How To Wash Blanket At Home : दिवाली का सीजन आ गया और अब सर्दिया भी आने को है ऐसे में कंबल की ज़रूरत तो सभी को पड़ती है। ऐसे में कम्बल का साफ होना भी जरुरी है कई बार हम परेशान हो जाते हैं की कैसे उसे घर पर साफ़ करे अगर हम ऐसा नहीं करते है तो हमारे कंबल के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।
ये भी पढ़े : Gardening Tips : क्या आपके घर में भी है रबर प्लांट का पौधा ? , तो ऐसे करें उसके पीले पत्तों की देखभाल
ऐसे करें गंदे कंबल को साफ
बेकिंग सोडा : बेकिंग सोडा से कंबल पर लगे दागों को हटाने के लिए इसे आपको दाग वाली जगह पर छिड़कना है फिर कुछ घंटे बाद इसे धीरे-धीरे हटाना है जिससे दाग पूरी तरह से गायब हो जाएगा।
ब्रश : वूलन कंबल को साफ करने के लिए भी ब्रश का इस्तेमाल करें आपको किसी भी मुलायम ब्रश को कंबल पर हल्के हाथों से घुमाना होगा और फिर इसे कुछ देर के लिए धूप में रख दे।
ये भी पढ़े : Jewellery Cleaning : क्या काली पड़ गई है चांदी की पायल? , तो इन 3 टिप्स के साथ लाये बिलकुल नई जैसी चमक
धूप : अगर आपकी कंबल ज्यादा गन्दी नहीं है तो सर्दियों में इस्तेमाल करते समय इसे हर 15 दिन में धूप में दिखाना चाहिए।
डंडे : कंबल तो पहले धूप सेंकने के लिए किसी मोटी रस्सी पर फैला लें और फिर किसी मोटे डंडे से इसे बराबर पिटे और उसके बाद में दाग को एक गीले कपड़े से पोंछ लें।
ये भी पढ़े : Carpet Cleaning : इस तरीकों के करें कारपेट की सफाई , आ जाएगी बिलकुल नए जैसी चमक