटे-छोटे गमले में उगाये लौकी , अपनाएं ये आसान टिप्स
नींबू का रस भी होता है असरदार
आपके किचन में कुकर को क्लीन करने के लिए नींबू बेहद कारगर साबित हो सकता है :-
- इसके लिए आप सबसे पहले आधे कुकर पानी में 2 नींबू निचोड़ें।
- निम्बू दाल कर इसे 10 मिनट तक गैस पर उबाल लें।
- इसके बाद कुकर ठंडा होने के बाद स्क्रबर पर डिशवॉश लिक्विड डालें।
- अब कुकर को रगड़ते हुए साफ कर लें इससे कुकर पर लगा दाग तुरंत साफ हो जाएगा।
ये भी पढ़े : Home Tips: बाथरूम साफ़ करने वक़्त अपनाइए इन पांच तरीको को, 5 स्टार जैसा महकेगा आपका बाथरूम