Home Tips And Tricks : कई लोग अपने रूटीन में अंडे कहते है इससे हमारे शरीर को अनगिनत फायदे मिलते हैं लेकिन क्या आप जानते है की उसके छिलके से भी हमे कई फायदे मिलते है। इसलिए हमे अंडे के छिलके को कचरा समझकर उसे फेंक नहीं चाइये क्युकी आप लेकिन इनसे अपने घर का लुक पूरी तरह बदल सकते है।
गंदे बर्तनों को कर देंगे साफ़
खाना बनाते समय कई बार बर्तन बहुत ज़्यादा जल जाते हैं और उनके जिद्दी दाग-धब्बे निकलते ही नहीं तो ऐसे में एक बार आप अंडे के छिलकों का इस्तेमाल कर के देखें। इसके लिए अंडे के छिलकों को तोड़कर गंदे बर्तन में रख दें अब उसमे थोड़ा गर्म पानी और सोप मिला लें। अब कुछ देर में बर्तनों की गंदगी अपने आप हट जाएगी इसके बाद बर्तनों को साफ़ पानी से धो लें।
ये भी पढ़े : Gardening Tips : अपने गार्डन में लगाए ये पौधे जो कभी नहीं मुरझायेंगे , जिनसे हमेशा हरा-भरा रहेगा आपका गार्डन
फूलदान की होगी शानदार सफाई
आपके घर में भी अगर लंबे फूलदान है और उन्हें साफ़ करने में आपको मुश्किल आती है तो इसके लिए पानी में सिरके के साथ अंडे के छिलके को तोड़कर एक घोल तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को फूलदान या बोतल में डालकर अच्छी तरह हिलाएं अब देखंगे की उनेक तली में जमी सारी गंदगी अपने आप साफ हो जाएगी।
घर में नहीं रहेगा एक भी कीड़ा
अंडे के छिलकों से आप बरसात के मौसम में घर से आने वाले कीड़े-मकौड़े भी भगा सकते है इसके लिए आप अंडे के छिलकों का इस्तेमाल करें। अंडे के छिलकों को तोड़कर जहाँ से कीड़ें आते हैं वहां पर रख दने ऐसा करने से कीड़े भाग जाएंगे।
ये भी पढ़े : Home Decore : आज से ही आजमाएं ये टिप्स , जिनकी मदद से पॉट में एकदम ताजा रहेंगे फूल
पौधों के लिए करेगा खाद का काम
अंडे के छिलके में मौजूद कैल्शियम मिट्टी को उपजाऊ बना सकता है ऐसे में पौधों की मिट्टी में अंडे के छिलके डालने से मिट्टी को पोषक तत्व और कैल्शियम जैसे खनिज पदार्थ मिलते हैं। जो पौधों के लिए एक तरह से खाद का काम करते हैं।
चमका देगा आपकी स्किन और करेगा देखभाल
आप चाहे तो अपने स्किन को स्क्रब करने के लिए भी अंडे के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अंडे के छिलकों को शहद में ग्रैंड करें और अब स्क्रब की तरह चेहरे पर कुछ देर मलने के बाद धो लें ऐसा करने से डेड स्किन निकल जाते हैं और स्किन एक्सफोलिएट होता है।
ये भी पढ़े : Diwali Decoration Idea’s : इस दिवाली अपने घर की डेकोरेशन के लिए लगाएं ये फूल , महक उठेगा पूरा घर