How To Clean Fridge : फ्रिज जिसे हम कितना भी साफ रख ले लेकिन एक समय के बाद फ्रिज से बदबू आने लग ही जाती है और इसकी वजह से पूरी रसोई से अलग सी महक आने लग जाती है। वैसे तो मार्केट में इस दिक्कत से बचने के लिए प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं लेकिन वह बहुत महंगे होते हैं।
तो आपकी इस समस्या को करते हुए आज हम आपके लेकर आए हैं कुछ आसान टिप्स , जिनकी मदद से आप फ्रिज की बदबू को दूर कर पाएंगे :-
ये भी पढ़े : Cooking Tips : चावल नहीं बनते खिले-खिले तो आजमाएं ये तरीके , बढ़ जायेगा खाने का स्वाद
टी बैग भी ले सकते है
आज बहुत से लोग ऐसे है जो की चाय बनाने के लिए खुली पत्ती नहीं बल्कि टी बैग यूज करते हैं क्या आपको पता है की आप इस टी बैग की मदद से फ्रिज की बदबू को भी दूर कर सकते हैं इसके लिए काम लिए हुए टी बैग को एक बाउल में डालकर फ्रिज में रखना है इससे यह सारी स्मेल ओबसर्ब कर लेगा और बदबू दूर हो जाएगी।
कॉफी से दूर होगी फ्रिज की बदबू
कॉफी भी फ्रिज से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए काफी असरदार साबित हो सकती है क्युकि कॉफी की स्मेल बहुत स्ट्रांग होती है। ऐसे में जब आप फ्रिज में कॉफी रखेंगे तो अपनेआप बदबू दूर हो जाएगी और फ्रिज से खुशबू आने लग जाएगी आपको इस ट्रिक को एक महीने में 2 बार फॉलो करना होगा।
ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : क्या किचन कैबिनेट के ऊपर जम गई है गंदगी ? , तो ऐसे करे मिनटों में साफ़
क्या नींबू हो सकता है कारगर ?
नींबू जिसके घर की काफी चीज़ो में काम लिया जाता सफाई से लेकर खाने में नीम्बु काफी काम आता है फ्रीज की बदबू को दूर करने के लिए आप एक नींबू के 4 टुकड़े करें और फिर उसपर 2-3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें और अब इस नींबू को 1 दिन के फ्रीज में रखा रहने दें इससे फ्रिज की बदबू को नींबू अब्सॉर्ब कर लेगा है और फ्रिज खुशबूदार हो जाता है।
जाने कैसे रखे फ्रिज को खुशबूदार
- खुशबूदार रखने के लिए आपको फ्रिज को हफ्ते में कम से कम 2-3 बार सूखे और गीले कपड़े से साफ करना चाइये।
- आप चाहें तो फ्रिज की गंदगी को हटाने के लिए डिटर्जेंट को भी यूज कर सकते हैं।
- इसके साथ ही ध्यान रखे की फ्रिज में गली हुई सब्जियां और ज्यादा दिन पुराना खाना भी ना रखें।
ये भी पढ़े : Kitchen Cleaning : इन आसान टिप्स के साथ साफ करें किचन स्लैब , नहीं रहेगा एक भी गंदा निशान