in

Planting Tips : अब बाजार से नहीं लाने होंगे बादाम , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले बादाम का पौधा 

Almond Plant At Home : जैसा की सभी को पता है की बादाम खाना सभी की सेहत के लिए काफी अच्छा होता है लेकिन मारकेट में ड्राई फ्रूट की कीमतें बहुत ज्यादा है। ऐसे में बहुत से लोग ज्यादा कीमत होने की वजह से बादाम खरीदने से बचते हैं ऐसे आज आप इन टिप्स के साथ अपने घर में ही बादाम उगा सकते है।

पौधे के लिए सबसे पहले तैयार करें मिट्टी

जैसा की आपको पता ही पौधा चाहे कोई सा भी हो लेकिन हर किसी पौधे को उगाने के लिए मिट्टी का सही होना बहुत जरूरी है अगर मिट्टी थी नहीं हो तो पौधा मुरझा जाता है। ऐसे में सबसे पहले मिट्टी में मौजूद गंदगी को साफ करना जरूरी है, 70% मिट्टी और 30% नेचुरल खाद से बनी मिट्टी अच्छी होती है।

ये भी पढ़े : आपकी भी अंडरआर्म करती है स्मेल तो अपनाए इस होममेड टिप्स को फिर कभी नहीं करेगी स्मेल

Almond Farming Business Idea In Hindi 2022: बादाम की खेती करके आप हो जाएंगे मालामाल, 50 साल तक होगी ताबड़तोड़ कमाई, फटाफट जाने | Almond Farming Business Idea In Hindi 2022: By

इस तरह से उगाये बादाम का पौधा

बादाम का पौधा घर पर उगाना बहुत आसान होता है इसके लिए आप बीज खरीद भी सकते हैं और चाहे तो बादाम से भी पौधा लगा सकते हैं, ध्यान रखे कि पौधे के लिए बादाम रोस्टेड नहीं होना चाइये और साथ ही आप इस बात का भी ध्यान रखें कि बादाम कहीं से टूटा ना हो :-

Step:1 बादाम का पौधा लगाने के लिए आपको सबसे बादाम को पानी में डालना होगा।

Step:2 बादाम में डाले हुए पानी को कम से कम 12 घंटे के लिए बादाम में रहने दें।

Step:3 अब बादाम को किसी कपड़े या पेपर में चारों तरफ से बंद करें और कुछ दिनों के लिए रख दें।

Step:4 बादाम को कपड़े में बंद करके तब तक संभाल कर रखना होगा तब तक बादाम अंकुरित ना होना जाएं।

Step:5 जब बादाम अंकुरित हो जाए तब आप बादाम को मिट्टी में डालें और ऊपर से पानी डाल दें इसके बाद कुछ ही दिनों में पौधा उगता नजर आने लगेगा।

ये भी पढ़े : New Recipe : घर पर बनाये प्याज की ये शानदार चटनी , स्वाद ऐसा की सब उंगलिया चाटते रह जाएंगे

बादाम का पौधा कैसे लगाएं। How to Grow Almond Plants। Gardening Hacks | how to grow almond plant at home | HerZindagi

पौधे में जरूर डालें खाद्य

पौधा लगाने के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि आप पौधे में खाद भी डालें क्युकि खाद्य पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है। ऊपर बताये गए टिप्स के साथ आप आसानी से बादाम का पौधा लगा सकते हैं।

ये 6 खाद्य पदार्थ शरीर से एसिड कर देते हैं बाहर, मिलते है और भी कई गजब के फ़ायदें

ये भी पढ़े : क्या आप सुई में नहीं डाल पाते है धागा, तो अपनाए इस टिप्स को ,अभी जानले यह टिप्स

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

New Recipe : घर पर बनाये प्याज की ये शानदार चटनी , स्वाद ऐसा की सब उंगलिया चाटते रह जाएंगे

Gardening Tips : अब अपने घर के गार्डन में छोटे-छोटे गमले में उगाये लौकी , अपनाएं ये आसान टिप्स