Shree Yantra Tips For Diwali : दिवाली आने को है और कल धनतेरस के दिन लोग कुबेर की पूजा करते है क्युकी हर किसी को धन-दौलत की चाह होती है लेकिन ये मां लक्ष्मी की कृपा से ही संभव है। ऐसे में लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं खासतौर पर धनतेरस के दिन। तो इस धनतेरस आप ये उपाय करें जिससे आपके घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास हो सकता है।
श्री यंत्र जिसके बारे सभी ने सुना होगा यह सभी यंत्रों में सबस शक्तिशाली यंत्र माना जाता है बता दे की यह मां लक्ष्मी का यंत्र माना जाता है। ऐसे में अगर आप धनतेरस के दिन श्री यंत्र स्थापना करते है तो आपके घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहेगा साथ ही घर की दरिद्रता दूर होती है।
ये भी पढ़े : Dhanteras Shopping : धनतेरस के दिन ये 5 चीज़ें जरूर खरीदें , जिससे आपके घर आएगा धन और समृद्धि
क्या होता है घर में श्री यंत्र स्थापित करने का तरीका
ज्योतिष शास्त्र की माने तो घर में श्री यंत्र स्थापित करने और उसकी विधि-विधान से पूजा करने से सुख-संपत्ति, सौभाग्य और यश की प्राप्ति होती है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि इस श्री यंत्र को उचित स्थान पर नियम पूर्वक स्थापित करें।
तो इस यंत्र को घर में स्थापित करने के लिए सबसे पहले जरुरी है की आप स्नान आदि से निर्वित होकर बिलकुल साफ कपड़े पहन लें। इसके बाद इस श्री यंत्र को पंचामृत और गंगाजल से स्नान कराकर शुद्धि करें अब इसके बाद श्री यंत्र स्थापित करें।
ये भी पढ़े : Drawer Cleaning Tips : आज से ही आजमाएं ये ट्रिक्स , गंदे से गंदा ड्राअर भी हो जायेगा मिनटों में साफ़
क्या होती है श्री यंत्र स्थापित करने की सही दिशा
इस चमत्कारी श्री यंत्र को सिर्फ स्थापित करना ही नहीं बल्कि हम इसे एक सही दिशा का भी ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर आप इसे किसी गलत दिशा स्थापित करते है तो यह आपको हानि पहुंचा सकती है। इसलिए आपको बता दे की श्री यंत्र को स्थापित करने की सही दिशा ईशान कोण है।
साथ ही इसे ईशान कोण में स्थापित करने के साथ ही आप एक लाल कपड़ा बिछाकर उस पर श्री यंत्र स्थापित करें। आपको अगर इसी तरीके से बिलकुल सही दिशा में स्थापित करते है तो आपको ऐसा करने से काफी लाभ देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़े : Onion Plantation : अब घर के गमले में उगा ले बाजार में महंगा मिलने वाला प्याज , वो भी इन आसान टिप्स के साथ
क्या होता है श्री यंत्र स्थापित करने का मंत्र
ज्योतिषाचार्य के अनुसार मन्त्र अपनी अलग भूमिका रखते है ऐसे में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले मंत्रों का जाप जरूर करना बहुत ही शुभ माना जाता है और ऐसा आपको करना भी चाहिए।
मंत्र जो की किसी भी यंत्र को शक्तिशाली बनाने की क्षमता रखते हैं ऐसे में जब भी आप घर में श्री यंत्र को स्थापित करें तो ‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नम: या ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं’ मंत्र का जाप जरूर करें। इससे आपको शांति और लाभ खुद देखने के मिलेंगे।
ये भी पढ़े : Home Decore : आज से ही आजमाएं ये टिप्स , जिनकी मदद से पॉट में एकदम ताजा रहेंगे फूल
श्री यंत्र स्थापना से होंगे ये 4 बड़े लाभ
- दूर होगा आर्थिक संकट : घर से आर्थिक संकट दूर करने के लिए श्री यंत्र जरूर स्थापित करना चाहिए ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और धन की कभी नहीं होती।
- वास्तु दोष दूर करे : आप घर में श्री यंत्र स्थापित करके भी इससे निजात पा सकते हैं शास्त्रों के अनुसार, घर में श्री यंत्र स्थापित करने से वास्तु दोष दूर हो जाते हैं।
- रिश्तों में मिठास : घर में दरिद्रता होने से गृह क्लेश बढ़ता है ऐसे में जरूरी है कि घर में श्री यंत्र स्थापित करें। ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्तों में मिठास रहती है और परिवार में खुशहाली बनी रहती है।
- बढ़ती है एकाग्रता : अगर आप श्री यंत्र को घर में स्थापित करते हैं तो आपमें सोचने-समझनी की क्षमती बढ़ती है। वहीं अगर आप में एकाग्रता की कमी है तो श्री यंत्र की स्थापित करने से एकाग्रता बढ़ती है।
ये भी पढ़े : Check Real Gold : कही आप भी तो नहीं पहन रहे नकली सोना ? , 5 आसान तरीकों से करें सही सोने की पहचान