in

Cleaning Tricks : इस ट्रिक्स से सिर्फ 2 मिनट में साफ़ करें लोहे के बर्तनों पर लगी जंग , होंगे शीशे की तरह साफ

Clean Iron Cookware : घर में लोहे के कुछ बर्तन मिलना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इनके साथ वक दिक्कत भी होती है, बता दे की लोहे के बर्तनों को हमेशा एक स्पेशल केयर की जरूरत होती है क्योंकि इनमें जंग लगने की समस्या बनी रहती है।

अगर आप भी रसोई में खाना पकाने के लिए लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपके लिए लोहे के बर्तनों को साफ करने और उनको जंग लगने से बचाने के तरीके लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आपके लोहे के बर्तन में सालों साल जंग से बचे रहते है।

ये भी पढ़े : Gardening Tips : अगर आपके गार्डन में भी है रेतीली मिट्टी तो लगाए ये 5 किस्म के पौधे , जिनकी होगी अच्छी उपज

How To Clean Iron Utensils| बर्तन से जंग हटाने के तरीके| Kale Bartan Saaf Karne Ka Tarika | how to remove rust from iron utensils with baking soda | HerZindagi

कुकवेयर को बना ले नॉन-स्टिक 

आप अपने कुकवेयर को सीजन भी कर सकते है इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं है और टाइम भी नहीं लगता। इसके लिए आप सबसे पहले एक बर्तन ले उसमें तेल डालें और फिर तेज आंच पर थोड़ी देर गैस पर रखकर छोड़े दें इससे बर्तन का बेस नॉन-स्टिक बन जाएगा।

कुकवेयर को नॉन-स्टिक बना लेने से खाना पकाते समय खाना चिपकने का कोई चांस नहीं है साथ ही इसको साफ करना भी आसान हो जाता है और लंबे वक्त तक बर्तन में जंग की समस्या भी नहीं होती।

यूज करें गर्म पानी और सॉफ्ट ब्रश

लोहे के बर्तन को हर बार इस्तेमाल करने के बाद गर्म पानी और एक सॉफ्ट ब्रश की मदद से साफ करें। इसकी सफाई के लिए साबुन या डिटर्जेंट का उपयोग न करें क्योकि ऐसा करने से इसकी सीजनिंग खत्म हो जाती है और जंग लगने का चांस बना रहता है।

ये भी पढ़े : S Alphabet Name Idea’s : यहां देखे बच्चों के लिए S अक्षर से शुरू होने वाले यूनिक और ट्रेंडी नामों की लिस्ट

भूलकर भी लोहे के बर्तन में न पकाएं ये चीजें, सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक - don t cook these things in iron utensils-mobile

ऐसे हटा ले जिद्दी दाग

अगर आपके लोहे के बर्तनों पर भी जिद्दी दाग लगे हुए हैं तो इसके लिए आप इन पर नमक छिड़कें इसके बाद एक गीले कपड़े की मदद से बर्तनों को साफ करें। अगर इसके लिए बेकिंग सोडा भी काम ले सकती है इसके लिए आप 2 चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें फिर इस पेस्ट को बर्तन पर अच्छी तरह से लगा कर कुछ देर तक छोड़ दें इसके बाद एक स्पंज की मदद से रगड़कर साफ कर लें।

स्टोर करते समय रखे सावधानी 

अगर आपके लोहे का कुकवेयर साफ हो गया है तो आप इस पर जंग लगने से रोकने के लिए पहले बर्तन को अच्छी तरह से सुखा लें। गीले लोहे के बर्तन में जंग बहुत जल्दी लगने की संभावना होती है ऐसे में आप आयरन के कुकवेयर को एक पेपर टॉवल या कपड़े के बीच में अच्छी तरह से कवर करके रखें और साथ ही इसको एक सूखी जगह पर रखें।

ये भी पढ़े : Sofa Cleaning : इन ट्रिक्स के साथ करें घर के सोफों की सफाई , हो जायेंगे एकदम चमकदार

भूलकर भी लोहे के बर्तन में न पकाएं ये चीजें, सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक - don t cook these things in iron utensils-mobile

 

Written by Ritu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sofa Cleaning : इन ट्रिक्स के साथ करें घर के सोफों की सफाई , हो जायेंगे एकदम चमकदार

Gardening Hacks : खिल उठेगा मुरझाया हुआ गुड़हल का पौधा , जाने ले ये सीक्रेट्स