Recipe : गरमा-गरम नानखटाई जो सभी बहुत ही पसंद करते है आप अगर चाहे तो आप इसे ओवन, तंदूर, कुकर आदि में आसानी से घर पर बना सकते है, लेकिन क्या अपने कभी नानखटाई कड़ाही में बनाई है? अगर नहीं तो एक बार जरूर ट्राई करें, यकीनन सबको बहुत पसंद आएगी।
ये भी पढ़े : Kitchen Tips : अगर जल गया है चाय का बर्तन , तो फॉलो करें ये टिप्स बर्तन हो जाएगा बिल्कुल नए जैसा
क्या है इसे बनाने की सामग्री
- मैदा – 1 कप
- बेसन – आधा कप
- चीनी – आधा कप
- इलायची पाउडर – 2 चम्मच
- रोज का पाउडर – 1 चम्मच
- बेकिंग सोडा – 1 चम्मच
- घी – 1 कप
ये भी पढ़े : Health Tips : रुकिए क्या आप भी फेक देते है चावल का मांड , तो पहले जान ले इसके बेहतरीन इस्तेमाल
क्या है इसे बनाने का तरीका
Step:1 नानखटाई बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में घी डालें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि घी दानेदार हो और पूरी तरह पिघला ना हो।
Step:2 अब इसमें पिसी हुई चीनी डालें और 10 मिनट के लिए फेंट लें ऐसा करने से यह लाइट और फ्लफी होगा और जब हम इसे पकाएंगे तो यह बहुत ही खस्ता और टेस्टी बनेगी।
Step:3 अब इसमें बाकी की सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और नानखटाई का आटा गूंथ लें।
Step:4 अब घी को फिर से टाइट करने के लिए आटे को 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें इसे निकालें और समान आकार के 16 छोटे टुकड़ों में काट लें।
Step:5 अब इसे बॉल्स में रोल करें और बटर पेपर से ढकी प्लेट पर रखें अब एक कड़ाही लेकर उसमें नमक डालकर गर्म करें।
Step:6 अब प्लेट को नानखटाई के साथ रिंग पर रखें और बर्तन को ढककर 15 मिनट या ब्राउन होने तक पकाएं और इन्हे परोसने से पहले निकालें और पूरी तरह से ठंडा होने दें और सर्व फिर सर्व करें।
ये भी पढ़े : New Recipe : अपने ब्रेकफास्ट के लिए बनाये ये वेजिटेबल दलिया , जो मात्र 5 मिनट में हो जाएगा तैयार