in

Festive Season : इस नवरात्रि माँ दुर्गा को लगाए इन बंगाली डिशेज का भोग , जो बनाने में है बेहद आसान

Navratri 2023 : जैसा की आपको पता ही है भारतीयों का पवित्र पर्व नवरात्रि आने वाला है ऐसे में सभी भक्त नौ दिन तक मां दुर्गा के लिए व्रत रखते हैं साथ ही पूजन भी करते हैं और प्रसाद भी बनाते हैं।

ऐसे में यदि आप हलवा मिठाई के अलावा नहीं बल्कि कुछ खास मां दुर्गा के भोग के लिए बनाना चाहते हैं, तो इन बंगाली डिशेज को बना सकते हैं :-

ये भी पढ़े : Snacks Recipe : क्या आपने कभी बनाये है बैंगन के पकोड़े , जो बनेंगे एकदम चटपटे और क्रिस्पी

Bengali delicacies right from the kitchens of Kolkata

क्या बना सकते है दुर्गा पूजा के लिए भोग

दुर्गा पूजा भोग एक पारंपरिक प्रसाद है जिसे बंगाल के अलावा और भी दूसरे जगहों में मां को अर्पित कर लोगों में बांटा जाता है। आप मसालेदार खिचड़ी, सुगंधित मसाले और मिक्स वेज करी, बेगुनी, खजूर की चटनी, पायेश, रोशोगुल्ला समेत और भी दूसरी बंगाली डिशेज की थाली में सजाकर भोग लगा सकते है।

आलू काबली का भोग

बिलकुल आलू चाट की तरह दिखने वाला आलू काबली जो की एक प्रसिद्ध बंगाली डिश है जिसे मां दुर्गा के प्रसाद के लिए बनाया जाता है। वैसे यह एक तरह का चाट है जिसे बंगाल में उबले हुए आलू , काबली चना और कुछ पारंपरिक मसालों के संयोजन से तैयार किया जाता है।

ये भी पढ़े : Kitchen TIps : कढ़ाई में बचा तेल दोबारा यूज लेने से पहले कर ले ये काम , स्वाद और तेल दोनों नहीं होंगे ख़राब

नवरात्रि में मां दुर्गा के प्रसाद के लिए बनाएं ये बंगाली डिशेज | bengali dishes for navratri prasad | HerZindagi

मोचर चॉप का भोग

मोचर चाप जो की केले के फूलों से तैयार पकौड़े या कटलेट की तरह दिखता है। सॉफ्ट केले के फूल और पारंपरिक मसालों से तैयार इस मोचर चॉप को काशुंडी नामक बंगाली सरसों की चटनी के साथ परोसा जाता है, ऐसे में आप नवरात्री में मां दुर्गा को मोचर चाप का भोग लगा सकती हैं।

कोराईशुतिर कोचुर का भोग

कोराईशुतिर कोचुर जो की बंगाली लोगों के बीच कचौरी का बढ़िया संस्करण है जहां नॉर्थ इंडिया में आलू और दाल से कचौरी बनाया जाता है। वहीं वेस्ट बंगाल में हरे मटर से इस कोराईशुतिर कोचुरी को बनाया जाता है आप बिना लहसुन और प्याज के इस कचौरी का भोग लगा सकते है।

ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : सिर्फ किचन की ये 2 चीज़ें चमका देगी जला हुआ पैन , चुटकी में गायब होगा कालेपन और चिकनाई

Durga Puja: What to eat first in a pujo thali, and the four sections of Bengali cuisine

घुघनी का भोग

घुघनी जो की सफेद मटर से तैयार किया जाता है यह ना सिर्फ बंगाल के लोगों के द्वारा खाया जाता है, बल्कि बिहार, UP समेत दूसरे राज्यों में भी खाया जाता है। नींबू के रस और पारंपरिक मसालों से तैयार किए गए इस घुघनी को भी आप भोग की थाली में शामिल कर मां दुर्गा को चढ़ाया जा सकता है।

चुरमुर का भोग

उबले हुए आलू और कुचले हुए फुचके से तैयार यह स्नैक्स पारंपरिक मसाले और इमली के पानी के साथ बनाया जाता है। साधारण भाषा में इसे आलू चाट समझ सकते हैं आप इसका भोग माँ दुर्गा को लगा सकते है।

ये भी पढ़े : Rayta Recipe : सिर्फ 10min में बनाये टमाटर का चटपटा रायता , जो बढ़ा देगा आपके डिनर या लंच का स्वाद

navratri bhog list for 9 days to please goddess durga on this chaitra navratri 2022 - Chaitra Navratri 2022: जानें नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए किस दिन लगाएं

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rayta Recipe : सिर्फ 10min में बनाये टमाटर का चटपटा रायता , जो बढ़ा देगा आपके डिनर या लंच का स्वाद

Kettle Cleaning : क्या आपकी भी Hot Water Kettle में जम गई है गंदगी , तो इन ट्रिक्स से करें साफ