How To Clean Home With Easy Tricks : घर की सफाई एक बहुत ही जरूरी काम है और इसके कई फायदे भी होते हैं क्युकी जब आपका घर साफ रहता है तो आपको अपने घर में काफी पॉजिटिव वाइब्स आती है वहीं अगर शास्त्रों की मानें तो साफ घर में लक्ष्मी का वास भी होता है।
इसके लिए सबसे खास बात कि सफाई के दौरान घर का कोना- कोना आपको याद दिलाता है कि आपने कौन सा सामान कहां रखा है लेकिन घर की सफाई में खिड़की, दरवाजे, पंखे और किचन जैसी सभी जगहें शामिल होती हैं। इनकी सफाई करते हुए हमारी हालत खराब हो जाती है तो ऐसे में आज हम आपके घर साफ करने के कुछ आसान हैक्स लेके आये है।
बहुत ही जरूरी होती है घर की सफाई
जैसा की आपको पता है की घर की सफाई बिलकुल भी आसान काम नहीं है क्युकी घर की सफाई करने में बहुत अधिक मेहनत लगती है। इसलिए आज हम आपकी मेहनत को कम करने आये हैं आज यहाँ आपकी मदद के लिए हम कुछ आसान हैक्स बताने जा रहे है जिसकी मदद से आपका घर साफ तो होगा ही साथ ही इसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
ये भी पढ़े : Best Cleaning Hacks : अब मिनटों में साफ़ होंगे काले पड़े लोहे के बर्तन , आज ही आजमाएं ये ट्रिक्स
आज से ही अपनाएं ये हैक्स
- बाथरूम और किचन के ड्रेन को साफ करने के लिए गार्बेज डिस्पोजल को अच्छे से साफ करने के लिए आप नींबू को काटकर उसके ड्रेन में डाल सकते हैं।
- घर में मौजूद कालीन को साफ करने के लिए आप रबिंग अल्कोहल, वोडका, टकीला या व्हाइट वाइन का यूज ले सकते है।
- घर के सभी कांच को साफ करने के लिए आप शेविंग क्रीम का यूज कर सकते हैं इसके लिए शेविंग क्रीम को कांच पर लगाएं और इसे 15 मिनट तक रखने के बाद गीले कपड़े से पोंछ दें।
- घर टॉयलेट साफ करना तो सबसे ज्यादा जरुरी है ये करने के लिए आप बेकिंग सोडा, सफेद सिरका की कुछ बूंद टॉयलेट में डालकर 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर इसे पानी से साफ कर दें।
- घर के सभी मिरर और ग्लास को साफ करने के लिए आप न्यूजपेपर पर विनेगर डालें और फिर उससे सफाई करें।
- आप विनेगर से अपने घर के वॉश बेसिन और सिंक को भी साफ कर सकते है।
- घर के फर्नीचर को साफ करने के लिए पानी में कुछ बूंदो में विनेगर की मिला कर पर पतले कपड़े से पोछे लें।
- रेफ्रिजरेटर को साफ करने के लिए टब में 1 लीटर पानी डालें और इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिला कर इससे सफाई करें।
- आपके घर की स्टेनलेस स्टील को साफ़ करने का सबसे सही तरीका है ऑलिव ऑयल में नमक मिला कर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और उससे सफाई करें।
ये भी पढ़े : Fan Cleaning Hacks : इन 3 आसान तरीकों से बनाएं होममेड क्लीनर , जिससे चमक जाएंगे आपके घर के गंदे पंखे