in

New Recipe : घर पर बनाये प्याज की ये शानदार चटनी , स्वाद ऐसा की सब उंगलिया चाटते रह जाएंगे

Testy & Healthy Recipe : चटनी जो की हर दिन हमारी थाली में होना बहुत ही जरुरी होता है। चटनी जिसका स्वाद पुरे खाने के स्वाद को दोगुना बढ़ा देता है और भारत के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग तरह की चटनी खाई जाती है।

ऐसे में आज हम आपके लिए लेके आये है प्याज की टेस्टी और शानदार चटनी बनाने की आसान रेसिपी जो आपके खाने के स्वाद और दोगुना कर देगी। बता दे की इसे बनाने में आपको केवल 20 min का समय लगेगा और ये काफी हैल्थी भी है क्युकी इसमें 175 कैलोरीज होगी।

ये भी पढ़े : क्या आप सुई में नहीं डाल पाते है धागा, तो अपनाए इस टिप्स को ,अभी जानले यह टिप्स

Easy Onion Chutney Recipe| 5 मिनट में बनाएं प्याज की चटनी| Pyaz Aur Tamatar Ki Chutney | onion chutney recipes | HerZindagi

जाने इसके लिए आवशयक सामग्री

  • प्याज – 4
  • हरी मिर्च – 3
  • टमाटर – 2
  • नमक – स्वादानुसार
  • नींबू का रस – 2 चम्मच
  • हरा धनिया – आधा कप

ये भी पढ़े : क्या आप के भी जूते से स्मेल आने लगती है, तो अभी जाने यह बेहतरीन टिप्स और दूर करे स्मेल को

Hari mirch Pyaz ki sabzi recipe| bilkul hi asan si sabzi|हरी मिर्च प्याज़ की सब्जी कैसे बनाते है| - YouTube

जाने इसे बनाने का आसान तरीका

Step:1 इस चटनी को बनाने के लिए सबसे पहले आप सभी सामान इकट्ठा कर लें और प्याज के छिलके उतारकर धो लें।

Step:2 अब प्याज को एक बाउल में बारीक काट लें और फिर सभी सामग्रियों को काटकर रख लें।

Step:3 अब एक जार में हरा धनिया, हरी मिर्च, नमक और लाल सूखी मिर्च डालकर दरदरा पेस्ट बना लें और इसे एक बाउल में निकाल लें। 

Step:4 इसके साथ ही गैस पर एक पैन गर्म करने के लिए रखें और फिर उसमे प्याज डालें और प्याज को हल्का भूरा होने तक पकाएं।

Step:5 इसके बाद इसमें दरदरा मिश्रण डालकर हल्की आंच पर भून लें और जब खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें इसके बाद बारीक़ कटे प्याज और ऊपर से डाले।

Step:6 अब आपकी चटनी बनकर तैयार है अब आप इसे गरमा-गरम पराठे, चावल या फिर रोटी के साथ सर्व करें। 

ये भी पढ़े : Cleaning Tips : अब इन कुछ घरेलू नुस्खे से चमका लीजिये एल्युमिनियम के बर्तन , नहीं रहेगा एक भी काला दाग

प्याज से इस तरह चटनी बनायेंगे तो सब अंगुलियां चाटते रह जायेंगे | Onion Chutney | Easy Chutney Recipe - YouTube

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

tips to remove underarm smell

आपकी भी अंडरआर्म करती है स्मेल तो अपनाए इस होममेड टिप्स को फिर कभी नहीं करेगी स्मेल

Planting Tips : अब बाजार से नहीं लाने होंगे बादाम , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले बादाम का पौधा