in

Store Coriander : अगर हरा धनिया पड़ जाता है जल्द ही पीला , तो इन टिप्स से लंबे समय तक रखे उन्हें ताज़ा

How To Store Coriander For Long Time : सर्दी हो या गर्मी धनिया सभी को पसंद आता है ऐसे में जब हम मार्केट में फ्रेश-फ्रेश धनिया देखकर घर ले आते हैं लेकिन अगले ही दिन वह धनिया सूख सा जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो परेशान न हों। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताएंगे, जिससे आप को लंबे समय तक धनिया फ्रेश कर सकते हैं। 

ये भी पढ़े : Dry Cleaning : क्या आप जानते है ड्राई क्‍लीनिंग में कौनसा केमिकल होता है यूज , और घर पर इसका इस्‍तेमाल है सही ?

लंबे समय तक हरा धनिया रहेगा फ्रेश, करें ये उपाय - How To Keep Coriander Fresh For Longer Time - Amar Ujala Hindi News Live

फ्रिज में कर सकते है धनिया स्टोर 

धनिया को फ्रेश रखने के लिए आप इसे फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं अगर आप ऐसा कर रहे है तो सबसे पहले कुछ टिशू पेपर और एक एयर टाइप डिब्बा लीजिए। इसके लिए सबसे पहले धनिया की पत्तियों को अच्छी तरह से छांट लें इसके बाद इसे पंखे में सुखा लें। अब इस धनिया को टिशू पेपर में रैप करके डिब्बे में बंद करके रख दें। 

प्लास्टिग बैग का प्रयोग होगा फायदेमंद 

प्लास्टिक बैग में भी आप धनिया को स्टोर करके लंबे समय तक फ्रेश रख सकते है इस तरह से धनिया को रखने से दो सप्ताह तक धनिया फ्रेश रहेगा। इसके लिए सबसे पहले धनिया को धोकर अच्छी तरह से सुखा लेंष अब इसमें टिशू पेपर लपेट लें इसके बाद इसे प्लास्टिग बैग में डालकर अच्छी तरह से पैक कर लें।

ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : अब इस आसान ट्रिक से सिर्फ 30 सेकंड में गूंथेगा आटा , रोटियां बनेंगी एकदम सॉफ्ट और फूली-फूली

लंबे समय तक हरा धनिया रहेगा फ्रेश, करें ये उपाय - How To Keep Coriander Fresh For Longer Time - Amar Ujala Hindi News Live

पानी में डुबो कर रख सकते है 

आप धनिया को स्टोर करने के लिए पानी का प्रयोग भी कर सकते हैं पानी में धनिया को फ्रेश करने के लिए धनिया के जड़ वाले हिस्से को आधा पानी में डुबो दें और किचन काउंटर के ऊपर रख दें। ऐसा करने से धनिया 4 से 5 दिनों तक फ्रेश रहेगा। 

मलमल का कपड़ा रखेगा फ्रेश 

अगर आप दो सप्ताह से अधिक समय तक अगर धनिया को स्टोर करके रखना चाहते हैं, तो सबसे पहले 1 मलमल का कपड़ा लें। अब इसमें धनिया के पत्तियों को सुखाकर इसे मलमल के कपड़े में लपेटकर रख दें।ऐसा करने से धनिया काफी दिनों तक फ्रेश रहेगा।

ये भी पढ़े : Clean Iron Base : क्या आपकी प्रेस भी हो गई है काली , तो इन आसान घरेलू नुस्खों से चुटकी में करें साफ़

Kitchen Tip: धनिया रहेगा एकदम फ्रेश, बस अपना लें ये कुछ टिप्स - useful tips for store coriander leaves-mobile

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kitchen Hacks : अब इस आसान ट्रिक से सिर्फ 30 सेकंड में गूंथेगा आटा , रोटियां बनेंगी एकदम सॉफ्ट और फूली-फूली

New Recipe For Winter : इस सर्दी अपने घर बनाएं ये मसाला मूंगफली , जिसे बच्चें से लेकर बड़े तक करेंगे पसंद