How to Rid of Temite : हम सब के घरों में कई तरह की समस्याएं होती हैं इसमें फर्नीचर के ख़राब होने की समस्या भी काफी बड़ी है और इस खराब होने वाले फर्नीचर की मुख्य वजह दीमक हैं। दीमक जो एक बार किसी फर्नीचर के चिपक जाती हैं तो उन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है क्युकी जबतक इसका पता चलता है, तबतक लकड़ी का फर्नीचर खोखला हो चुका होता है।
ऐसे में इस पर ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है लोग इनसे निजात पाने के लिए कई तरह के प्रयास करते हैं। यदि आपके घर में भी दीमक लग गए हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप इन कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं :-
बिछा दे गत्ते का जाल
दीमक से छुटकारा पाने के लिए आप गत्ते के जाल बिछा सकते हैं क्युकी कार्डबोर्ड में सेलूलोज़ होता है, जो दीमकों का भी भोजन है। आप इसको घर के सभी उन कोनों में रखें, जहां दीमक आती हो यह कार्डबोर्ड दीमकों को आकर्षित करेगा और वह एक जगह जमा हो जाएंगी इसके बाद आप इस गत्ते को उठाकर फेंक सकते है।
नीम का तेल होगा असरदार
बता दे नीम का तेल दीमकों के लिए जहर होता है इसका लाभ लेने के लिए नीम के तेल को रूई से दीमक वाले स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में दीमक खत्म हो जाएंगे हालांकि आप नीम तेल की जगह नीम की पत्ती का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नींबू और सिरका करेगाकाम
घर में हो रहे दीमक से निजात पाने के लिए नींबू और सिरका भी कारगर माना जाता है इसका इस्तेमाल करने के लिए दो नींबू के रस को आधा कप सिरके में मिलाएं। अब इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भर लें अब इस पानी को दीमक वाली जगह पर स्प्रे करें।
बोरिक एसिड भी होगा असरदार
दीमक से बचने के लिए आप बोरिक एसिड या बोरेक्स का भी उपयोग कर सकते हैं बता दें कि, बोरेक्स को कीटनाशक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप दीमक से परेशान हैं तो आप इस उपाय को फॉलो कर सकते हैं।
मिर्च करती है शानदार काम
दीमक प्रभावित क्षेत्रों में लाल मिर्च पाउडर छिड़कने से भी दीमक मर सकते हैं इसके अलावा आप एक कप पानी गर्म करें और उसमें एक कप नमक डालें। अब इस घोल को सिरिंज में डालें और दीमक वाली जगह पर भर दें दीमक ख़त्म होने लगेंगे।
ये भी पढ़े : Rangoli For Diwali : इस दिवाली सिंपल रंगोली डिज़ाइन के साथ सजा ले अपना घर , वो भी आसान टिप्स के साथ