Home Gardening Tips : मल्टीकलर रोज प्लांट जो की दिखने में काफी अच्छे होते है लेकिन नर्सरी में इन्हे हाइब्रिड के नाम पर ऐसे पौधों को बहुत ज्यादा महंगा बेचा जाता है। हम आपको बता दे की आप घर पर इस तरह के पौधे खुद ऊगा सकते हैं। ऐसे में आपके रेगुलर रोज प्लांट में ग्राफ्टिंग की मदद लेनी होगी। आपको बता दे की किसी भी एक पौधे में तीन से चार रंग के गुलाब लगाए जा सकते हैं।
जाने आपको होगी किन चीजों की जरूरत?
इसके लिए आपको सबसे पहले एक गुलाब का पौधा चाहिए जिसकी मेन स्टेम मोटी हो और दूसरा आपको ऐसी कलम की जरूरत होगी जिसे मुख्य पौधे में लगाया जा सके। अब ऐसे बांधने के लिए सॉफ्ट पॉलीथीन या रस्सी की जरुरत होगी।
ये भी पढ़े : Homemade Lip Balm For Winter : इस विंटर सीजन घर पर बनाये ये लिप बाम , जो रखेगा आपके रूखे होठों का ख्याल
जाने कैसे कर सकते है ग्राफ्टिंग?
1. इसके लिए आप सबसे पहले दूसरे पौधे की बड्स को निकालें लें जिसका हिस्सा आपको मेन पौधे में लगाना है। आपको ऐसी टहनी चुननी है जो बहुत हेल्दी हो और उसमें से बड्स निकल रही हों।
2. अब आपको टहनी से बड्स वाले हिस्से को छीलना है इतना कि उसके अंदर का मॉइश्चर और बीज जैसी चीज टूटे ना , ध्यान रहे आपको सिर्फ बड और उसके ऊपर की छाल रहनी चाहिए। इसे लगभग आधे इंच का ही रखें 1 इंच की जरूरत नहीं होगी क्योंकि मेन पौधे पर कट थोड़ा छोटा ही लगाया जाएगा।
3. इसके बाद आपको मेन पौधे की स्टेम में एक चीरा लगाना है और उसकी छाल को थोड़ा सा फैला देना है साथ ही ध्यान रहे कि छाल को पौधे से अलग नहीं करना बस चीरा लगाकर इतनी स्पेस बनानी है कि हमारी ग्राफ्टिंग बड आसानी से उसके अंदर जा सके अब बड को उसी जगह पर लगा दें।
4. इसके बाद आपको इसे बांधकर सिक्योर करना होगा इसके लिए आपको इसे पॉलीथीन या रस्सी से हल्के से बांध देना है। ध्यान रहे कि जहां से टहनी फूटने वाली हो उसे ना कवर करें बस ऊपर और नीचे बांधें ताकि यह गिरे नहीं।
5. आपको बता दे की इस पौधे को पानी और खाद भरपूर मात्रा में चाहिए होती है लेकिन इतना पानी भी ना डालें कि इसकी जड़ें सड़ने लगें खाद आप 15-20 दिन में एक बार डाल सकती हैं।
ये भी पढ़े : New Recipe For Winter : इस सर्दी अपने घर बनाएं ये मसाला मूंगफली , जिसे बच्चें से लेकर बड़े तक करेंगे पसंद
ग्राफ्टिंग के लिए इन बात का रखें खास ध्यान
- आपको ध्यान रखना होगा की हमेशा मेन पौधे की टहनी लंबी होनी चाहिए।
- आपको स्टेम के नीचे के बड्स काटने होंगे।
- ध्यान रखे की आप गर्मियों के मौसम इसे नेट के नीचे ही रखें।
- इस पौधे को सुबह और शाम की धूप चाहिए होती है।
- आपको फंगीसाइड इस्तेमाल करने की जरूरत होती है।
- मुख्य पौधा अगर पुराना होगा, तो ग्राफ्टिंग की तकनीक काफी आसान हो जाती है।
- ग्राफ्टिंग वाली जगह के ऊपर या नीचे से अगर मेन पौधे की टहनी फूट रही है, तो उसे काट दें।
ये भी पढ़े : Winter Cloths Washing Tips : अगर आपके ऊनी कपड़ों से भी आ रही है गंदी बदबू , तो आज ही अपनाएं ये टिप्स