in

Health Tips : रुकिए क्या आप भी फेक देते है चावल का मांड , तो पहले जान ले इसके बेहतरीन इस्तेमाल

Health Hacks : चावल का मांड जिसे हर कोई जनता ही है जब भी चावल को पानी के साथ पकाया जाता है और चावल पक जाने पर चावल और पानी को अलग कर देते है और फिर ज्यादातर लोग इस मांड को फेंक देते हैं लेकिन इस चावल के मांड में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं।

यह सभी पोषक तत्व हमारे हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते है बता दें कि पहले के समय में लोग अनाज की कमी होने और चावल के मांड में नमक डालकर पीते थे साथ ही इसका प्रयोग दस्त या उल्टी की समस्या होने पर करते हैं, आज हम आपको बतायेंगे की चावल के मांड से हमारे शरीर में कितने फायदे होते है।

ये भी पढ़े : New Recipe : अपने ब्रेकफास्ट के लिए बनाये ये वेजिटेबल दलिया , जो मात्र 5 मिनट में हो जाएगा तैयार

Rice Water: बालों की ग्रोथ के लिए करें चावल के पानी का इस्तेमाल, ऐसे करें इसे तैयार - Use rice water this way for hair growth and strength

मांड से हो जाएगी दाल और भी स्वादिष्ट

काफी लोगों को आज भी नहीं पता कि चावल के मांड से दाल भी बनाई जा सकती है दाल पकाने के बाद उसे पतला करने के लिए उसमें गरम पानी मिलाते हैं, लेकि बता दें कि आप गरम पानी के जगह दाल में चावल के मांड को मिला सकते है इससे दाल में पोषण और स्वाद दोनों बढ़ जायेंगे।

ग्रेवी के लिए भी कर सकते है मांड का उपयोग

अक्सर सब्जी बनाते वक्त ग्रेवी पतली हो जाती है ऐसे में आप सब्जी में बढ़िया स्वाद के साथ ग्रेवी को गाढ़ा करना चाहते हैं तो चावल के मांड को पानी के स्थान पर डालें। चावल का मांड गाढा होने के कारण यह किसी भी ग्रेवी को पतला नहीं होने देता।

ये भी पढ़े : Kitchen Tips : अगर जल गया है चाय का बर्तन , तो फॉलो करें ये टिप्स बर्तन हो जाएगा बिल्कुल नए जैसा

त्वचा के लिए चावल के पानी के फायदे | Be Beautiful India

मांड से बनेगी परफेक्ट चावल की रोटी

वैसे तो अक्सर घरों में गेहूं और बेसन के की रोटी बनायीं जाती है लेकिन आप चावल आटे से भी रोटी बना सकते है। चावल आटा गूंथने के लिए पानी का उपयोग करते हैं ऐसे में आप आटा गूंथने के लिए थोड़ा मांड का उपयोग करें इससे रोटी का स्वाद भी बढ़ जाएगा और पोषण गुणवत्ता भी कई गुना बढ़ जाएगी।

चावल मिलाकर करें इसका सेवन

बता दे की आप चावल के मांड को साधारण तरीके से भी खा और पी सकते हैं इसके लिए आप चावल के मांड को एक थाली में निकाल लें और उसमें पके हुए गरम गरम चावल को मिलाकर उसमें नमक और दही नहीं तो मट्ठा डालें।

अब इसे मिक्स करते हुए आम के अचार के मसाले या फिर सब्जी के ग्रेवी के साथ खाएं यदि आप पाचन संबंधी दिक्कतों से परेशान हैं तो इस तरह से चावल के मांड का सेवन करें यह जल्द ही आपकी पेट की परेशानी को दूर कर सकता है।

ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : इन 4 घरेलू नुस्खों से चुटकियों में चमक जाएगा आपका प्रेशर कुकर , हट जाएंगे सारे जिद्दी दाग

Benefits of Rice Water : बालों और त्वचा के लिए चावल के पानी के फायदे | Benefits of Rice Water : Benefits of rice water for hair and skin | TV9 Bharatvarsh

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kitchen Tips : अगर जल गया है चाय का बर्तन , तो फॉलो करें ये टिप्स बर्तन हो जाएगा बिल्कुल नए जैसा

New Recipe : अब सिर्फ 10 मिनट में तैयार होगी बाजार जैसी खस्ता रोज नानखटाई , देखे इसकी आसान रेसिपी