in

Carpet Cleaning : इस तरीकों के करें कारपेट की सफाई , आ जाएगी बिलकुल नए जैसी चमक

Carpet Cleaning At Home : सर्दियों का मौसम अब आने वाला है और ऐसे में सभी घरों में कार्पेट बिछाने के लिए काम लिए ही जाते है। कार्पेट जो की बहतु ही मोटे , भारी और बड़े होते हैं ऐसे में उन्हें साफ करने में भी मेहनत दुगनी लगती है।

साथ ही काम लेने से पहले उन्हें साफ करना भी जरुरी होता है तो ऐसे में क्या करें की कार्पेट से आने वाली स्मेल भी दूर हो जाए और उसमें जमा हुई गंदगी भी?, तो इसी का इलाज आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप कार्पेट साफ़ कर सकती हैं। 

ये भी पढ़े : Sofa Cleaning : इन ट्रिक्स के साथ करें घर के सोफों की सफाई , हो जायेंगे एकदम चमकदार

बेदाग घर के लिए 7 कालीन सफाई युक्तियाँ - टाइम्सप्रॉपर्टी

नमक से कर सकते है सफाई

नमक जो की सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि काफी चीज़ो में इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे की इससे आप कार्पेट की सफाई भी कर सकती हैं। इसके लिए आप एक स्प्रे बॉटल लें और उसमें पानी भरें, साथ ही पानी की आधी मात्रा में विनेगर डाल दें।

अब इसे स्प्रे बॉटल से पुरे कारपेट पर छिड़क दें थोड़ी देर बाद जब आपका कार्पेट सूख जाए तो कारपेट मए दाग वाली जगहों पर नमक डाल दें। नमक डालने के बाद उस हिस्से को किसी कपड़े से 5 मिनट तक ढककर छोड़ दें।

5 मिनट बाद जहां आपने नमक डाला tha उसी जगह पर ठंडा पानी डालकर किसी सॉफ्ट बृष से उसे स्क्रब करें। अब इसे साफ़ करने के लिए एक गीले कपडे का इस्तेमाल करें और आप देखिए की कैसे आपका कार्पेट साफ़ हो जाता और उसके दाग मिट जाते है।

ये भी पढ़े : Cleaning Tricks : इस ट्रिक्स से सिर्फ 2 मिनट में साफ़ करें लोहे के बर्तनों पर लगी जंग , होंगे शीशे की तरह साफ

The Deep Clean: Carpet Cleaning For Allergies -

घरेलू नुस्खे से करें कारपेट को साफ 

आप बहुत ही कम मेहनत में कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर कारपेट की सफाई कर सकती है , तीन चीजें जिनसे कारपेट एकदम साफ़ हो जायेगा विनेगर, बेकिंग सोडा और डिश वाश। इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको छाईए एक स्प्रे बोतल चाइये इस बोतल में पानी भरने के बाद सभी चीजों को पानी की आधी मात्रा में मिल दें और इसे कार्पेट पर छिड़क दें ये आपके कार्पेट की सफाई करने में असरदार होगा।

क्या है कारपेट को धोने का सही तरीका

अगर आपका कार्पेट ज्यादा खराब या गंदा हो गया है तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसे अपने घर की छत पर ले जाएं और पूरा खोलकर फैला दें। अब एक पाइप से पानी चलाएं और कार्पेट को धो दें और जब कार्पेट गिला हो जाए तो उसमें डिटर्जेंट छिड़क दें उसके बाद सीख वाले झाड़ू का इस्तेमाल करके कार्पेट को अच्छे से साफ़ कर दें। 

ये भी पढ़े : Gardening Hacks : खिल उठेगा मुरझाया हुआ गुड़हल का पौधा , जाने ले ये सीक्रेट्स

🥇 How To Clean Vomit Out Of Carpet | My Cleaning Angel ®

दूर करें कारपेट से आने वाली बदबू 

अगर आप सफाई के साथ साथ कार्पेट को मेहकना भी चाहती हैं तो जब भी आप किसी भी तरह का क्लीनिंग स्प्रे बनाएं तोह उसने या तो कपूर का चूरन डाल दें या फिर 1 इलायची या इलायची का पावडर। आप चाहें तो एक स्प्रे बोतल में पानी भरकर उसमें नीम्बू और बेकिंग सोडा डालकर कार्पेट साफ़ कर सकती हैं। 

वो टिप्स जो आयेंगे आपके काम 

कार्पेट को साफ रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप जब भी सर्दियों के बाद कार्पेट को संभालें तो उसे एक कट्टे में या किसी बैग में भरकर रखें। साथ ही उसमें कपूर की कुछ गोलियां भी डालें ताकी जब भी अगले साल कार्पेट का इस्तेमाल करें तो वो साफ़ भी हो और उसमें से गंदी गंद ना आए।

ये भी पढ़े : S Alphabet Name Idea’s : यहां देखे बच्चों के लिए S अक्षर से शुरू होने वाले यूनिक और ट्रेंडी नामों की लिस्ट

How to Clean Vomit Off a Carpet | Airtasker AU

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gardening Hacks : खिल उठेगा मुरझाया हुआ गुड़हल का पौधा , जाने ले ये सीक्रेट्स

Home Decoration : इस दिवाली अपने घर को बनाये इको-फ्रेंडली , कम लागत में सजा ले हर कोना