in

Kitchen Hacks : अब इस आसान ट्रिक से सिर्फ 30 सेकंड में गूंथेगा आटा , रोटियां बनेंगी एकदम सॉफ्ट और फूली-फूली

How To Make Dough Fastly : खाने में रोटियां तो सभी के लिए जरुरी है और रोटियां बनाने के लिए आटा गूंथने की भी जरूरत होती ही है। ऐसे में अधिकतर लोग हाथों से आटा गूंथना पसंद करते हैं और कई लोग इसके लिए आटा गूंथने वाली मशीन इस्तेमाल करते हैं लेकिन घरों में हाथ से आटा गूंथने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है।

हाथ से आटा लगाने में कई मिनट का समय चला जाता है इसके साथ ही आटा गूंथना कई लोगों के लिए काफी मुश्किल और इरिटेटिंग काम होता है तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आप बिना हाथ लगाए भी आटा महज कुछ सेकंड्स में गूंथ सकते हैं इसके लिए आपको एक बेहतरीन ट्रिक अपनानी होगी।

ये भी पढ़े : Stress Reliever Plants : आज ही बालकनी में लगाएं ये 5 खूबसूरत पौधे , जिनसे छूमंतर हो जायेगा घर का तनाव

आटा गूंथने में होती है दिक्कत? अपनाएं ये आसान तरीके - Wheat dough tips how to make dough hard soft tricks kitchen hacks in hindi lbsv

आपको पड़ेगी इन चीजों की जरूरत

इस ट्रिक में जिसमें आप बिना हाथ लगाए आटा गूंथ पायेंगे इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी लेकिन ये सभी चीजें आपको अपनी किचन में ही आसानी से मिल भी जाएंगी। इसके लिए सबसे पहले आपको 2 कप आटा, 1 कप पानी, 1 छोटा चम्मच नमक और 2-3 चम्मच ऑयल की जरूरत पड़ेगी।

इसके साथ ही आपको एक मिक्सी की जरूरत पड़ेगी ये सभी चीजें आटे को जल्दी और अच्छी तरह गूंथने के लिए जरूरी हैं इन चीजों का उपयोग करके आप बेहतरीन तरीके से फटाफट आटा गूंथ सकते हैं।

ये भी पढ़े : Dry Cleaning : क्या आप जानते है ड्राई क्‍लीनिंग में कौनसा केमिकल होता है यूज , और घर पर इसका इस्‍तेमाल है सही ?

Bajaj Food Processor Demo for Kneading Flour (Dough/Atta) - YouTube

सिर्फ कुछ ही सेकंड में गूंथें आटा

  1. इस आटे को गूंथने के लिए सबसे पहले आपको मिक्सी की जरूरत होगी अब मिक्सी के बड़े जार ले और इसमें आटा, नमक, तेल डालकर मिक्स कर लें फिर इसमें जरूरत के अनुसार पानी डाल लें।
  2. इसके बाद आप जार को बंद कर दें और मिक्सी को 5-5 सेकंड के लिए ऑन करें और फिर ऑफ करते रहे ऐसा आप 4 से 5 बार रिपीट कर सकते हैं।
  3. आप आप मिक्सी के जार का ढक्‍कन खोलकर देखें मिक्सी में आटा और सभी चीजें अच्छी तरह मिल चुकी हैं और मिक्सी के अंदर बिल्कुल भी आटा चिपका नहीं होगा अब आटे को प्लेट में निकाल लें।
  4. अगर आप चाहें तो हाथों पर थोड़ा ऑयल लगाकर अपनी जरूरत के अनुसार आटे को सॉफ्ट या टाइट कर सकते हैं अब आप इसकी लोई बनाएं और रोटियां बना लें।

ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : क्या आलू छीलने में हो रहा है काफी समय ख़राब ?, तो इस स्मार्ट ट्रिक से मिनटों में छील जायेंगे आलू

Know The Right Way To Knead The Dough | know the right way to knead the dough | HerZindagi

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dry Cleaning : क्या आप जानते है ड्राई क्‍लीनिंग में कौनसा केमिकल होता है यूज , और घर पर इसका इस्‍तेमाल है सही ?

Store Coriander : अगर हरा धनिया पड़ जाता है जल्द ही पीला , तो इन टिप्स से लंबे समय तक रखे उन्हें ताज़ा