in

Facepack : इस दिवाली घर बने ब्लैकबेरी फेसपैक से खिल उठेगा आपका चेहरा , स्किन को मिलेगी नेचुरल ब्यूटी

Skin Care : हर कोई अपनी स्किन को ग्लोइंग और बेदाग देखना चाहते हैं और इसके लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का काम लेते हैं लेकिन इन बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स हमारी स्किन को काफी नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए नेचुरल तरीके से स्किन केयर करना सबसे अच्छा होता है।

ऐसे में स्किन को पैम्पर करने के लिए हम ब्लैकबेरी का इस्तेमाल कर सकते है बता दे की इसकी मदद से फेस पैक भी बनाया जा सकता हैं। ब्लैकबेरी में बायोफ्लेवोनोइड्स और फाइटोकेमिकल्स जैसे एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन ए, सी, के, ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड आदि मौजूद होते हैं।

ये सभी हमारे स्किन के लिए सुपरफूड है आप घर पर ही ब्लैकबेरी की मदद से फेस पैक बना सकती हैं और अपनी स्किन को पैम्पर कर सकती हैं आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी और शानदार फेसपैक तैयार हो जायेगा।

ये भी पढ़े : Chimney Cleaning Hacks : अब बड़ी आसानी से साफ़ कर सकते है किचन चिमनी , बस आजमाने होंगे ये टिप्स

चेहरे पर लगाएं ब्लैकबेरी और दही का फेस पैक, मिलेगा गजब का Glow - curd and blackberry facepack for clear and glowing skin-mobile

ब्लैकबेरी और मुल्तानी मिट्टी 

अगर आपको अपने लिए एंटी-एजिंग फेस पैक चाइये तो ऐसे में आप ब्लैकबेरी और मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक तैयार कर सकती हैं इसके लिए आपको सिर्फ एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर और कुछ ब्लैकबेरी की जरूरत होगी।

फेस पैक बनाने का आसान तरीका –

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले ब्लैकबेरी को ब्लेंड करके उसका रस निकाल लें।
  • अब इसमें मुल्तानी मिट्टी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इसके बाद जब इसका पेस्ट बन जाए तो अपने फेस को क्लीन करके इसे लगाएं।
  • अब करीबन 5 मिनट के लिए इस ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से चेहरे को क्लीन करें।

ये भी पढ़े : Healthy Hair Tips : क्या हीट स्टाइलिंग से आपके बाल भी हो गए है डैमेज ? , तो इन टिप्स से करे बालों की देखभाल

त्वचा पर चमक और गोरा होने के फेस पैक: face pack for glowing skin in hindi

ब्लैकबेरी और एलोवेरा जेल 

आपके फेस की स्किन को ग्लोइंग और हाइड्रेशन रखने के लिए ये फेसपैक सबसे अच्छा साबित होगा इसके लिए आपको  5-6 ब्लैकबेरी और 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल की जरूरत होगी।

फेस पैक बनाने का आसान तरीका –

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले ब्लैकबेरी को मैश करें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और एक स्मूथ पेस्ट बना दें।
  • अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • ऐसे15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

ये भी पढ़े : Oily Hair Tips : क्या आपके बाल भी बहुत जल्दी हो जाते है ऑयली ? , तो आप भी ले इन टिप्स की मदद

चेहरे पर लगाएं ब्लैकबेरी और दही का फेस पैक, मिलेगा गजब का Glow - curd and blackberry  facepack for clear and glowing skin-mobile

ब्लैकबेरी और ओटमील 

ब्लैकबेरी और ओटमील से बना यह होममेड फेस पैक स्क्रबर का भी काम करता है जिससे डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद मिलती है और स्किन दमकने लगती है। इसके लिए आपको बस 5-6 ब्लैकबेरी और 2 बड़े चम्मच पाउडर ओटमील चाइये। 

फेस पैक बनाने का आसान तरीका –

इसके लिए सबसे पहले ब्लैकबेरी और ओटमील को मिलाकर एक पेस्ट बना लें।

  • अब अपने फेस को क्लीन करें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • आप 2-3 Min तक सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से स्किन की मसाज करें।
  • इसके बाद पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें।
  • इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें और फिर उसे मॉइश्चराइज करें।

ये भी पढ़े : Wall Cleaning : अगर घर में लगे वॉलपेपर से जिद्दी दाग नहीं हो रहे है साफ़ , तो आजमाए ये आसान तरीका

blackberry and yogurt face mask for glowing and wrinkle free skin ब्लैकबेरी  और दही का लगाएं फेस पैक गजब का मिलेगा निखार – News18 हिंदी

ब्लैकबेरी और टमाटर 

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बों है तो उनको दूर करने ले लिए और साथ ही स्किन को ब्राइटन करने के लिए ये फेसपैक काफी असरदार होगा। इसके लिए आपको सिर्फ 5-6 ब्लैकबेरी और 1 टमाटर ही चाइये।

फेस पैक बनाने का आसान तरीका-

  • इसके लिए सबसे पहले टमाटर को मैश कर लें।
  • अब इसमें ब्लैकबेरी को मैश करके मिक्स करें।
  • अब अपने फेस को क्लीन करके इस पैक को चेहरे पर लगाएं।
  • करीबन 15-20 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

ये भी पढ़े : Cloths Cleaning : अगर आपके वाइट शर्ट पर भी लग गया है दाग , तो इस ट्रिक से होगा एकदम साफ़

चेहरे पर चाहिए गजब का निखार? तो दही और ब्लैकबेरी का लगाएं फेस पैक, मिनटों  में हो जाएगा तैयार - Fashion Tips Prepare A Face Pack Of Curd And Blackberry  At Home

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wall Cleaning : अगर घर में लगे वॉलपेपर से जिद्दी दाग नहीं हो रहे है साफ़ , तो आजमाए ये आसान तरीका

Home Gardening Tips: अब नहीं पड़ेगी मार्केट से करेला खरीदने की जरुरत , इन टिप्स के साथ उगा लें घर में करेला