in

Fridge Cleaning : क्या आपके फ्रिज से भी आ रही है बदबू , तो इन ट्रिक्स की मदद से करें दूर

How To Clean Fridge : फ्रिज जिसे हम कितना भी साफ रख ले लेकिन एक समय के बाद फ्रिज से बदबू आने लग ही जाती है और इसकी वजह से पूरी रसोई से अलग सी महक आने लग जाती है। वैसे तो मार्केट में इस दिक्कत से बचने के लिए प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं लेकिन वह बहुत महंगे होते हैं।

तो आपकी इस समस्या को करते हुए आज हम आपके लेकर आए हैं कुछ आसान टिप्स , जिनकी मदद से आप फ्रिज की बदबू को दूर कर पाएंगे :-

ये भी पढ़े : Cooking Tips : चावल नहीं बनते खिले-खिले तो आजमाएं ये तरीके , बढ़ जायेगा खाने का स्वाद

Refrigerator cleaning tips in hindi know how to remove stain form Fridge kitchen Tips monsoon Season | Fridge Cleaning Hacks: बारिश में बदबू मार रहा है फ्रिज, इन घरेलू नुस्खों से चुटकी में चमचमा जाएगा रेफ्रिजरेटर | Hindi News, Sehat

टी बैग भी ले सकते है   

आज बहुत से लोग ऐसे है जो की चाय बनाने के लिए खुली पत्ती नहीं बल्कि टी बैग यूज करते हैं क्या आपको पता है की आप इस टी बैग की मदद से फ्रिज की बदबू को भी दूर कर सकते हैं इसके लिए काम लिए हुए टी बैग को एक बाउल में डालकर फ्रिज में रखना है इससे यह सारी स्मेल ओबसर्ब कर लेगा और बदबू दूर हो जाएगी।

कॉफी से दूर होगी फ्रिज की बदबू 

कॉफी भी फ्रिज से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए काफी असरदार साबित हो सकती है क्युकि कॉफी की स्मेल बहुत स्ट्रांग होती है। ऐसे में जब आप फ्रिज में कॉफी रखेंगे तो अपनेआप बदबू दूर हो जाएगी और फ्रिज से खुशबू आने लग जाएगी आपको इस ट्रिक को एक महीने में 2 बार फॉलो करना होगा।

ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : क्या किचन कैबिनेट के ऊपर जम गई है गंदगी ? , तो ऐसे करे मिनटों में साफ़

Your Ultimate Guide To Deep Cleaning Your Fridge

क्या नींबू हो सकता है कारगर ?

नींबू जिसके घर की काफी चीज़ो में काम लिया जाता सफाई से लेकर खाने में नीम्बु काफी काम आता है फ्रीज की बदबू को दूर करने के लिए आप एक नींबू के 4 टुकड़े करें और फिर उसपर 2-3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें और अब इस नींबू को 1 दिन के फ्रीज में रखा रहने दें इससे फ्रिज की बदबू को नींबू अब्सॉर्ब कर लेगा है और फ्रिज खुशबूदार हो जाता है।

जाने कैसे रखे फ्रिज को खुशबूदार 

  • खुशबूदार रखने के लिए आपको फ्रिज को हफ्ते में कम से कम 2-3 बार सूखे और गीले कपड़े से साफ करना चाइये।
  • आप चाहें तो फ्रिज की गंदगी को हटाने के लिए डिटर्जेंट को भी यूज कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही ध्यान रखे की फ्रिज में गली हुई सब्जियां और ज्यादा दिन पुराना खाना भी ना रखें। 

ये भी पढ़े : Kitchen Cleaning : इन आसान टिप्स के साथ साफ करें किचन स्लैब , नहीं रहेगा एक भी गंदा निशान

आपके फ्रिज से दुर्गंध दूर करने के 7 शानदार तरीके | द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया.

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kitchen Hacks : क्या किचन कैबिनेट के ऊपर जम गई है गंदगी ? , तो ऐसे करे मिनटों में साफ़

Kitchen Tips : अगर प्रेशर कुकर का रबर हो गया है ढ़ीला , तो इन ट्रिक्स से घर पर ही हो जाएगा ठीक