Home Gardening Hacks : रबर प्लांट जो लगभग हर घर में मौजूद होता है इन्हे फिकस इलास्टिका भी कहा जाता है यह एक घरेलू पौधा है जो की बहुत लोकप्रिय है। यह पौधा दिखने में बहुत सुंदर भी होता है और जिसे कम रखरखाव की आवश्यकता होती है।
वैसे तो घर में लगे रबर प्लांट आमतौर पर 3 से 6 फीट ऊंचे होते हैं ओट इनकी पत्तियां बड़ी और चमकदार होती हैं साथ ही इसका तना मोटा और चिकना होता है आप अगर चाहे तो इसे अपने बेड रूम या लिविंग रूम में भी लगा सकते हैं।
ये भी पढ़े : Laundry Tricks : क्या आपके धोये सफ़ेद कपड़े भी पड़ जाते है पिले , तो ना करे इन चीजों का इस्तेमाल
रबर प्लांट के पौधे के लिए रखे इन चीज़ो का ध्यान
रबर प्लांट को अच्छी तरह से जल निकासी वाली मिट्टी में लगाया जाना चाहिए और इसे कम मात्रा में पानी देना चाहिए साथ ही इसे इनडायरेक्टली धूप की जरूरत हो सकती है। घर में लगे रबर प्लांट को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
रबर प्लांट को आप सजावट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है, इन्हें घर के अंदर या बाहर लगाया जा सकता है। रबर प्लांट का दूधिया रस, रबर का स्रोत होता है इस रबर का इस्तेमाल कई तरह के उत्पादों में किया जाता है।
ये भी पढ़े : Cleaning Hacks : क्या आपके घर की दीवारों पर भी आ गए हैं काले धब्बे ? , तो इन तरीकों से करें एकदम साफ
रबर प्लांट की पीली पत्तियों के लिए करें ये उपाय
- रबर के पौधों को अधिक पानी देना या कम पानी देना दोनों ही उनकी पत्तियों को पीला कर सकते हैं।
- रबर के पौधों को अप्रत्यक्ष, उज्ज्वल धूप की जरूरत होती है यदि आपका पौधा सीधे धूप की किरणों के संपर्क में आता है, तो इसकी पत्तियां पीली पड़ सकती हैं।
- रबर के पौधों को अच्छी तरह से जल निकासी वाली, मिट्टी की जरूरत होती है। अपने पौधे को अच्छी तरह से जल निकासी वाली मिट्टी में लगाएं।
- अपने पौधे को हर दो सप्ताह में एक बार हिसाब से उर्वरक दें, और यह तय करें कि आप उर्वरक कंपनी के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
- रबर के पौधे कुछ कीटों और बीमारियों के प्रति संवेदनशील होते हैं, जो उनकी पत्तियों को पीला कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : Health Tips : क्या आप भी दिखना चाहते है 50 की उम्र में भी है फिट और एक्टिव , तो करें ये योगासन