in

Diwali Unique Decoration : इस दिवाली फॉलो करे ये यूनिक आइडिया , डेकोरेशन होगा ऐसा की सब देखते रह जाए

Decorate Home For Diwali 2023 : 2023 के साल की दिवाली 2 दिन बाद आने को है ऐसे में सभी ने अपना घर एकदम साफ सुथरा बना दिया होगा और साथ ही साथ सब लोग अपना घर  सजाएंगे भी। कहते है की जितना साफ़ सुथरा और सूंदर घर होगा माता लक्ष्मी उतनी प्रसन्न होकर धन समृद्धि का वरदान देगीं। तो ऐसे में आप भी एकदम यूनिक आइडिया से घर को सजाना चाहते हैं तो आजमाएं ये टिप्स :-

हैंगिंग घंटियां

आप अपने कमरे ये फिर घर के हॉल में खुबसूरत और विभिन्न आकार की डिजाइन वाली मिट्टी या मैटल की घंटियों को खास जगहों पर हेंग कर सकते है जो आपके कमरे सुंदर बना सकते हैं। साथ ही आप इन घंटियों को लगाकर आप अपने घर के माहौल को खुशनुमा भी बना सकते हैं।

ये भी पढ़े : Air Cleaning : अब नहीं पड़ेगी एयर प्यूरीफायर की जरूरत , बस फॉलो करें ये टिप्स जो करेंगे घर की हवा को साफ

Rajasthani Door/Wall Hanging Decorative Hanging/Wall Hanging/Home Decor/Home Furnishing/Diwali Gift/Corporate Gift

लगाए इन्डोर प्लांट्‌स 

घर के माहौल को अच्छा बनाने के लिए इन्डोर प्लांट्‌स सबसे अच्छे होते है इन इन्डोर प्लांट्‌स से आप घर को डेकोरेट करके उसे और भी बेहतर ढंग से सुंदर बना सकते हैं। इसके लिए आप इन्डोर प्लांट को गमलों में लगा कर अलग-अलग रंगों में रंगकर उसे रूम में रखें।

बनाये खूबसूरत मांडना 

रंगोली जो की घर को रंगीला बना देती है जिसे अपने घर में हर कोई बनाता ही है तो इस बार दिवाली पर आप फर्श पर मांडना बनाएं और घर को एक अलग ही लुक दें। आपको बता दे की जो आप बनाते है उसमे रंगोली में सूखे रंग रहते हैं लेकिन मांडना में आपको गीले रंगो को काम लेनी होती है।

ये भी पढ़े : Vegetables Gardening : इन सर्दियों में नहीं पड़ेगी सब्जी खरीदने की जरूरत , तो इस दिवाली से पहले घर पर उगा लें

Easy Rangoli Designs : घर में आसानी से बन जाने वाली 30 रंगोली डिजाइन्स, ज़रूर आजमाएं

फ्लॉवर पॉट से बढ़ेगी सुंदरता 

फूलों से सजे फ्लॉवर पॉट व फ्लॉवर बॉस्केट सेंटर टेबल की खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देते हैं। इसके लिए आप बाजार से ड्राय फ्लॉवर या फिर वेलवेट से बने खूबसूरत नकली फ्लॉवर ले आये और फिर उन्हें फ्लॉवर पॉट में रखकर घर के किसी कोने या डाइनिंग टेबल पर भी सजा सकते हैं।

मिट्टी के पॉट भी अच्छा ऑप्शन 

मिट्टी तथा टेराकोटा के पॉट आपके घर की सुंदरता को बढ़ा देते है तो आप अलग-अलग आकार व आकृति के मिट्टी तथा टेराकोटा के पॉट लेकर आ सकते है। साथ ही आप इन्हें किसी टेबल पर सजा कर रख सकते हैं या घर के किसी कोने को इससे खूबसूरत बना सकते हैं। 

ये भी पढ़े : Diwali Decoration Tips : इस दिवाली अपने घर को सजाने के लिए बनाये ये सुंदर वॉल हैंगिंग , वो भी सिर्फ 5 मिनट में

पुरानी बेकार रखी चीज़ों से बना लें खूबसूरत गमले, जानिए कैसे: Flower Pot Ideas

लाइट डेकोरेशन एवं कलर कॉम्बिनेशन

दिवाली जिसे रौशनी का त्यौहार कहते है तो इस और आओ लाइटिंग का कलर के साथ अरेंजमेंट करने से फेस्टिवल में घर को आकर्षक बना सकते हैं। इसके लिए आप दिवाली लैंप, स्काई कैंडल, वॉटर कैंडल, जेल कैंडल, फाइबर कैंडल या फ्लोटिंग कैंडल्स का उपयोग कर सकते हैं। 

रंग-बिरंगे पेपर से सजाएं घर 

अगर आपको यूनिक चीज़े बनाने का शोक है तो आप अपने घर को पुराने पेपर से सजा सकते हैं इसके लिए पेपर को फूल, पत्ते या अन्य किसी डिजाइन की कटिंग करके उन्हें नया लुक देकर उस पर कलर करें और इसके बाद घर में उचित स्थान पर लगाएं।

ये भी पढ़े : Home Decore : आज से ही आजमाएं ये टिप्स , जिनकी मदद से पॉट में एकदम ताजा रहेंगे फूल

Diwali Home Decoration Tip

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Diwali Decoration Tips : इस दिवाली अपने घर को सजाने के लिए बनाये ये सुंदर वॉल हैंगिंग , वो भी सिर्फ 5 मिनट में

Mehndi Designs For Diwali : इस दिवाली आपने हाथों पर लगाएं सुंदर मेंहदी , यहाँ देखे कुछ आसान मेंहदी डिसाइन्स