in

Drinks For Winters : इस कड़ाके की सर्दी में आपके शरीर को गर्माहट देगी ये 5 ड्रिंक्स , देखे ये आसान रेसिपीज

Drinks For This Winter Season : सर्दी का मौसम आ चूका है ऐसे में ठंड में शरीर को गर्म रखने की जरूरत होती हैं जिसके लिए लोग कुछ ऐसी ड्रिंक्स लेते हैं जिनकी मदद से बॉडी को गर्म रख पाए। सर्दियों में चाय-कॉफी के अलावा भी कुछ ऐसी ड्रिंक्स हैं जो शरीर को गर्माहट देती हैं और इन्हें आप अपने घर पर ही तैयार कर सकते हैं।  

हर्बल टी होगी आपके लिए अच्छी  

हर्बल टी जो की शरीर के लिए काफी अच्छी होती है अच्छी सेहत के लिए आप सर्दी में हर्बल टी पी सकते हैं। हर्बल टी पीने से आपके शरीर को गर्माहट के साथ साथ ऊर्जा भी मिलेगी। हर्बल टी कई गुणों से भरपूर होती है की शरीर को अंदर से गर्म रखती है आप हर्बल टी के जगह ग्रीन टी, तुलसी टी और जिंजर टी भी पी सकते हैं।

ये भी पढ़े : Kitchen Hacks : अब इस आसान ट्रिक से सिर्फ 30 सेकंड में गूंथेगा आटा , रोटियां बनेंगी एकदम सॉफ्ट और फूली-फूली

Winter Drinks: कड़ाके की ठंड से बचने के लिए पिएं ये ड्रिंक्स, शरीर में बनी रहेगी गर्माहट - healthy drinks to keep you warm in winter

दालचीनी भी देगी गर्माहट

दालचीनी जो की कई लोग काम लेते ही है तो आपको बता दे की इसमें एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं ऐसे में अगर आप सर्दी में शरीर को अंदर में गर्म बनाए रखना चाहते हैं तो पानी में दालचीनी उबाल कर पीना आपको काफी फायदा देगा साथ ही सेहत भी अच्छी रखेगा।

हल्दी का दूध बनेगा वरदान 

कहते है चोट लग गयी तो हल्दी का दूध पी लो लेकिन इसके साथ यह हल्दी का दूध पीना सर्दियों में भी बेस्ट बताया जाता है। चूंकि हल्दी में एंटीऑक्सिडेंट, एंटीवायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं तो की शरीर को भीतर से गर्म बनाए रखने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़े : New Recipe For Winter : इस सर्दी अपने घर बनाएं ये मसाला मूंगफली , जिसे बच्चें से लेकर बड़े तक करेंगे पसंद

Healthy Winter Drinks: सर्दियों में पिएं ये 5 ड्रिंक्स, बॉडी रहेगी गर्म और सेहत एकदम दुरुस्त - Healthy Winter Drinks These Drinks to keep your body warm In winters and avoid cold fever

ले सकते है गर्म पानी में नींबू 

वैसे तो कई लोग गर्म पानी में नींबू डालकर पीते है क्युकी उन्हें वजन कम करना होता है लेकिन अगर आप सर्दी में गर्म पानी में नींबू पिएंगे तो इससे शरीर में गर्माहट बनी रहेगी। साथ ही इसे पीने से आपके शरीर की इम्युनिटी भी बढ़ेगी और रोजाना इसको पीने से आपका शरीर टॉक्सिन्स से फ्री हो जाएगा।

बादाम का दूध भी असरदार 

बादाम का दूध जो शरीर को कई फायदे देता है ऐसे में सर्दियों में बादाम का दूध फायदेमंद साबित होगा। जैसा की आपको पता है बादाम की तासीर गर्म होती है इसलिए यह आपकी बॉडी को गर्म रखता है। बादाम को पीसकर दूध डालिए और पी लीजिए इससे विटामिन और मिनिरल की कमी भी पूरी हो जाएगी।

ये भी पढ़े : Dry Cleaning : क्या आप जानते है ड्राई क्‍लीनिंग में कौनसा केमिकल होता है यूज , और घर पर इसका इस्‍तेमाल है सही ?

What are the best winter drinks to stay warm, herbal tea, turmeric milk, hot lemon water | Winter Drinks: कड़ाके की सर्दी में ये 5 ड्रिंक देंगी गजब की गर्माहट, ठंड में

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

New Recipe For Winter : इस सर्दी अपने घर बनाएं ये मसाला मूंगफली , जिसे बच्चें से लेकर बड़े तक करेंगे पसंद

Store Green Chilli : अगर हरी मिर्च जल्दी हो जाती है खराब , तो इन आसान ट्रिक्स से रखे महीने भर तक फ्रेश