in

Gardening Hacks : अब नहीं खरीदनी होगी महंगी इलाइची , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले इलाइची का पौधा

Elaichi Gardening : इलाइची जिसकी सुगंध सभी को पसंद आती है और इसका प्रयोग बहुत सी चीज़ो में किया जाता है जिससे खाने का स्वाद और भी बढ़ जाता है। इलाइची जिसे हम सभी ज्यादातर मार्केट से ही खरीद कर लाते है और ऐसे में इलाइची काफी महंगा भी पड़ती है। आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लाये जिससे आप घर में ही आराम से इलाइची का पौधा लगा सकते है।

कैसे करे इलाइची के बीज का चयन

अगर आप भी इलाइची को घर में ही उगाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक बेहतर किस्म के  इलाइची का बीज की जरुरत पड़ेगी, ध्यान रहे की आप हमेसा एक बेहतर किस्म का ही इलाइची का बीज ख़रीदे नहीं तो आपका बीज अंकुरित ही नहीं होगा।

ये भी पढ़े : Blanket Washing Hacks : इन टिप्स के साथ बिना धोये साफ़ करे कंबल , नहीं रहेगी स्मैल और एक भी दाग

Elaichi Growing At Home: घर के गमले में ही उगायें बाजार में 6 हजार रुपए प्रति किलो मिलने वाली इलाइची, इन Tips से लबालब भर जायेगा आपका गमला - Vyapar Talks

सही तरीके से करे मिट्टी का चुनाव

सबसे पहले साधारण मिट्टी आप 50% ले, इसके बाद आप इसमें 30% गोबर मिला ले इसक बाद आप 10% आप इसमें उर्बरक मिला ले और फिर आप इसमें 10% कोको पाउडर मिला ले और इसके बाद आप आपका मिट्टी तैयार है अब आप इसमें बीज लगा सकते है इलाइची के।

जाने इलाइची का पौधा लगाने की प्रक्रिया

रात भर टिसू पेपर में इलाइची के बीज डाले और इसके बाद आप इसके ऊपर पानी को छिरक दे और रात भर छोर दे सुबह आप मिट्टी को फिर से मिला ले और आप इस बीज को इस मिट्टी में 3 इंच निचे डाले और इसको आप छोर दे जैसे ही बीज अंकुरित होकर पौधा के पत्ते के 4 सेट तैयार हो जाए तो आप इस पौधा तो ट्रांसप्लांट कर ले यानी की आप पौधा को उखाड़ कर आप दूर गमले में लगा दे।

ये भी पढ़े : Cleaning Hacks : सिर्फ 5 मिनट में चमक जायेंगे काले पड़े तांबे के बर्तन , बस आजमाए ये तरीका

घर पर लगाएं इलायची का पौधा, अपनाएं ये आसान तरीका

पौधे के लिए मिट्टी को करें तैयार

अब आप इलाइची के पौधे लगाने के लिए मिट्टी तैयार करे इसके लिए आप साधारण मिट्टी आप 70% ले और इसमें आप 10% गोवर मिला ले और इसमें 20% कम्पोस्ट खाद मिला ले और इसको अच्छा से मिला ले इसके बाद आप इसको एक गमले में डाले और इसके बाद आप इसमें इलाइची के पौधे को रोप दे इसके बाद आप इसमें पानी डाले।

पौधे के लिए इन बातो का रखे खास ख्याल

अगर आप इलाही के पौधे लगा रहे है तो इसके लिए आपको बेहतर सिचाई की जरुरत होगी तो आप महीने में 5 बार सिचाई करनी है वही आप इस पौधे में एक दिन के अंतराल पर पानी डाले और आप इसको करि धुप में भी नहीं डाले।

ये भी पढ़े : Jewellery Cleaning : क्या काली पड़ गई है चांदी की पायल? , तो इन 3 टिप्स के साथ लाये बिलकुल नई जैसी चमक

घर पर इलायची का पौधा कैसे उगाएं - How To Grow Cardamom Plant At Home In Hindi

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cleaning Hacks : सिर्फ 5 मिनट में चमक जायेंगे काले पड़े तांबे के बर्तन , बस आजमाए ये तरीका

Kitchen Cleaning : नींबू की मदद से मिटा ले किचन की टाइल्स पर लगे गंदे दाग , आ जाएगी एकदम नई जैसी चमक