in

Kitchen Cleaning Tips : अगर आपके गैस स्टोव नॉब पर जमी गई है गंदगी , तो ये घरेलू नुस्खे आएंगे आपके काम

How To Clean Gas Stove : जब रोजाना हम किचन में खाना बनाते है तो हमारी गैस की नॉब सबसे ज्यादा गंदी हो जाती है क्युकी इसमें रोटी, सब्‍जी या अन्‍य कोई चीज बनाते समय उसके छोटे-छोटे कण या तेल नॉब में जम जाते हैं। ऐसे में हम रोजाना गैस  की सफाई तो ठीक तरह से कर लेते हैं लेकिन अक्‍सर गैस की नॉब को साफ नहीं करते हैं। 

सफाई ना होने के कारण नॉब बहुत ही गन्दी दिखती है और ऐसे में इस पर ज्‍यादा जोर लगाने से यह टूट भी सकता है। अगर आप भी अच्छे से गैस नॉब साफ़ नहीं कर पा रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ आसान ट्रिक्‍स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप गैस स्‍टोव नॉब्‍स को आसानी से साफ कर सकती हैं। 

ये भी पढ़े : Gardening Tips : इस नवंबर के महीने में अपने घर पर लगाएं ये हरी सब्जियां , इन आसान ट्रिक्स से होगी अच्छी ग्रोथ

How to Clean a Gas Stove the Right Way ⋆ Dependable Appliance Repair

नॉब को खोलकर अच्छे से करें साफ

लंबे समय तक नॉब की सफाई न होने से इससे गंदगी जमा हो जाती है और नॉब जाम हो जाता है ऐसे में आप इसके नट बोल्ट खोलकर नॉब को निकाल लें और साफ कपड़े से इसकी सफाई करें और फिर बोल्‍ट को कस दें सफाई करते समय सबसे पहले गैस को पीछे से बंद कर दें और नॉब्‍स को सावधानीपूर्वक हटा दें।

अब इसके बाद इस पर डिटर्जेंट लगाकर नल के नीचे धो लें और यदि गंदगी तुरंत नहीं निकलती है, तो डिटर्जेंट, केमिकल्‍स या कपड़े धोने के साबुन के साथ इसे गर्म पानी में भिगो दें। इसके बाद एक सख्त स्पंज या पुराने टूथब्रश से धीरे से रगड़ें फिर पानी से साफ कर लें और पानी को सूखने दें फिर नॉब्‍स को अच्छे से पोंछ कर वापस लगा दे।

ये भी पढ़े : Woolen Clothes : अगर आपके ऊनी कपड़े भी रोएं लगने से लगते हैं पुराने , तो इन ट्रिक्स हो जायेंगे वो बिलकुल नए जैसे

Gas Burner Cleaning Hacks।गैस स्टोव कैसे साफ करें| Gas Burner Ko Clean  Kaise Karen | instant hacks to clean oil in gas burner | HerZindagi

कर सकते है लिक्विड सोप का इस्‍तेमाल

किचन के साथ-साथ गैस नॉब को भी आप लिक्विड सोप की मदद से आसानी से साफ कर सकती हैं यह गंदगी साफ़ करने के लिए पर रामबाण इलाज है। इसके लिए सबसे पहले गंदगी को इकट्ठा करे इसके लिए चूल्हे के नीचे कागज या कपड़ा रखें ताकि आप सफाई के बाद इसे आसानी से फेंक दें।

इसके बाद गैस को पीछे से बंद कर दें अब नॉब्‍स और पूरे पैनल पर लिक्विड सोप को लगाएं और इसे कुछ समय के लिए छोड़ दें। यदि आप स्प्रे के रूप में क्‍लींनिंग करना पसंद करती हैं, तो उन्हें निर्देशों के अनुसार साफ करने के लिए नॉब पर स्प्रे करें फिर इसे टूथब्रश और टूथपिक से साफ करें। आप टूथपिक पर लिक्विड सोप लगाकर भी आसानी से गंदगी पोंछकर हटा सकती हैं।

ये भी पढ़े : Gardening Tips : आप किसी गमले और क्यारी में भी लगा सकते है धतूरे का पौधा , बस अपनाये ये तरीका

Black Burner and Burnt Fat on the White Surface of the Kitchen Stove Stock  Image - Image of company, grease: 152829693

सिरके भी आएगा सफाई में काम 

घर की साफ-सफाई के लिए सफेद सिरके का इस्तेमाल काफी किया जाता है। आप सफेद सिरके से गैस चूल्हे की नॉब को भी आसानी से साफ कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले गैस को पीछे से बंद कर दें।

अब पानी में एक चम्मच सिरका मिलाकर किसी स्प्रे बोतल में डाल लें। इसके बाद गैस चूल्हे की नॉब पर स्प्रे कर दें और फिर 5 से 7 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर चिमटी की मदद से कॉटन को नॉब के अंदर डालकर साफ कर लें।

ये भी पढ़े : Diwali Decoration : इस दिवाली फूलों से बनाये ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स , सब करते रह जाएंगे तारीफ

गैस स्टोव के बर्नर को इन तरीकों से मिनटों में करें साफ - Gas burner  cleaning hacks how to clean oil from gas stove burner kitchen tricks lbsv

नमक का इस्‍तेमाल होगा कारगर

आप नमक और बेकिंग सोडा की मदद से गैस नॉब को बड़ी ही आसानी से साफ कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले थोड़ा से पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच नमक मिलाकर घोल बना लें।

अब कॉटन को इसमें डूबोकर चिमटी की मदद से गैस नॉब को अंदर से साफ करें। ऐसा करने से नॉब में फंसी गंदी आसानी से साफ हो जाएंगी।

ये भी पढ़े : Cleaning Tricks : अब बिना धोये सिर्फ 2 रु में साफ़ करें गंदे से गन्दा तकिया , चुटकी में गंदगी और जर्म्स दोनों गायब

How to Clean Gas Stove Knob| गैस नॉब को साफ कैसे करें| Gas Knob Ko Saaf  Karne Ke Liye Kya Karein | how to clean gas stove knob | HerZindagi

बेकिंग सोडा भी है असरदार 

आप गैस चूल्हे की तरह नॉब की सफाई के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे नॉब पर जमी गंदगी आसानी से निकल जाती है।

इसके लिए सबसे पहले नॉब को अंदर से साफ कर लें उसके बाद इस पर बेकिंग सोडा छिड़क दें। अब हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालकर कम से कम 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर चिमटी की मदद से कॉटन से साफ कर लें।

ये भी पढ़े : Fan Cleaning Hacks : इन 3 आसान तरीकों से बनाएं होममेड क्लीनर , जिससे चमक जाएंगे आपके घर के गंदे पंखे

How to Clean Burners: गैस का बर्नर पड़ गया है काला, इन आसान टिप्स की मदद से  पल भर में चमकाएं.. - kitchen hacks how to clean gas stove burners easily  know

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cleaning Tricks : अब बिना धोये सिर्फ 2 रु में साफ़ करें गंदे से गन्दा तकिया , चुटकी में गंदगी और जर्म्स दोनों गायब

Best Cleaning Hacks : अब मिनटों में साफ़ होंगे काले पड़े लोहे के बर्तन , आज ही आजमाएं ये ट्रिक्स