चाय के वक्त खाने के लिये या स्नैक्स के लिए आज हम बनाने जा रहे हैं चावल की कुरेरी इन्हें बनाना बहुत ही आसान है और ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं गर्मी के वक्त अकसर कुछ कुरकुरा खाने का मन करता है, जिसे बनाने में समय ना लगे तो यह आपके लिए है –
अब गर्मियों की छोटी छोटी भूख के लिए बनाये चावल की कुरेरी-कुरडई , एक बार बनाये और साल भर खाये
