Best Diwali Rangoli Idea’s : दिवाली पर हर कोई चाहता है उनका घर अच्छा दिखे ऐसे में घरों में खूब सारे काम और तैयारियां करनी होती है। कई बार ऐसा होता है कि धनतेरस वाले दिन समय नहीं मिल पाता है, जिससे रंगोली नहीं बना पाते और कलर वाली रंगोली बनाने में भी बहुत ज्यादा वक्त लग जाता है।
तो चाइये आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत फूलों की रंगोली बनाने की विधि लेकर आए हैं। ये रंगोली बनाने में भी बहुत आसान है और कम समय में भी बन जाते हैं, तो चलिए जानते हैं कि आप धनतेरस के लिए कौन से डिजाइन को घर में बना सकते हैं।
ये भी पढ़े : Skin Care : क्या धूप में निकलने से आपकी त्वचा भी पड़ गई है काली ?, तो इन टिप्स से लाये फिर से गुलाबी निखार
फूल से बनाये ये सिंपल रंगोली
यह रंगोली की डिजाइन बहुत ही सिंपल और सीधी है इसे हर कोई बहुत आसानी से बना सकता हैं। सिंपल गोल रंगोली के लिए आपको बस किसी टोकरी में कुछ रंग-बिरंगे ताजे गेंदे और कुछ मनपसंद दूसरे फूल जैसे गुलाब, कमल और चांदनी के फूल लेने है।
अब जिस जगह पर रंगोली बनानी है उस जगह को साफ कर लें और बीच में आप पत्ते रख सकते हैं। फिर उस पत्ते को घेरते हुए फूलों को गोल गोल सजाएं। अब फूलों के ऊपर में चांदनी या सेवंती के फूलों को भी सजा सकते हैं।
आम की पत्तियों से बनेगी सूंदर रंगोली
इस रंगोली को बनाने के लिए आप सबसे पहले फूलों की पंखुड़ियों को तोड़कर अलग-अलग रख लें। अब चाक पेंसिल से पहले फूल या डिजाइन बना लें इसके बाद गुलाब की पंखुड़ियों का उपयोग करते हुए डिजाइन बनाएं। अब गुलाब की पंखुड़ी से आउटलाइन बनाने के बाद बीच-बीच में गेंदा और सेवंती के फूलों की पंखुड़ियों को मनपसंद जगह पर भरें और फिर आखिर में रंगोली को आम के पत्तों से डेकोरेट कर लें।
ये भी पढ़े : Gardening Tips : आप किसी गमले और क्यारी में भी लगा सकते है धतूरे का पौधा , बस अपनाये ये तरीका
फूलों से रंगोली की गोल डिजाइन
फूलों की इस रंगोली डिजाइन को बनाने के लिए पहले डिजाइन का आउटलाइन मारकर या फिर चाक पेंसिल से बना लें। अब गेंदा और गुलाब की पंखुड़ियों को तोड़कर रख लें इमेज में जैसा डिजाइन दिख रहा है वैसा ही डिजाइन बना लें, फिर गेंदे के फूल, कमल और गुलाब के फूलों से डिजाइन को पूरा करने के लिए गोल राउंड बना लें और आपका खूबसूरत रंगोली का डिजाइन तैयार है।