in

Cleaning Tips : अब इन कुछ घरेलू नुस्खे से चमका लीजिये एल्युमिनियम के बर्तन , नहीं रहेगा एक भी काला दाग

Kitchen Tips : जैसा की आपको पता है की किचन में जब खाना बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले बर्तनों में कई बार खाना जल जाता है और वह काले पढ़े जाते है और हम सबसे ज्यादा खाना बनाने और खाने के लिए तांबे से लेकर एल्युमिनियम तक के सभी बर्तनों का उपयोग करते है।

ऐसे में बर्तनो को नया बनाये रख पाना आसान नहीं है खासकर एल्युमिनियम के बर्तन क्युकी यह बर्तन जलने के बाद काले पड़ जाते हैं। ऐसे में एल्युमिनियम के बर्तन को साफ और चमकदार बनाए रखने के लिए क्यों घरेलू नुस्खे काफी कारगर होते है जिनकी मदद से बर्तन साफ और चमकदार रहते है।

ये भी पढ़े : क्या आप के भी जूते से स्मेल आने लगती है, तो अभी जाने यह बेहतरीन टिप्स और दूर करे स्मेल को

easiest way to get rid of the burnt tawa kadai And pressure cooker cleaning tips in hindi-Kitchen Tips: काले पड़ चुके तवे, कड़ाही और कुकर को बिना मेहनत ऐसे करें चकाचक, बनाएं

डिश वॉश से कर सकते है शानदार सफाई 

वैसे तो रसोई में डिश वॉश से बर्तन साफ किए जाते हैं लेकिन आपकी किचन में कोई भी एल्युमिनियम का बर्तन गन्दा या काला हो गया हैं, तो इन्हें साफ करने के लिए भी आप डिश सोप का उपयोग कर सकती है। बता दे की एल्युमिनियम के बर्तन को साफ करने के लिए डिश सोप के काफी फायदे होते है।

डिश वॉश से एल्युमिनियम के बर्तनों को साफ करने के लिए आप बर्तनों पर थोड़ा-सा डिश सोप डालें उसके बाद उसमे ऊपर से थोड़ा-सा नमक छिड़क लें और फिर स्पॉन्ज की मदद लेकर काले पड़े बर्तन को धीरे धीरे रगड़ कर साफ करें।

ये भी पढ़े : क्या आप सुई में नहीं डाल पाते है धागा, तो अपनाए इस टिप्स को ,अभी जानले यह टिप्स

How to Clean Aluminum (Using 5 Household Cleaners)

डिटर्जेंट पाउडर से करे बर्तन साफ 

एल्युमिनियम के काले बड़े बर्तन को डिटर्जेंट पाउडर से भी साफ़ किया जा सकता है इसके लिए सबसे पहले एक कढ़ाही में पानी डालें अब उसमे 1 चम्मच नमक और 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डाल दे और सबसे आखिर में एक नींबू का रस निचोड़ लें और फिर अब इस पानी को 5 मिनट तक उबलने दें।

जब यह पानी अच्छे से उबाल जाये तो इस पानी तो इस पानी काले पढ़े बतरन में कुछ देर दाल दे जिससे उस बर्तन पर जमी साडी गंदगी साफ हो जाएगी और आपका काला पड़ा बर्तन एकदम नए बर्तन की तरह बिलकुल साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़े : घर पर बनाए बाजार जैसा चन्ना मसाला पाउडर, एक दम चटपटा और मासलेदार जो आपके खाने को बनाएगा और भी ज्यादा स्वादिस्ट और मजेदार

How To Use Powdered Detergent in Your Washing Machine – Organizing.TV

कर सकते है सॉस का भी उपयोग 

वैसे तो सॉस किचन के लिए बहुत जरूरी है डेली खाने वाले पकौड़े और सैंडविच से लेकर पराठो तक का स्वाद  बढ़ाने के लिए सॉस का इस्तेमाल बहुत जरूरी है लेकिन क्या आपको पता है की इस कैचप की मदद से आप सफाई भी कर सकती है।

जी हां बता दे की सॉस में एक एसिड पाया जाता है जिससे हम चीजें साफ भी कर सकते है। इसके लिए आप काले पड़े एल्युमिनियम के बर्तन पर सॉस की एक लेयर बना लें और इसके बाद इसे रातभर सेट होने के लिए छोड़ दें अगली सुबह बर्तन को अच्छे से धो लें इसके बाद एल्युमिनियम का बर्तन साफ हो जायेगा।

ये भी पढ़े : अब घर पर बनाये गन्ने के रास से बाजार जैसा आर्गेनिक सिरका , जो चलेगा काफी साल

ज्यादा टमेटो केचप खाते हैं तो हो जाएं सावधान, ये हैं नुकसान - lifestyle side effects of eating too much of tomato ketchup - Navbharat Times

बेकिंग सोडा से भी कर सकते है सफाई 

आप एल्युमिनियम के जले हुए बर्तन को साफ करने और चमकाने के लिए बेकिंग सोडा भी काम ले सकती है बता दे की बेकिंग सोडा क्लीनिंग के लिए एक बेहद असरदार उपाय है।

इसके लिए आप एक बाउल में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा सिरका मिलाएं और अब इस पेस्ट को एल्युमिनियम के बर्तन पर लगाएं अब कुछ देर अब्जॉर्ब होने के बाद आखिर में बर्तन को साफ कर लें इससे आपके बर्तन एकदम नए की तरह चमक जायेंगे।

ये भी पढ़े : अब घर की सब्जी मे डाले ये स्पेशल मसाला , भूल जायेंगे बाजार का टेस्ट : कोल्हापुरी कांदा लहसुन मसाला

एल्युमीनियम की कढ़ाई में आएगी चमक, इन Tricks के साथ करें साफ - use these tricks to clean aluminium kadhai-mobile

सफाई के दौरान रखें इन सभी बातों का ध्यान

  • बर्तनों को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें
  • नींबू और नमक जैसी चीजों से भी काले पड़े बर्तनों को साफ किया जा सकता है। 
  • सिरका का इस्तेमाल क्लीनिंग में किया जाता है। 

ये भी पढ़े : Paneer Storing Tips: इस तरीके से पनीर को महीने तक स्टोर कर के रखे, अभी जानिए पनीर को स्टोर करेने की टिप्स

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आप के भी जूते से स्मेल आने लगती है, तो अभी जाने यह बेहतरीन टिप्स और दूर करे स्मेल को

tips to remove underarm smell

आपकी भी अंडरआर्म करती है स्मेल तो अपनाए इस होममेड टिप्स को फिर कभी नहीं करेगी स्मेल