in

Drawer Cleaning Tips : आज से ही आजमाएं ये ट्रिक्स , गंदे से गंदा ड्राअर भी हो जायेगा मिनटों में साफ़

Drawer Cleaning : हम हमेशा पुरे घर की सफाई करते है ऐसे में हमें घर के अलग-अलग हिस्सों में लगी ड्राअर को भी अच्छे से साफ करना चाहिए। जैसे की आपको पता है की घर अलमीरा भी होती है और किचन के फर्नीचर में भी ड्राअर होती है लेकिन इनको अंदर तक साफ़ करना थोड़ा मुश्किल होता है।

इसका कारण ये है की इन ड्राअर तक हाथ नहीं जा पता जिसके वजह से अंदर से ड्राअर गंदा ही रह जाता है और इस गंदगी की वजह से घर में कॉकरोच आदी ड्राअर में आ जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ड्राउर को अच्छे से साफ कर लें तो आइए जानते हैं कैसे आप गंदे ड्राअर को आसानी से साफ कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : Saffron Plantation Tips : बाजार में मिलने वाला महंगा केसर अब उगा लें अपने घर के गार्डन में , बस आजमाएं ये टिप्स

Triple Pull Out Drawer – Interior Cabinet Solutions | canoeracing.org.uk

ड्राअर को साफ करने के लिए करें ये काम 

सफाई कही की भी करनी अगर वह सामान नहीं होता है तो वह जगह आसानी से साफ़ हो जाती है में घर के किसी भी हिस्से में जहा भी ड्राअर हो उसे साफ करने के लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले ड्राअर के सामान को बाहर निकाल लें जिससे बिना किसी परेशानी के आप ड्राअर को आसानी से साफ कर पाएंगे।

गिले कपड़े से एकदम साफ हो जाएगी ड्राअर

गिला कपड़ा ड्राउर को अंदर तक साफ़ करने के सबसे अच्छा है कुकी इससे पूरी मिट्टी निकल जाएगी इसके साथ-साथ दाग भी आसानी से साफ हो जायेंगे। ऐसे में गिले कपड़े से साफ करने के बाद आप ड्राअर को एक बार दोबारा सुखे कपड़े से साफ करें ऐसा करने से लकड़ी अच्छे से सुख जाती है और वह ख़राब नहीं होगी।

ये भी पढ़े : Diwali Preparation : इस दिवाली घर पर बना ले परफेक्ट बत्ती , वो भी इस आसान ट्रिक के साथ मिनटों में

How to Clean Wooden Drawers | Follow These 16 Steps

ड्राअर को साफ करने के लिए बनाये ये क्लीनर

आप ड्राअर को साफ करने के लिए घर में भी क्लीनर बना सकते है इसके लिए आप सबसे पहले बेकिंड सोडा को पानी में मिलाकर क्लीनर तैयार लें और फिर इस क्लीनर की मदद से ड्राउर के कोनों में फंसी गंदगी और जिद्दी दाग आसानी से साफ कर लें।

इस तरीके से गंदा होने से बचाएं ड्राअर को 

हम ड्राअर को साफ़ तो कर लेंगे लेकिन इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप ड्राअर को गंदा होने से बचाने के लिए अखबार या कोई कपड़ा ड्राअर में जरूर बिछाएं। ऐसा करने से आपके ड्राउर में जो भी सामान गिरेगा उससे आपका ड्राउर गंदा भी नहीं होगा।

ये भी पढ़े : Beauty Tips : क्या आपके चेहरे पर भी हो गए तिल ? , तो अब इन घरेलू तरीकों से जल्द ही मिलेगा छुटकारा 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Beauty Tips : क्या आपके चेहरे पर भी हो गए तिल ? , तो अब इन घरेलू तरीकों से जल्द ही मिलेगा छुटकारा 

Diwali Decoration Idea’s : इस दिवाली अपने घर की डेकोरेशन के लिए लगाएं ये फूल , महक उठेगा पूरा घर