in

Home Gardening : इस सर्दी अपने घर के गार्डन में उगा ले ये खूबसूरत फूलों के पौधे , नहीं करनी पड़ेगी ज्यादा मेहनत

Flowers To Grow In Winter Season : फसल और पेड़-पौधें चाहे कोई सी भी हो इन सभी की ग्रोथ में एक सही मौसम का होना बहुत ही जरुरी है यह एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। तो ऐसे में जो भी लोग अपने घर में गार्डनिंग करते हैं वे अच्छे फूलों के पौधे लगाना बहुत ही पसंद करते है और वो मौसम के हिसाब से ही उगाए जाते हैं।

सर्दियों में भी कई रंग बिरंगे और खूबसूरत फूल उगते हैं जो दिखने में भी बेहद अट्रैक्टिव होते हैं। यह रंग बिरंगे फूल घरों में बालकनी की खूबसूरती को बढ़ा देती है साथ ही घर में भीनी-भीनी महक और सकारात्मकता भी पैदा होती है तो आइये जाने की सर्दियों में उगाए जाने वाले इन 3 फूलों के पौधों के बारे में जो आपके घर का लुक बदल देंगे।

ये भी पढ़े : Dhanteras Shopping : धनतेरस के दिन ये 5 चीज़ें जरूर खरीदें , जिससे आपके घर आएगा धन और समृद्धि

Grouping Plants - Mass Planting Ideas For Flowers

गेंदे का पौधा

गेंदे का फूल जो की सभी जानते है और ये काफी अच्छी खुशबू वाला पौधा है। यह गेंदा का पौधा सर्दियों में उगाया जाने वाला एक खूबसूरत फूल है जो की आमतौर पर अधिकतर घरों में आसानी से देखने को मिल ही जाता है।

आपको बता दे की गेंदे का फूल अधिकतर नारंगी, पीला और लाल रंग में होता है जो की छोटे और बड़े कई आकार में आसानी से मिल जाता है। तो इन सर्दियों में आप भी गेंदे के बीज या आसपास नर्सरी से पौधा खरीदकर घर में उगा सकते हैं।

ये भी पढ़े : Gardening Tips : अपने गार्डन में लगाए ये पौधे जो कभी नहीं मुरझायेंगे , जिनसे हमेशा हरा-भरा रहेगा आपका गार्डन

टेरेस गार्डनिंग कर उगाए 18 किस्मों के फल, फूलों की वादी से कम नहीं यह घर

गुलाब का पौधा

गुलाब का फूल जो की  सभी फूलों में सबसे ज्यादा खूबसूरत फूल है और यह सभी को अपने ओर आकर्षित करने वाला फूल होता है। बता दे की इस फूल के पौधे को ठंड के मौसम में ही उगाया जाता है आपको गुलाब के फूल भी कई रंगों में देखने को मिलते हैं।

गुलाब सबसे ज्यादा गुलाबी, लाल, और सफेद होते हैं यह गुलाब के फूलों का पौधा आप किसी भी पुराने पौधे की कलम से उगा सकते है। अगर आप इस पौधे को सही प्रकार पानी और अच्छी धूप लगने देते है तो यह पौधा जल्दी ही बड़ा हो जाता है।

ये भी पढ़े : Beauty Tips : क्या आपके चेहरे पर भी हो गए तिल ? , तो अब इन घरेलू तरीकों से जल्द ही मिलेगा छुटकारा 

Ideas From Flower Show Displays - Hyannis Country Garden

पेटुनिया का पौधा

पेटूनिया का पौधा जो की सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा लगाया जाने वाला पौधा है। बता दे की पेटूनिया का पौधा बेहद खूबसूरत लगता है इसमें फूल सफेद गुलाबी बैंगनी और पीले रंग के लगते हैं। पेटुनिया के पौधे को उगाने के लिए नर्सरी से  पौधा खरीद सकते हैं।

आप अगर यह पौधा लगता है तो आप पेटूनिया का पौधा 15 से 20 दिनों में बड़ा हो जाता है और उस पर सुंदर-सुंदर फूल आने लगते हैं। तो इन सर्दियों का मौसम शुरू होते ही आप इन पौधों को उगा सकते हैं सर्दी में फूलों के पौधों का ख्याल रखें उनमें पर्याप्त पानी और अच्छी धूप लगाएं।

ये भी पढ़े : Air Cleaning : अब नहीं पड़ेगी एयर प्यूरीफायर की जरूरत , बस फॉलो करें ये टिप्स जो करेंगे घर की हवा को साफ

Ideas for Small Gardens from Hampton Court - The English Garden

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Air Cleaning : अब नहीं पड़ेगी एयर प्यूरीफायर की जरूरत , बस फॉलो करें ये टिप्स जो करेंगे घर की हवा को साफ

Onion Plantation : अब घर के गमले में उगा ले बाजार में महंगा मिलने वाला प्याज , वो भी इन आसान टिप्स के साथ