in

Special Sweet : एक ऐसी मिठाई जो साल में मिलती है सिर्फ 15 दिन , जाने क्या है इस मिठाई की खासियत

Special Recipe : आज हम आपको एक ऐसी मिठाई के बारे में बताने जा रहे है जो साल के सिर्फ 15 दिन मिलती है। हम बात कर रहे है बीकानेर में 14 दिन तक श्राद्ध पक्ष में लगने वाली मिठाई की दुकानों की श्राद्ध में बीकानेर के हर मोहल्ले में अस्थाई मिठाई की दुकानें लगती है।

बता दे की इन दुकानों में लोग मुनाफा नहीं कमाकर सेवा के भाव से मिठाई बेचते है इस शहर में करीब सैकड़ो अस्थाई मिठाई की दुकानें लगी है। यहाँ मिलने वाली है दुकानों पर मिठाई के भाव आम मिठाई की तुलना में आधे होते है यह मिठाईयां देशी घी में बनती है फिर भी आधी कीमत में मिलती है।

ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : इन 4 घरेलू नुस्खों से चुटकियों में चमक जाएगा आपका प्रेशर कुकर , हट जाएंगे सारे जिद्दी दाग

मिठाई

क्या है इन मिठाइयों की कीमत 

यहाँ के एक दुकानदार सुरेंद्र व्यास ने बताया कि यहाँ बड़ी-बड़ी मिठाई की दुकानों से आधी कीमत और वाजिब दामों में मिलती है। वह बताते है कि बड़ी दुकानों से मिठाई खरीदते है तो वह सभी खर्चे निकालकर भाव रखते है, जबकि इन मिठाई का भाव यहीं है जो हम बेच रहे है।

बता दे की इन अस्थाई दुकानों पर मोतीपाक 240 से 260 रु किलो बेच रहे है तो वहीं बड़ी मिठाई की दुकानों में 400 से 440 रु किलो बेच रहे है और काजू कतली 550 रु किलो है तो बड़ी मिठाई की दुकान में 700 रुपए किलो मिल रही है।

ये भी पढ़े : Home Decor : इस दिवाली आप भी करे अपने घर के पूजाघर का मेकओवर , दिखेगा बहुत सुंदर और आकर्षक 

मिठाई का बिजनेस शुरू करने की पूरी जानकारी Sweet Shop Business Plan Hindi

बता दे की यहां पर मिठाई की एडवांस बुकिंग भी होती है यह दुकानें पुरे श्राद्ध तक चलती है। श्राद्ध पक्ष में करीब 200 दुकानों से 8 हजार किलोग्राम से भी अधिक मिठाइयां रोज बिकती हैं, यानी 15 दिन में 100 टन से ज्यादा मिठाइयों की बिक्री हो जाती है।

कौनसी मिठाइयों की रहती है डिमांड

श्राद्ध पक्ष में जिन मिठाइयों की डिमांड रहती है वह इनमें घाल के लड्डू, मोतीपाक, दिलखुसाल, पंधारी, केसर के गुलाबजामुन, जलेबी, काजू की कतली होती है। यह सभी मिठाई पुरे श्राद्ध पक्ष में लोग काफी पसंद करते है।

ये भी पढ़े : Gardening Tips : अब अपने घर के गार्डन में छोटे-छोटे गमले में उगाये लौकी , अपनाएं ये आसान टिप्स

Rajasthan Dausa Dovatha Sweet Is Very Famous, Many Big Leaders Have Also Tasted The Taste ANN | Rajasthan News: दौसा की पहचान बन चुकी है डोवठा मिठाई, राजा-रजवाड़ों से लेकर कई नेताओं

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kitchen Hacks : इन 4 घरेलू नुस्खों से चुटकियों में चमक जाएगा आपका प्रेशर कुकर , हट जाएंगे सारे जिद्दी दाग

New Recipe : अपने ब्रेकफास्ट के लिए बनाये ये वेजिटेबल दलिया , जो मात्र 5 मिनट में हो जाएगा तैयार