Home Cleaning Hacks : हर मौसम में सबसे बड़ी परेशानी होती है चूहों, मच्छर और मक्खियों की समस्या। ऐसे में कभी कभी घर में इतनी तरह के कीड़े आ जाते हैं कि ये समझ नहीं आता कि उसका उपाय क्या किया जाए साथ ही साथ इस समस्या का हल निकालना भी जरूरी हो जाता है।
तो ऐसे आज हम आपको कुछ ऐसे ही हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी पेस्ट्स की समस्या को कम कर देंगे और गर्मियों में जिस तरह से मच्छर, मक्खी और चूहे बढ़ जाते हैं उन्हें दूर करेंगे।
ये भी पढ़े : Store Coriander : अगर हरा धनिया पड़ जाता है जल्द ही पीला , तो इन टिप्स से लंबे समय तक रखे उन्हें ताज़ा
ये हैक है मच्छर, मक्खी, चींटियां और कीड़े भगाने के लिए असरदार
यह हैक उड़ने वाले सभी कीड़ों पर असर करता है ऐसे में आपके घर से कीड़े और मच्छर आदि भाग जाएंगे। इसके लिए आपको एक मिट्टी का छोटा बर्तन , थोड़ा सा तेजपत्ता , नीम का तेल या फिर सरसों का तेल
कपूर लेना होगा। अब इसके बाद सबसे पहले कपूर को पीसकर तेल में मिला लें
जिसके लिए आप डिस्पोजेबल कप इस्तेमाल करें अब पिसे हुए कपूर में तेल मिलाएं अब तेज पत्ते को तोड़कर मिट्टी के बर्तन में डाल लें। इसके साथ कपूर और तेल का मिक्सचर मिलाएं। अब इसके बाद आग लगा दें और फिर आग बुझा दें ताकि ये मिक्सचर धीरे-धीरे सुलगता रहे और धुआं हो जाए। इसे किसी भी बंद कमरे में 5 मिनट के लिए रख दें। इस धुएं से मक्खी, मच्छर, कीड़े आदि भाग जाएंगे।
ये भी पढ़े : Store Green Chilli : अगर हरी मिर्च जल्दी हो जाती है खराब , तो इन आसान ट्रिक्स से रखे महीने भर तक फ्रेश
कॉकरोच, चूहे और चींटियों के लिए अपनाये ये तरीका
घर में अगर कॉकरोच, चूहे और चींटियों भी बहुत ज्यादा हो गयी है तो इसके लिए आप ये तरीका अपना सकते है जिससे जमीन पर चलने वाले कीड़े और चूहे सब भाग जायेंगे। इसके लिए आपको थोड़ा सा आटा , शक्कर , बोरिक एसिड और थोड़ा सा तेल चाइये होगा।
इसके लिए आप सबसे पहले इन सभी को मिक्स कर आटे को गूंथ लें आपको इसे ऐसे गूंथना है कि बोरिक एसिड की मात्रा ज्यादा रहे। अब इसकी छोटी-छोटी लोई बनाकर किचन सिंक के नीचे या फिर किसी और ऐसी जगह पर रख दें जहां से ज्यादा कीड़े आते हैं इससे कीड़े फिर कभी वापस नहीं आएंगे।
ये भी पढ़े : Vessels Cleaning Tips : गंदे-चिपचिपे नॉन स्टिक बर्तन को इस तरीके से करें साफ़ , आ जाएगी बिलकुल नई सी चमक
घर में बना सकते है कीड़ों के लिए स्प्रे
आप कीड़ो के लिए घर में ही एक स्प्रे भी बना सकते हैं जो सभी कीड़ों को भगाने के लिए मददगार साबित होगा। इसके लिए आपको पानी , सफेद सिरका , पिसा हुआ कपूर , थोड़ा सा डेटॉल और साथ ही नमक
और स्प्रे बॉटल की जरूरत होगी।
इस स्प्रे को बनाने के लिए सबसे पहले इन सभी चीज़ों को मिलाकर अच्छे से शेक करें और स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें। अब किसी कपड़े या कॉटन की बॉल में ये स्प्रे करें और जहां से भी कीड़े ज्यादा आते हैं वहां पर ये इस्तेमाल करें इसकी गंध से कीड़े और चूहे भागने लगेंगे।