in

Beauty Tips : क्या आपके चेहरे पर भी हो गए तिल ? , तो अब इन घरेलू तरीकों से जल्द ही मिलेगा छुटकारा 

How To Remove Moles From Face : शादियों का सीजन आ चूका है और साथ त्यौहार भी शुरू हो चुके है ऐसे में अपना चेहरा हर किसी को बेदाग और सूंदर चाइये होता है। तो वहीं कुछ लोग ऐसे होते है जिनके चेहर पर तिल होते हैं और ये तिल आमतौर पर ब्राउन और ब्लैक होते हैं जो की चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं।

साथ ही इन तिलों को हटाना हर किसी के बस की बात नहीं है ऐसे में अगर आप भी चेहरे पर तिल निकलने की समस्या से परेशान हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि आप तिल से कैसे छुटकारा पा सकते हैं। बता दे की घर में ही कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप तिल की समस्या से छुटकारा पा सकते है।

ये भी पढ़े : Saffron Plantation Tips : बाजार में मिलने वाला महंगा केसर अब उगा लें अपने घर के गार्डन में , बस आजमाएं ये टिप्स

Mole Marks: जानिए क्या कहते हैं आपके नाक, कान, होंठ और चेहरे पर बने तिल के निशान - Mole Marks: Know what Mole marks on your nose,ears,lips and face say

लहसुन 

लहसुन जो की आपकी तिल की समस्या को दूर कर देगा जी हां अगर आपके चेहरे पर भी तिल है अगर आप उनसे परेशान हैं तो आप अपने चेहरे पर लहसुन लगा सकते हैं। ऐसा करने से कुछ दिनों तक करने के बाद आप देखंगे की इसका रंग हल्का हो जाएगा या फिर ये पूरी तरह से गायब भी हो सकते है।

नींबू

नींबू भी तिल की समस्या को दूर करने में ऐड करता है ऐसे में अगर आप भी तिल की समस्या से परेशान हैं तो आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते है वो भी दिन में एक से अधिक बार। साथ ही अगर आप चाहे तो निम्बू का इस्तेमाल करने के लिए आप नींबू में शहद में मिलाकर भी तिल पर लगा सकते हैं।

ये भी पढ़े : Diwali Preparation : इस दिवाली घर पर बना ले परफेक्ट बत्ती , वो भी इस आसान ट्रिक के साथ मिनटों में

garlic lemon juice benefits to reduce LDL in hindi | बैड कोलेस्ट्रॉल को खत्म करेगा लहसुन और नींबू का जूस | Onlymyhealth

आलू 

आपको तो पता ही होगा की आलू हमारे चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है ऐसे में यह तिल का रंग भी कम कर सकता है। तो अपने तिल पर आलू को लगाने के लिए आप सबसे आलू को पीस ले और फिर उसके रस को तिल के ऊपर रोजाना 15 मिनट के लिए लगाएं, ऐसा करने से तिल का रंग हल्का हो जायेगा।

एलोवेरा 

अगर आपके फेस पर किसी मोटे तिल की बजाये बिलकुल छोटे-छोटे तिल है तो आप रोजाना रात को सोने से पहले इन तिल पर एलोवेरा जेल लगाएं। ऐसा लगातार करने से आपको अपने चेहरे के तिल से छुटकारा मिल जायेगा साथ ही अगर आप चाहे तो एलोवेरा में नींबू भी मिला सकते हैं।

ये भी पढ़े : Skin Care : क्या धूप में निकलने से आपकी त्वचा भी पड़ गई है काली ?, तो इन टिप्स से लाये फिर से गुलाबी निखार

Piyu 👩‍⚕️ 🇮🇳 Nutrition Jeevi 🍒🍇 on X: "Potato juice +aloe vera gel+organic honey! Excellent one for dark spots & blemishes. https://t.co/J93FUZcGOv" / X

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Diwali Preparation : इस दिवाली घर पर बना ले परफेक्ट बत्ती , वो भी इस आसान ट्रिक के साथ मिनटों में

Drawer Cleaning Tips : आज से ही आजमाएं ये ट्रिक्स , गंदे से गंदा ड्राअर भी हो जायेगा मिनटों में साफ़