in

जाने , बिना अंडे का पैनकेक बनाने का सबसे आसान तरीका

एगलेस्स  पैनकेक रेसिपी

ब्रेकफास्ट  में क्या बनाया जाए, ये सवाल कई लोगों को परेशान करता है। अगर आप  भी इसका जवाब ढूंढ रहे हैं तो आपकी इस समस्या का हल हमारे पास हैं। आज आप नाश्ते में पैनकेक  बनाएं। बहुत सारे लोग अंडा नहीं खाते तो हम आपको बता दें कि आप पैनकेक बिना अंडे के भी बना सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है।

ये खाने में बहुत स्वादिष्ट है। ये कई तरह का होता है, जैसे बनाना पैनकेक, ब्लूबेरी पैनकेक, चॉकलेट पैनकेक आदि ये बच्चों को भी बहुत पसंद आता है। आप चाहें तो इसमें कम शुगर या शुगरफ्री पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके ऊपर शहद या मेपल सिरप डाला जा सकता है। अगर आप कुकिंग सीख रहे हैं तो इस डिश को ट्राई जरूर करें।

एगलेस्स पैनकेक की रेसिपी बनाने के आवश्यक सामग्री

1 कप मैदा
1 चम्मच चीनी या शुगर पाउडर
आधा चम्मच नमक
2 चम्मच बेकिंग पाउडर
1 कप दूध
3 चम्मच तेल
1 चम्मच वनीला एसेंस
तेल

एगलेस्स पैनकेक बनाने का तरीका

पैनकेक  बनाने के लिए सबसे पहले मैदा और चीनी लें। इसके बाद नमक, बेकिंग पाउडर, दूध, तेल, वनीला एसेंस और पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। एक पैन में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो नॉन स्टिक तवे पर पैनकेक का बैटर डालें और फैला लें। आंच को हल्का करें और पैन को कुछ सेंकेंड के लिए ढक दें।

प्रेप टाइम
10 min
कुकिंग टाइम
20 min
कैलोरीज़
220

Written by Nidhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चावल और दाल से बनाये ये स्वादिस्ट और प्रोटीन से भरपूर जिन्नि डोसा

शादी मे बनने वाले क्रिस्पी और चटपटे वेज कटलेट बनाये घर पर