Decorate Home For Diwali 2023 : 2023 के साल की दिवाली 2 दिन बाद आने को है ऐसे में सभी ने अपना घर एकदम साफ सुथरा बना दिया होगा और साथ ही साथ सब लोग अपना घर सजाएंगे भी। कहते है की जितना साफ़ सुथरा और सूंदर घर होगा माता लक्ष्मी उतनी प्रसन्न होकर धन समृद्धि का वरदान देगीं। तो ऐसे में आप भी एकदम यूनिक आइडिया से घर को सजाना चाहते हैं तो आजमाएं ये टिप्स :-
हैंगिंग घंटियां
आप अपने कमरे ये फिर घर के हॉल में खुबसूरत और विभिन्न आकार की डिजाइन वाली मिट्टी या मैटल की घंटियों को खास जगहों पर हेंग कर सकते है जो आपके कमरे सुंदर बना सकते हैं। साथ ही आप इन घंटियों को लगाकर आप अपने घर के माहौल को खुशनुमा भी बना सकते हैं।
ये भी पढ़े : Air Cleaning : अब नहीं पड़ेगी एयर प्यूरीफायर की जरूरत , बस फॉलो करें ये टिप्स जो करेंगे घर की हवा को साफ
लगाए इन्डोर प्लांट्स
घर के माहौल को अच्छा बनाने के लिए इन्डोर प्लांट्स सबसे अच्छे होते है इन इन्डोर प्लांट्स से आप घर को डेकोरेट करके उसे और भी बेहतर ढंग से सुंदर बना सकते हैं। इसके लिए आप इन्डोर प्लांट को गमलों में लगा कर अलग-अलग रंगों में रंगकर उसे रूम में रखें।
बनाये खूबसूरत मांडना
रंगोली जो की घर को रंगीला बना देती है जिसे अपने घर में हर कोई बनाता ही है तो इस बार दिवाली पर आप फर्श पर मांडना बनाएं और घर को एक अलग ही लुक दें। आपको बता दे की जो आप बनाते है उसमे रंगोली में सूखे रंग रहते हैं लेकिन मांडना में आपको गीले रंगो को काम लेनी होती है।
फ्लॉवर पॉट से बढ़ेगी सुंदरता
फूलों से सजे फ्लॉवर पॉट व फ्लॉवर बॉस्केट सेंटर टेबल की खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देते हैं। इसके लिए आप बाजार से ड्राय फ्लॉवर या फिर वेलवेट से बने खूबसूरत नकली फ्लॉवर ले आये और फिर उन्हें फ्लॉवर पॉट में रखकर घर के किसी कोने या डाइनिंग टेबल पर भी सजा सकते हैं।
मिट्टी के पॉट भी अच्छा ऑप्शन
मिट्टी तथा टेराकोटा के पॉट आपके घर की सुंदरता को बढ़ा देते है तो आप अलग-अलग आकार व आकृति के मिट्टी तथा टेराकोटा के पॉट लेकर आ सकते है। साथ ही आप इन्हें किसी टेबल पर सजा कर रख सकते हैं या घर के किसी कोने को इससे खूबसूरत बना सकते हैं।
लाइट डेकोरेशन एवं कलर कॉम्बिनेशन
दिवाली जिसे रौशनी का त्यौहार कहते है तो इस और आओ लाइटिंग का कलर के साथ अरेंजमेंट करने से फेस्टिवल में घर को आकर्षक बना सकते हैं। इसके लिए आप दिवाली लैंप, स्काई कैंडल, वॉटर कैंडल, जेल कैंडल, फाइबर कैंडल या फ्लोटिंग कैंडल्स का उपयोग कर सकते हैं।
रंग-बिरंगे पेपर से सजाएं घर
अगर आपको यूनिक चीज़े बनाने का शोक है तो आप अपने घर को पुराने पेपर से सजा सकते हैं इसके लिए पेपर को फूल, पत्ते या अन्य किसी डिजाइन की कटिंग करके उन्हें नया लुक देकर उस पर कलर करें और इसके बाद घर में उचित स्थान पर लगाएं।
ये भी पढ़े : Home Decore : आज से ही आजमाएं ये टिप्स , जिनकी मदद से पॉट में एकदम ताजा रहेंगे फूल