in

Gardening Tips : अब अपने घर के गार्डन में छोटे-छोटे गमले में उगाये लौकी , अपनाएं ये आसान टिप्स

Gardening : जैसा की आपको बता है सब्जिया हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है खासकर लौकी जो की सभी सब्जियों में काफी अच्छी मानी जाती है। लौकी के रोजाना सेवन से शरीर की कई तरह की बीमारियों को दूर किया जा सकता है।

बता दे की लौकी में विटामिन B, विटामिन C, सोडियम और आयरन, भरपूर मात्रा में पाए जाते है, जो की स्वस्थ शरीर के लिए बेहद जरूरी हैं। लौकी से सब्जी, पराठा, खीर, मिठाइयां और कई तरह की रेसिपीज बनाई जाती है।

ये भी पढ़े : Planting Tips : अब बाजार से नहीं लाने होंगे बादाम , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले बादाम का पौधा 

घर पर लौकी कैसे उगाएं – How To Grow Bottle Gourd At Home In Hindi

वैसे तो सभी सब्जियां खेत में उगाई जाती है लेकिन आप अगर चाहे तो अपने घर के गार्डन में भी छोटे छोटे घमलो में सब्जी उगा सकते है। आप लौकी जो की सेहत के काफी अच्छी होती है उसे छोटे से गमले में भी उगा सकते है और यहाँ आपको कुछ आसान टिप्स भी मिलेंगे।

लौकी को छोटे छोटे घमलो में उगाने के आसान टिप्स 

1. आप छोटे छोटे घमलो में सबसे पहले पॉटिंग मिक्स तैयार करें जिसके लिए आप 40% मिट्टी, 30% रेत और 30% वर्मी कंपोस्ट या सड़ी हुई गोबर की खाद्य मिलानी होगी।

2.अब सभी घमलो में पॉटिंग मिक्स भरकर इसमें पानी छिड़कें इसके बाद लौकी उगाने के लिए सही बीज का चुनाव करें।

3.इसके बाद अब मिट्टी में आधा इंच छेद कर बीज लगा दें इसके बाद ऊपर से मिट्टी डाल दें और बीज लगाने के बाद फिर से पानी छिड़कें साथ ही तेज धूप से बचाकर रखें।

ये भी पढ़े : आपकी भी अंडरआर्म करती है स्मेल तो अपनाए इस होममेड टिप्स को फिर कभी नहीं करेगी स्मेल

कम जगह में करना चाहते हैं होम गार्डनिंग, तो अपनाएं ये शानदार तरीके - How To Do Gardening In Small Space In Hindi

4.अब आपको इस बीज के अंकुरित होने तक विशेष ध्यान रखना होगा और सही समय पर पानी का छिड़काव और खाद जरूर डालते रहें।

5.बता दे की बीज बोन के लगभग 6 दिनों के बाद बीज अंकुरित हो जाते हैं जिसके बाद आप गमले को धूप में रख सकते हैं।

6.इसके बाद देखेंगे की लगभग 11-12 दिनों में लौकी का पौधा बढ़ने लगेगा अब आप इसमें जरूरत के हिसाब से पानी देते रहें और पौधों में जैविक खाद्य का भी प्रयोग करें।

7.अब लौकी की बेल बढ़ने पर आप इसे रस्सी से बांध सकते हैं ताकि बेल के बढ़ने पर उसे ऊपर चढ़ने के लिए सपोर्ट मिले।

8.आपको गार्डन के सभी पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए ऑर्गेनिक या होममेड कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहना चाइये।

ये भी पढ़े : New Recipe : घर पर बनाये प्याज की ये शानदार चटनी , स्वाद ऐसा की सब उंगलिया चाटते रह जाएंगे

गमले की मिट्टी में नमी कैसे बनाए रखें, जानें कुछ नए तरीके - How To Keep Soil Moist In Pots In Hindi

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Planting Tips : अब बाजार से नहीं लाने होंगे बादाम , इन टिप्स के साथ घर में ही लगा ले बादाम का पौधा 

Kitchen Tips : अब नहीं जमेगा आपके Rice Strainer में चिपचिपा मांड , साफ करने में अपनाये ये टिप्स