in

Clean Brass Idols : अगर आपके घर में भी है लक्ष्मी-गणेश जी की पीतल की मूर्ति , तो इन टिप्स से लाये उनमें नई जैसी चमक

Tips For Brass Idols Cleaning At Home : अब दिवाली आने में सिर्फ 7 दिन नहीं बचे हैं ऐसे में जाहिर सी बात है कि सभी के घर काफी तैयारी हो चुकी है। दिवाली के मौके पर हम पुरे घर की सफाई करते है इस दौरान घर की हर एक चीजों की साफ-सफाई जरूर करते हैं।

दिवाली जो की रोशनी का त्यौहार है इसमें लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है और आमतौर पर ज्यादातर घर में पीतल की मूर्ति होती है जो धूल और गंदगी के वजह बदरंग हो जाती हैं। तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लाये है जिनसे आप ब्रास आइडल्स को बिना ज्यादा मेहनत के साफ कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : Rose Planting Tips : गुलाब के पौधे में डालें ये घरेलु चीज़े , फूल होंगे इतने की खुशबू से महक उठेगा पूरा गार्डन 

pital ke laxmi ganesh kaise kren saaf brass idols cleaning diwali in hindi | Brass Idols Cleaning: नई जैसी चमचमा उठेगी मंदिर में रखीं पीतल की मूर्तियां, इन आसान टिप्स को करें

जाने सफाई के लिए जरूरी सामग्री

अगर आपके घर में पीतल की मूर्तियां है और इन्हे साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा चीज़ो की की जरूरत नहीं होंगी इसके लिए आपको सिर्फ 2 घरेलू सामग्री काफी है। बता दे की आप सिर्फ नमक और व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल करके भी यह काम कर सकते है।

इनकी सफाई के लिए आपको सबसे पहले ब्रास आइडल पर सफेद सिरके की कुछ बूंदे डालनी है फिर उसके बाद इसमें व्हाइट सॉल्ट के साथ रगड़कर स्क्रब करना है। अब आप मूर्ति को गर्म पानी की मदद से या इसमें डुबोकर साफ कर लें आप देखेंगे की इससे पुराना सारा मैल गायब हो जाएगा।

ये भी पढ़े : Check Real Gold : कही आप भी तो नहीं पहन रहे नकली सोना ? , 5 आसान तरीकों से करें सही सोने की पहचान

Brass Cleaning Tips How to clean the brass idols kept in the temple of the house | Cleaning Tips: घरों में रखीं पीतल की मूर्तियां पड़ गई हैं काली, तो करें ये

ब्रास पॉलिश का कर सकते है इस्तेमाल 

जब हम कुछ सालों तक पीतल की मूर्तियां को साफ नहीं करते और ऐसा कई लोग करते है तो इसकी वजह से ये बदरंग हो जाती हैं तो इसके लिए एक खास तरह की पॉलिश का उपयोग करना जरुरी होता है जिसे आमतौर पर ब्रास पॉलिश कहा जाता है।

इस पोलिश के रैपर पर इसको काम लेने की इंस्ट्रक्शंस लिखे हुए होते है उनके मुताबिक आप इसका उपयोग करें ध्यान रखें की आप मूर्ति को धोने के बाद ही इस पर पॉलिस लगाए और फिर गर्म पानी और लिक्विड सोप के मिश्रण को नर्म कपड़ों की मदद से तब तक साफ करें।

ये भी पढ़े : Fridge Cleaning : अगर आपके फ्रिज पर भी लगे है जिद्दी दाग , तो इस घरेलु नुस्खे से शीशे की तरह चमक उठेगा फ्रिज

pital ke laxmi ganesh kaise kren saaf brass idols cleaning diwali in hindi | Brass Idols Cleaning: नई जैसी चमचमा उठेगी मंदिर में रखीं पीतल की मूर्तियां, इन आसान टिप्स को करें

इन घरेलू चीजों की लें सकते है मदद

आप अगर ब्रास पॉलिस का यूज नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं आप सफाई के लिए घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप घर पर ही नींबू और बेकिंग सोडा की मदद से पॉलिश तैयार कर लें।

नींबू और बेकिंग सोडा को तब तक मिक्स करें जब तक कि पेस्ट गाढ़ा न हो जाए और फिर सॉफ्ट कपड़े की मदद से ब्रास आइडल पर पेस्ट लगाएं। अब एक बार फिर मूर्ति को गर्म पानी से धो लें और उन्हें सूखने दें।

ये भी पढ़े : Food Alert : क्या आप भी खा रहे है नकली पनीर ? , इन तरीकों से करें मार्केट से पनीर लाते ही चेक

200 साल पुराने पीतल के बर्तन साफ करें मिनटों में| how to clean pital at home| Best Cleaning Tips - YouTube

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fridge Cleaning : अगर आपके फ्रिज पर भी लगे है जिद्दी दाग , तो इस घरेलु नुस्खे से शीशे की तरह चमक उठेगा फ्रिज

Saffron Plantation Tips : बाजार में मिलने वाला महंगा केसर अब उगा लें अपने घर के गार्डन में , बस आजमाएं ये टिप्स