in

Dhanteras Shopping : धनतेरस के दिन ये 5 चीज़ें जरूर खरीदें , जिससे आपके घर आएगा धन और समृद्धि

Dhanteras 2023 : दिवाली के 5 दिनों के त्यौहार में पहले दिन यानि धनतेरस को लोग जमकर शॉपिंग करते हैं। इस बार 10 नवंबर को धनतेरस का त्यौहार है इस दिन धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ऐसी कई चीजें है जिन्हें धनतेरस पर खरीदना शुभ माना जाता है , तो जानिए धनतेरस पर क्या खरीदें जिससे आपके घर में आए धन और समृद्धि।

झाड़ू ख़रीदना होगा शुभ 

भारत में सभी लोग झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक मानते है ऐसे में दिवाली से पहले धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। कहते है की झाड़ू घर से दरिद्र और गंदगी को निकालने का काम करती है, इसलिए धनतेरस पर झाड़ू जरूर ख़रीदे जिससे आपके घर में मां लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहे।

ये भी पढ़े : Home Decore : आज से ही आजमाएं ये टिप्स , जिनकी मदद से पॉट में एकदम ताजा रहेंगे फूल

Dhanteras 2022: केवल सोना-चांदी ही नहीं, धनतेरस पर झाड़ू व धनिया की भी करें खरीद; जानिए महत्व - Dhanteras 2022 Buy broom and coriander on Dhanteras

नए बर्तन भी जरूर खरीदें 

धनतेरस के दिन वैसे तो सोना, चांदी खरीदने की प्रथा काफी पुरानी है लेकिन आप यह नहीं खरीदना चाहते तो आप अलग-अलग धातु से बने बर्तन खरीद सकते है वह भी काफी शुभ माना गया है। धनतेरस के दिन आप पीतल, तांबा या स्टील का कोई बर्तन खरीद सकते है मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

लक्ष्‍मी चरण लाना होगा शुभ 

दिवाली जो की माँ लक्ष्‍मी का ही त्यौहार है ऐसे में धनतेरस के दिन से ही मां लक्ष्‍मी को घर में लाने की तैयारी शुरू हो जाती है। ऐसे में आप धनतेरस पर मां लक्ष्मी के चरण खरीद सकते हैं ये शुभ माने जाते हैं और इसे लक्ष्मी जी के प्रवेश के लिए निमंत्रण माना गया है। 

ये भी पढ़े : Lifestyle Tips : रुकिए….क्या आओ भी फेंक देते है अंडे के छिलके को , तो पहले जान लें इसके शानदार उपयोग

Dhanteras 2021: धनतेरस पर जरूर खरीदें ये एक बीज, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, नहीं रहेगी पैसों की कमी - Dhanteras 2021 shopping money do not forget to buy these 3 important things tlifd ...

लक्ष्मी गणेश की मूर्ति

जैसा की आपको पता ही है की दिवाली के दिन घर में माँ लक्ष्मी गणेश की पूजा होती है ऐसे में धनतेरस के दिन आप किसी धातु से बने लक्ष्मी-गणेश खरीद सकते हैं। धनतेरस के दिन आप मिट्टी से बने लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भी खरीद सकते हैं जिसे अगले साल प्रवाहित करके फिर से नई मूर्ति खरीद सकते है।

पान के पत्ते से पूजा 

पान के पत्‍ते जिनका पूजा में काफी महत्व होगा है ऐसे में धनतेरस के दिन पान के पत्‍ते घर में लाना शुभ माना गया है। कहते है की पान के पत्ते मां लक्ष्‍मी को प्रिय होते हैं तो आप धनतेरस पर 5 पान के पत्ते खरीदकर ले आएं और लक्ष्‍मी जी को चढ़ा दें फिर दिवाली की पूजा के बाद इन्हें बहते जल में प्रवाहित कर दें।

ये भी पढ़े : Gardening Tips : अपने गार्डन में लगाए ये पौधे जो कभी नहीं मुरझायेंगे , जिनसे हमेशा हरा-भरा रहेगा आपका गार्डन

Diwali festival 2021 this type of Ganesh and lakshmi idols Puja gives you prosperity and wealth | दिवाली: भूलकर भी घर न लाएं गणेश-लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति, हो जाता है 'अशुभ' |

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lifestyle Tips : रुकिए….क्या आओ भी फेंक देते है अंडे के छिलके को , तो पहले जान लें इसके शानदार उपयोग

Air Cleaning : अब नहीं पड़ेगी एयर प्यूरीफायर की जरूरत , बस फॉलो करें ये टिप्स जो करेंगे घर की हवा को साफ