in

Check Real Gold : कही आप भी तो नहीं पहन रहे नकली सोना ? , 5 आसान तरीकों से करें सही सोने की पहचान

Check Real and Fake Gold : सोने के गहने जो की हर घर में होते ही हैं खासकर त्योहारों पर लोग सोने की चीजें खरीदना शुभ भी माना जाता है लेकिन आजकल मार्केट में मिलावटी सोना भी मिलता है। ऐसे में ज्यादातर लोग असली और नकली सोने की पहचान नहीं कर पाते हैं और नकली सोना खरीद लाते हैं। तो हम आपको कुछ टिप्स बतायंगे जिन्हें फॉलो करके आप असली और नकली सोने में आसानी से फर्क कर पायंगे।

ऐसे देख सकते है हॉलमार्क 

हॉलमार्क जिसे चेक करना बहुत ही जरुरी है जो की आपको सोना खरीदते समय करना ही चाइये बता दे की हॉलमार्क होने का मतलब है कि आपका सोना बिल्कुल असली है और इसमें मिलावट नहीं है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड सोने पर हॉलमार्क सर्टिफिकेशन जारी करता है, जिसे सोने की शुद्धता का प्रमाण माना जाता है।

ये भी पढ़े : Indoor Planting : ये इंडोर प्लांट जो होंगे आपके घर के लिए सबसे अच्छे , हवा को करेंगे साफ़ और देंगे अच्छी सेहत

latest tanishq gold jewellery designs Cheap Sell - OFF 70%

नाइट्रिक एसिड आएगा आपके काम

नाइट्रिक एसिड जिसको आप सोने की टेस्टिंग करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले सोने को हल्का सा स्क्रैच करें और फिर इस पर नाइट्रिक एसिड लगाएं। बता दे की असली सोने पर नाइट्रिक एसिड का कोई असर नहीं होता तो अगर सोना नकली होगा तो एसिड लगते ही उसका रंग उतर जाएगा।

सफेद सिरके का इस्तेमाल होगा सही

सफेद सिरका भी सोने की शुद्धता जांचने का अच्छा माध्यम है इसके लिए सोने के आभूषण पर सिरके की कुछ बूंदे डालें। अगर सोना असली है तो सोने का रंग नहीं जायेगा वहीं सिरके के संपर्क में आते ही नकली सोना रंग बदलने लगेगा।

ये भी पढ़े : Food Alert : क्या आप भी खा रहे है नकली पनीर ? , इन तरीकों से करें मार्केट से पनीर लाते ही चेक

 

Tips to check if gold is real at home: सोने के रेट में कहीं आप तो नहीं पहन रहे पीतल के गहने, इन तरीकों से घर पर करें असली- नकली गोल्ड की

वॉटर टेस्ट से करें पहचान

पानी जी हां पानी की मदद से भी आप सोने की पहचान कर सकते है बता दें कि असली सोना काफी भारी होता है। ऐसे में सोने की धातु को पानी में डुबोएं अगर आपका गहना असली हुआ तो सोना तुरंत डूब जाएगा मगर वहीं सोना नकली होने पर ये पानी में तैरने लगता है।

मैगनेट टेस्ट से भी होगी सही पहचान 

मेगनेट टेस्ट जो की सबसे आसान तरीका है सोने की टेस्टिंग का दरअसल असली सोने में चुंबकीय तत्व मौजूद नहीं होते हैं। ऐसे में सोने के पास मैगनेट रखने से उस पर कोई असर नहीं होगा लेकिन अगर आपका सोना नकली हुआ तो मैगनेट के नजदीक आते ही सोना मैगनेट की तरफ खिंचने लगेगा।

ये भी पढ़े : Home Cleaning Hacks : अब घर की सफाई में आजमाएं ये ट्रिक्स , बिना मेहनत के चमक उठेगा पूरा घर

घर बैठे-बैठे कैसे करें असली और नकली सोने की पहचान : How to identify real or fake gold jewellery at home

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rose Planting Tips : गुलाब के पौधे में डालें ये घरेलु चीज़े , फूल होंगे इतने की खुशबू से महक उठेगा पूरा गार्डन 

Fridge Cleaning : अगर आपके फ्रिज पर भी लगे है जिद्दी दाग , तो इस घरेलु नुस्खे से शीशे की तरह चमक उठेगा फ्रिज