Diwali Decoration Ideas with Paper : जैसा की आपको पता ही है की दिवाली का त्यौहार नज़दीक आ गया है और हर घर में दिवाली की तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही है। दिवाली के समय हम पूरा घर सजाते है , आज के समय में दिवाली की काफी परंपरा और रीती रिवाज़ बदल चुके हैं।
आज के टाइम में बाज़ार में कई तरह के मॉडर्न गिफ्ट, फूड, पटाखे और डेकोरेशन आइटम आ गए है लेकिन अपनी क्रिएटिविटी से घर को सजाना बहुत खास होता है। आप इस दिवाली अपने मंदिर या घर की दीवारों को सजाने के लिए इस दिवाली आप डेकोरेशन के लिए कुछ पेपर क्राफ्ट को ट्राई कर कुछ अच्छा बना सकते हैं।
ये भी पढ़े : Diwali Decoration Idea’s : इस दिवाली अपने घर की डेकोरेशन के लिए लगाएं ये फूल , महक उठेगा पूरा घर
वॉल हैंगिंग बनाने की सामग्री
- कुछ आइस क्रीम स्टिक
- 4 कांच की चूड़ियां
- हॉट ग्लू गन या फेवीक्विक
- ग्लिटर पेपर
- डबल टेप
- कैंची
- फैब्रिक कलर या वॉटर कलर
जाने ये वॉल हैंगिंग बनाने का तरीका
- इसके लिए सबसे पहले आप 4 आइसक्रीम स्टिक को पैरेलल रख लें और इसके बाद ऊपर भी वर्टीकल में आप 4 आइस क्रीम स्टिक को पैरेलल रख लें और अब इन्हें फेविकोल की मदद से चिपका दें।
- आपको ऐसे ही 4 तरह के ये डिजाइन बनाने है अब इन चारों को अलग अलग रंग से रंग दें आप इसे कुछ घंटों के लिए सूखने के लिए रख दें।
- इसके बाद एक चूड़ी लें और वॉल हैंगिंग के कोने से चिपका दें और ab इसे फेवी क्विक की मदद से चिपका दे और अब चूड़ी को दूसरी तरफ से काट लें।
- अब चूड़ी के आधे सर्कल से आप ग्लिटर पेपर को उस शेप में काट लें or इसे वॉल हैंगिंग पर लगी चूड़ी पर चिपका दें आप इसके किनारे में शाइनी टेप या लेस चिपका सकते हैं।
- आप वॉल हैंगिंग के पीछे डबल टेप भी चिपका सकते हैं और इसकी मदद से आप दीवार पर इन हैंगिंग को चिपका सकते हैं।