Diwali Decoration Idea’s : दिवाली आने वाली है त्यौहारों का सीजन है ऐसे में हर किसी के घर में तैयारियां होने लगी है तो ऐसे में अगर आप भी अपने घर को अट्रैक्टिव और क्लासी लुक देना चाहते हैं तो आप यहाँ से डेकोरेशन का आईडिया ले सकती है।
आप अपने घर को इस दिवाली इको-फ्रेंडली तरीके से कैसे सजाएं और क्या होता है इको-फ्रेंडली तरीका जिससे अपने घर के साथ साथ पर्यावरण के अनुकूल सजावट हो सके। ईको-फ्रेंडली किसी भी ऐसी चीज को कहा जाता है जो पर्यावरण के लिए हानिकारक न हो , तो इस दिवाली कम लागत में सजाएं अपना घर :-
1. दीया, फूल और पत्ते से सजाएं घर
हम दिवाली पर घर की सजावट में प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल कर सकते है हम प्लास्टिक या सिंथेटिक मटेरियल के बजाय, दीया, फूल और पत्ते जैसी प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे घर के साथ साथ पर्यावरण के अनुकूल रहता है आप मिट्टी या कागज से खुद ही दीए बना सकते हैं या फिर बगीचे या के फूल और पत्ते इकट्ठा कर सजावट कर सकते है।
2. लालटेन से घर में आयेगा नया लुक
अगर आपके पास कोई पुराने सजावट के सामान हैं, तो आप उन्हें रिसाइकल कर सकते है इसके साथ ही आप कोशिश करें कि घर में बिना इस्तेमाल के सामान को भी दोबारा काम में लें। जैसे की आप एक पुराने गिलास के बर्तन को अंदर मोमबत्ती लगाकर लालटेन के तौर पर बदल सकते हैं इससे घर में काफी शानदार लुक आएगा।
ये भी पढ़े : Gardening Hacks : खिल उठेगा मुरझाया हुआ गुड़हल का पौधा , जाने ले ये सीक्रेट्स
3. रंगोली से चमक उठेगा घर
आप अपने घर में ही कई सजावट वाले सामान बना सकते है इस दिवाली पर बेडरूम को सजाने में कई आसान और किफायती तरीके हो सकते हैं। जैसे की आप चावल या आटे से भी रंगोली बना सकते हैं या फिर आप फूलों और पत्तों से एक दिवाली के लिए पुष्पांजलि बना भी सकते हैं।
4. करें LED लाइट का यूज
आप पारंपरिक तापदीप्त प्रकाश का इस्तेमाल करने के बजाय, LED लाइट का प्रयोग कर सकते है LED लाइट्स कम ऊर्जा का उपयोग करती हैं और ज्यादा समय तक चलती हैं। आपको दिवाली के लिए अपने बेडरूम को सजाने के लिए बहुत सारा पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहीं है आप दीये, फूल और मोमबत्तियां काम ले सकती है।
ये भी पढ़े : Carpet Cleaning : इस तरीकों के करें कारपेट की सफाई , आ जाएगी बिलकुल नए जैसी चमक
5. लगाए इनडोर प्लांट के ऊपर लाइट
घर को इको-फ्रेंडली बनाने के लिए आप पौधों के ऊपर लाइट यानी झालर लगा कर आकर्षक तरीके से भी सजा सकते हैं। इसको करने के लिए आपको महंगी चीजें नहीं खरीदनी पड़ेगी कम दाम में बाजार में मिलने वाले लाइट से आपका घर चमक उठेगा।
कम लागत में बनाये सजावट के सामान
- पुराने साड़ियों या दुपट्टों का प्रयोग कर पर्दे बनाएं।
- खाली कांच की बोतलों से मोमबत्ती के बर्तन बनाएं।
- रीसाइकिल किए गए कागज के प्रयोग से लालटेन या दीए बनाएं।
- फूलदानों को फिर से पेंट करके पौधे लगाने के लिए इस्तेमाल करें।
- पुराने कपड़ों का प्रयोग करके पैचवर्क तकिए या गद्दे बना सकते है।
ये भी पढ़े : मसालेदार सूजी का इतना टेस्टी और आसान नाश्ता की आप रोज़ बनाकर खाएंगे , क्या आपने बनाया ?