How To Grow Curry Plant : आप सभी ने करी पत्ते का नाम तो सुना होगा बहुत से लोग रोजाना इसका सेवन भी करते है जो की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। कई लोग अपने घर के गार्डन में करी पत्ते का पौधा भी लगते हैं हालांकि, कई बार सही से केयर करने के बाद भी करी पत्ते का पौधा बढ़ नहीं पता।
करी पत्ते के पौधे को ऐसे तो किसी स्पेशल केयर की जरूरत नहीं होती लेकिन इसके कुछ पौधों की ग्रोथ अचानक से रुक जाती है। ऐसे में कुछ आसान तरीकों की मदद से आप करी पत्ते के पौधे को हरा-भरा और हेल्दी बना सकते हैं।
ये भी पढ़े : Kitchen Cleaning Tips : अब बिना मेहनत सिर्फ 1 रु के शैंपू से चमक जाएगा किचन का गन्दा सिंक , जाने कैसे ?
धूप-पानी पर दें खास ध्यान
बता दे की करी पत्ते के पौधे को अच्छी धूप की जरूरत होती है ऐसे में धूप ना मिलने से यह पौधे सूख जाते है साथ ही करी पत्ते में पानी की मात्रा भी बराबर होनी चाहिए। अधिक पानी डालने पर करी पत्ते का पौधा सड़ सकता है इसलिए सही मात्रा में पानी देना जरुरी है।
इस तरीके से दूर होंगे कीड़े
अगर आपके करी पत्ते के पौधे पर भी कीड़े लग गए है तो इसे कीड़ों को दूर रखने के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आओ थोड़े से पानी में नीम का तेल डालकर घोल बना लें और फिर इस घोल को स्प्रे बॉटल में भरकर पौधे पर छिड़क दें।
ये भी पढ़े : Special Plant For Home : आज ही खरीद ले ‘ब्रह्म कमल’ का चमत्कारी पौधा , जो बदल देगा आपकी किस्मत
ऐसे करे करी पत्ते को हेल्दी
अगर आपको करी पत्ते के पौधे को बढ़ाना है तो इसके लिए आप इस पौधे में एप्सम सॉल्ट फर्टिलाइजर डालकर इसकी ग्रोथ को तेज कर सकते हैं इसके लिए 1 चम्मच एप्सम फर्टिलाइजर और 1 चम्मच मैग्नीशियम सल्फेट को 1 लीटर पानी में मिलाकर घोल बनाएं और फिर इसे पौधे पर स्प्रे कर दें।
साथ ही इन बातों का भी रखें ख्याल
बता दे की करी पत्ते के पौधे में ज्यादा पानी डालने, कम धूप लगने और सीलन वाली जगह पर लगाने से इसकी ग्रोथ पर असर पड़ता है इसलिए उपरोक्त परिस्थियों को नजरअंदाज करके आप करी पत्ते को हेल्दी रख सकते हैं साथ ही समय-समय पर करी पत्ते के पौधे की कटाई-छंटाई और प्रूनिंग करना ना भूलें।
ये भी पढ़े : Stress Reliever Plants : क्या आपके घर में भी बढ़ता जा रहा है स्ट्रेस , तो बस इन 5 पौधों से हो जायेगा छूमंतर