Kitchen Tips : जैसा की आपको पता है की किचन में जब खाना बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले बर्तनों में कई बार खाना जल जाता है और वह काले पढ़े जाते है और हम सबसे ज्यादा खाना बनाने और खाने के लिए तांबे से लेकर एल्युमिनियम तक के सभी बर्तनों का उपयोग करते है।
ऐसे में बर्तनो को नया बनाये रख पाना आसान नहीं है खासकर एल्युमिनियम के बर्तन क्युकी यह बर्तन जलने के बाद काले पड़ जाते हैं। ऐसे में एल्युमिनियम के बर्तन को साफ और चमकदार बनाए रखने के लिए क्यों घरेलू नुस्खे काफी कारगर होते है जिनकी मदद से बर्तन साफ और चमकदार रहते है।
ये भी पढ़े : क्या आप के भी जूते से स्मेल आने लगती है, तो अभी जाने यह बेहतरीन टिप्स और दूर करे स्मेल को
डिश वॉश से कर सकते है शानदार सफाई
वैसे तो रसोई में डिश वॉश से बर्तन साफ किए जाते हैं लेकिन आपकी किचन में कोई भी एल्युमिनियम का बर्तन गन्दा या काला हो गया हैं, तो इन्हें साफ करने के लिए भी आप डिश सोप का उपयोग कर सकती है। बता दे की एल्युमिनियम के बर्तन को साफ करने के लिए डिश सोप के काफी फायदे होते है।
डिश वॉश से एल्युमिनियम के बर्तनों को साफ करने के लिए आप बर्तनों पर थोड़ा-सा डिश सोप डालें उसके बाद उसमे ऊपर से थोड़ा-सा नमक छिड़क लें और फिर स्पॉन्ज की मदद लेकर काले पड़े बर्तन को धीरे धीरे रगड़ कर साफ करें।
ये भी पढ़े : क्या आप सुई में नहीं डाल पाते है धागा, तो अपनाए इस टिप्स को ,अभी जानले यह टिप्स
डिटर्जेंट पाउडर से करे बर्तन साफ
एल्युमिनियम के काले बड़े बर्तन को डिटर्जेंट पाउडर से भी साफ़ किया जा सकता है इसके लिए सबसे पहले एक कढ़ाही में पानी डालें अब उसमे 1 चम्मच नमक और 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डाल दे और सबसे आखिर में एक नींबू का रस निचोड़ लें और फिर अब इस पानी को 5 मिनट तक उबलने दें।
जब यह पानी अच्छे से उबाल जाये तो इस पानी तो इस पानी काले पढ़े बतरन में कुछ देर दाल दे जिससे उस बर्तन पर जमी साडी गंदगी साफ हो जाएगी और आपका काला पड़ा बर्तन एकदम नए बर्तन की तरह बिलकुल साफ हो जाएगा।
कर सकते है सॉस का भी उपयोग
वैसे तो सॉस किचन के लिए बहुत जरूरी है डेली खाने वाले पकौड़े और सैंडविच से लेकर पराठो तक का स्वाद बढ़ाने के लिए सॉस का इस्तेमाल बहुत जरूरी है लेकिन क्या आपको पता है की इस कैचप की मदद से आप सफाई भी कर सकती है।
जी हां बता दे की सॉस में एक एसिड पाया जाता है जिससे हम चीजें साफ भी कर सकते है। इसके लिए आप काले पड़े एल्युमिनियम के बर्तन पर सॉस की एक लेयर बना लें और इसके बाद इसे रातभर सेट होने के लिए छोड़ दें अगली सुबह बर्तन को अच्छे से धो लें इसके बाद एल्युमिनियम का बर्तन साफ हो जायेगा।
ये भी पढ़े : अब घर पर बनाये गन्ने के रास से बाजार जैसा आर्गेनिक सिरका , जो चलेगा काफी साल
बेकिंग सोडा से भी कर सकते है सफाई
आप एल्युमिनियम के जले हुए बर्तन को साफ करने और चमकाने के लिए बेकिंग सोडा भी काम ले सकती है बता दे की बेकिंग सोडा क्लीनिंग के लिए एक बेहद असरदार उपाय है।
इसके लिए आप एक बाउल में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा सिरका मिलाएं और अब इस पेस्ट को एल्युमिनियम के बर्तन पर लगाएं अब कुछ देर अब्जॉर्ब होने के बाद आखिर में बर्तन को साफ कर लें इससे आपके बर्तन एकदम नए की तरह चमक जायेंगे।
ये भी पढ़े : अब घर की सब्जी मे डाले ये स्पेशल मसाला , भूल जायेंगे बाजार का टेस्ट : कोल्हापुरी कांदा लहसुन मसाला
सफाई के दौरान रखें इन सभी बातों का ध्यान
- बर्तनों को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें
- नींबू और नमक जैसी चीजों से भी काले पड़े बर्तनों को साफ किया जा सकता है।
- सिरका का इस्तेमाल क्लीनिंग में किया जाता है।
ये भी पढ़े : Paneer Storing Tips: इस तरीके से पनीर को महीने तक स्टोर कर के रखे, अभी जानिए पनीर को स्टोर करेने की टिप्स