Old Saree : भारतीय महिलाएं अपने पास साड़ियों का एक बड़ा संग्रह रखती हैं और आपको इस संग्रह में फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियाँ काफी देखने को मिल जाएगी। इन सभी साड़ियों को पुरानी हो जाने पर कई महिलाएं उन्हें नकार समझा या फैशन के बदलते दौर में इन्हें काम न समझकर बाहर निकाल देती हैं।
तो ऐसे में आज यहां हम आपको कुछ आपकी पुरानी फ्लोरल साड़ी को उपयोगी और सुंदर तरीकों से पुनः उपयोग करने के तरीके बता रहे हैं :-
ये भी पढ़े : Winter Farming : अब इन आसान टिप्स के साथ गमले में उगाएं पालक , वो भी बिना खाद और ज्यादा मेहनत के
साड़ी से बनाये पिलो कवर
अपनी पुरानी साड़ी को फेंकने के बजाये खासकर अगर वह फ्लोरल साड़ी है तो उसका उपयोग आप खूबसूरत पिलो कवर बनाने के लिए कर सकती हैं। अगर आपकी साड़ी में किसी प्रकार की क़मी नहीं है और वह एक क़ीमती डिज़ाइन है, तो उसका उपयोग एक दराज बनाने के लिए कर सकते हैं।
बना सकते है वॉशिंग मशीन कवर
अगर आपके घर में वॉशिंग मशीन है तो उसे साफ़ रखने के लिए आप अपनी किसी भी पुरानी फ्लोरल साड़ी का उपयोग वॉशिंग मशीन कवर के रूप में कर सकती हैं। इससे आपकी वॉशिंग मशीन को गन्दी होने से बचाया जा सकता है और आपके इंटीरियर को सजाने में भी मदद मिल सकती है।
ये भी पढ़े : Winter Farming : अब इन आसान टिप्स के साथ गमले में उगाएं पालक , वो भी बिना खाद और ज्यादा मेहनत के
पर्दे बनाने के आएगी काम
पर्दे जो हमारे घर को एक नया लुक देते है तो ऐसे अपनी किसी भी पुरानी फ्लोरल साड़ी का उपयोग अपने घर के पर्दों के लिए कर सकती हैं। साड़ी के डिज़ाइन को पर्दों पर सहायता से उपयोग करके आप अपने घर को खूबसूरत बना सकती हैं और इसे नया लुक दे सकती हैं।
बढ़ा देगी घर के इंटीरियर की शोभा
फ्लोरल साड़ियों का उपयोग करके आप केवल परदे और कवर्स ही नहीं बल्कि अपने घर के इंटीरियर को सजाने में भी किया कर सकते है जा सकता है। दीवारों पर या फर्नीचर पर सजाने के लिए उपयोग करके आप अपने घर को नया और आकर्षक बना सकती हैं।
ये भी पढ़े : Fan Cleaning Hacks : इन 3 आसान तरीकों से बनाएं होममेड क्लीनर , जिससे चमक जाएंगे आपके घर के गंदे पंखे
टेबल कवर बनाने के लिए आएगी काम
आप अपने घर में अपनी पुरानी साड़ी का उपयोग टेबल कवर के रूप में भी कर सकते है इससे आप अपने टेबल को नया लुक दे सकती हैं और उसे सफ़ाई में भी मदद मिल सकती है। फ्लावर प्रिंट की साड़ी तो इसके लिए सबसे बेस्ट है।
तो ऊपर बताये इन तरीकों से आप अपनी पुरानी फ्लोरल साड़ी को बेकार समझने के बजाय उन्हें उपयोगी और सुंदर चीजों में बदल सकती हैं और इसके साथ ही पैसे भी बचा सकती हैं।
ये भी पढ़े : Winter Season Tips : अगर सर्दियों में गिजर के इस्तेमाल से आता है बिजली बिल ज्यादा , तो इन तरीकों से करे बचत