क्या आपके मटर भी 1 साल तक रहते है हरे ? , इस 2 ट्रिक के साथ करें मटर स्टोर 1 साल तक
नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताउंगी 2 तरीके कैसे आप हरे मटर को लम्ब्बे समय तक स्टोर कर सकते हो । सर्दिओ में मटर बहुत मिलता है ये साल के 4 – 5 महीने ही मिलता बाकि समय हम इस तरह स्टोर किये मटर का इश्तेमाल कर सकते। चलिए जानते है की फ्रोजन मटर कैसे बनाए जाते हैं या फिर मटर को ज्यादा दिनों तक कैसे प्रिजर्व करके रखा जा सकता है –