Non-Stick Cleaning : जब भी हमें कम तेल और मसालों की जरुरत होती है तो हम नॉन-स्टिक बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं आजकल नॉन स्टिक ने हर घर की कुकिंग को काफी आसान और हेल्दी बना दिया है। नॉन-स्टिक बर्तनों को सही तरीके से साफ करना बहुत ही हैं तो यहां देखे नॉन-स्टिक बर्तन साफ करने का सही और आसान तरीका।
1. करें डिश वाशिंग लिक्विड का इस्तेमाल
किसी भी नॉन-स्टिक पैन को साफ करने के लिए आप हमेशा हल्के स्पौंज या फिर किसी प्लास्टिक सपौंज का इस्तेमाल करें। ऐसे में अगर आपके नॉन स्टिक बर्तन ज्यादा गंदे नहीं है तो आप इसे सिंपल डिश वाशिंग लिक्विड से भी साफ कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : Drawer Cleaning Tips : आज से ही आजमाएं ये ट्रिक्स , गंदे से गंदा ड्राअर भी हो जायेगा मिनटों में साफ़
2. ब्लीचिंग पाउडर आएगा बड़ा काम
ब्लीचिंग पाउडर जो किसी भी नॉन-स्टिक बर्तन को साफ करने के लिए काफी अच्छा साबित होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले ब्लीचिंग पाउडर को गर्म पानी में मिला लें और इससे पैन को साफ कर दें इससे पैन और कड़ाही की चमक हमेशा बनी रहेगी।
3. एल्युमिनियम फॉइल को लें काम
आप नॉन-स्टिक बर्तनों को साफ करने के लिए एल्युमिनियम फॉइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए एल्युमिनियम फॉइल को लेकर एक बॉल जैसी बना लें। अब बर्तन धोने वाले पाउडर या सोप से पैन को साफ करें इस तरह बर्तन पर लगे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे।
4. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
अगर आपके भी नॉन स्टिक पैन या कड़ाही गंदी हो गई है तो आप इसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा, नमक और सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन तीनों चीजों को मिलाकर पैन को स्क्रब करें और फिर पानी से धो लें इससे ये बर्तन साफ़ हो जायेंगे।
5. सिरका भी होगा असरदार
नॉन स्टिक पैन को साफ करने के लिए आप किसी भी नॉन स्टिक बर्तन में आधा कप सिरका और आधा कप पानी डालें साथ ही इसमें थोड़ा डिटर्जेंट पाउडर डालकर पानी में उबाल आने दें। अब दंगदगी वाली जगहों पर पानी को लगाएं और थोड़ी देर बाद पानी निकालकर बर्तन को डिश वॉशर जेल से हल्के हाथ से साफ करें।
ये भी पढ़े : Store Green Chilli : अगर हरी मिर्च जल्दी हो जाती है खराब , तो इन आसान ट्रिक्स से रखे महीने भर तक फ्रेश