How To Remove Moles From Face : शादियों का सीजन आ चूका है और साथ त्यौहार भी शुरू हो चुके है ऐसे में अपना चेहरा हर किसी को बेदाग और सूंदर चाइये होता है। तो वहीं कुछ लोग ऐसे होते है जिनके चेहर पर तिल होते हैं और ये तिल आमतौर पर ब्राउन और ब्लैक होते हैं जो की चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं।
साथ ही इन तिलों को हटाना हर किसी के बस की बात नहीं है ऐसे में अगर आप भी चेहरे पर तिल निकलने की समस्या से परेशान हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि आप तिल से कैसे छुटकारा पा सकते हैं। बता दे की घर में ही कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप तिल की समस्या से छुटकारा पा सकते है।
लहसुन
लहसुन जो की आपकी तिल की समस्या को दूर कर देगा जी हां अगर आपके चेहरे पर भी तिल है अगर आप उनसे परेशान हैं तो आप अपने चेहरे पर लहसुन लगा सकते हैं। ऐसा करने से कुछ दिनों तक करने के बाद आप देखंगे की इसका रंग हल्का हो जाएगा या फिर ये पूरी तरह से गायब भी हो सकते है।
नींबू
नींबू भी तिल की समस्या को दूर करने में ऐड करता है ऐसे में अगर आप भी तिल की समस्या से परेशान हैं तो आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते है वो भी दिन में एक से अधिक बार। साथ ही अगर आप चाहे तो निम्बू का इस्तेमाल करने के लिए आप नींबू में शहद में मिलाकर भी तिल पर लगा सकते हैं।
ये भी पढ़े : Diwali Preparation : इस दिवाली घर पर बना ले परफेक्ट बत्ती , वो भी इस आसान ट्रिक के साथ मिनटों में
आलू
आपको तो पता ही होगा की आलू हमारे चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है ऐसे में यह तिल का रंग भी कम कर सकता है। तो अपने तिल पर आलू को लगाने के लिए आप सबसे आलू को पीस ले और फिर उसके रस को तिल के ऊपर रोजाना 15 मिनट के लिए लगाएं, ऐसा करने से तिल का रंग हल्का हो जायेगा।
एलोवेरा
अगर आपके फेस पर किसी मोटे तिल की बजाये बिलकुल छोटे-छोटे तिल है तो आप रोजाना रात को सोने से पहले इन तिल पर एलोवेरा जेल लगाएं। ऐसा लगातार करने से आपको अपने चेहरे के तिल से छुटकारा मिल जायेगा साथ ही अगर आप चाहे तो एलोवेरा में नींबू भी मिला सकते हैं।
ये भी पढ़े : Skin Care : क्या धूप में निकलने से आपकी त्वचा भी पड़ गई है काली ?, तो इन टिप्स से लाये फिर से गुलाबी निखार