in

Cooking Tips : इस नवरात्रि खाने में इस्तेमाल करें ये सात्विक मसाले , जो बढ़ा देंगे फलाहारी भोजन का स्वाद

Navratri Special : क्या आपको पता है क्या होते है सात्विक मसाले अगर नहीं तो आपको बता दे की वो पुराने भारतीय मसाले हैं, जो कि मसाले के साथ-साथ आयुर्वेद में औषधी के रूप में इस्तेमाल किए जाते थे। आज भी ये मसाले हमारे रसोई में भोजन के स्वाद को दो गुना बढ़ा देते है।

जैसा की आपको पता ही है की कुछ ही दिनों में नवरात्रि का पर्व आने वाला है इस मौके पर लोग 9 दिनों तक व्रत रखते हैं और मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करते है। ऐसे में बहुत से लोग केवल मीठे और फल का ही सेवन करते हैं तो वहीं बहुत से लोग रोटी और सब्जी का सेवन कर व्रत रखते हैं।

ये भी पढ़े : New Recipe : बस फॉलो करें ये टिप्स और बना ले घर पर परफेक्ट छेना , वो बढ़ा देगा मिठाई का स्वाद

नवरात्रि में फलाहारी भोजन के लिए इस्तेमाल करें ये सात्विक मसाले | use these sattvic masalas for making fasting food | HerZindagi

आज ही बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें सात्विक मसालों के बारे में नहीं पता है जिसके कारण वे साधारण तरीके से सब्जी बनाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ सात्विक मसाले के बारे में बताएंगे जिसका उपयोग आप अपने व्रत वाले भोजन के लिए कर सकते हैं।

 1.अदरक

अदरक जो की चाय के लिए तो सभी काम लेते है लेकिन आप इसे खाने में भी काम ले सकती है यह बेहद फायदेमंद मसाला है। अदरक सात्विक मसाले की श्रेणी में आता है जिसका उपयोग व्रत के लिए बनाए जा रहे भोजन में कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : Daal Recipe : 3-4 सिटी लेने के बाद भी नहीं पकती दाल , तो यहाँ देखे 10 मिनिट में दाल बनाने के आसान टिप्स

नवरात्रि 2023: मसाले जो आप नवरात्रि व्रत (उपवास) के दौरान खा सकते हैं और नहीं खा सकते - एनडीटीवी फ़ूड

बता दे की अदरक का सेवन हमारे इम्यून सिस्टम के लिए भी काफी बढ़िया माना जाता है और भोजन के स्वाद को बढ़ाने के लिए भी यह काफी बेस्ट है। आप खाने में लहसुन और प्याज के बजाए अदरक का इस्तेमाल कर भोजन के स्वाद को दोगुना सकते हैं।

2.हल्दी

हल्दी का उपयोग तो रसोई में हर कोई नमकीन डिश में करता ही है हल्दी में कई तरह के बेहतरीन पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो व्रत के दौरान सेवन करने से हमारे शरीर में उन पोषक तत्वों की पूर्ति कर शरीर को मजबूत बनाती है। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर हल्दी में रोग प्रतिरोधक क्षमताभी भरपूर होती है।

ये भी पढ़े : Health Tips : रुकिए क्या आप भी फेक देते है चावल का मांड , तो पहले जान ले इसके बेहतरीन इस्तेमाल

Fasting Rules:नवरात्रि का व्रत रख रहे तो जान लें किन चीजों का सेवन है वर्जित - Navratri Fasting Rules And Food What To Eat Or Not To Eat In Navratri Me Upvas

3.काली मिर्च और जीरा

जीरा और काली मिर्च का उपयोग आप अपने सात्विक ड्रिंक और व्यंजन में कर सकते हैं। इसके उपयोग से भोजन का स्वाद तो बढ़ेगा ही साथ ही हमारे शरीर को स्वस्थ रहने में मदद करेगी।

4.तेज पत्ता, दालचीनी और करी पत्ता

तेज पत्ता, दालचीनी और करी पत्ता इन तीनों मसालों का उपयोग आप अपने सात्विक भोजन में कर सकते हैं। यह सात्विक भोजन के लिए यह बेस्ट मसले हैं इसके इस्तेमाल से आपको कई सारे स्वास्थ्य लाभ तो मिलेंगे ही साथ ही भोजन का स्वाद भी बढ़ेगा।

ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : इन 4 घरेलू नुस्खों से चुटकियों में चमक जाएगा आपका प्रेशर कुकर , हट जाएंगे सारे जिद्दी दाग

4 Spice Mix Options To Put Together A Delicious Meal - NDTV Food

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Daal Recipe : 3-4 सिटी लेने के बाद भी नहीं पकती दाल , तो यहाँ देखे 10 मिनिट में दाल बनाने के आसान टिप्स

Cleaning Tips : क्या आपके घर के स्विच बोर्ड भी हो गए गंदे , तो अब चमका ले वो भी सिर्फ 1 रुपये में